लाॅकडाउन में फल और सब्जियां बेरोजगार कामगारों की बनीं संजीवनी By tanveer ahmad2020-04-29
सम्बंधित खबरें
- महिला के साथ छेड़छाड़ व मकान पर कब्जा करने के आरोपी की गिरफ्तारी
- पुलिस ने गुम हुआ मोबाइल फोन मालिक को लौटाया
- साइबर क्राइम सेल ने शिकायतकर्ता के फ्रॉड से निकाले गए 99,892 रुपये वापस कराए
- रेडक्रॉस सोसाइटी ने 1303 स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरित किए, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया शुभारंभ
- अलीगंज पुलिस ने दो व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में किया गिरफ्तार
29-04-2020-
लखनऊ। सामान्य दिनों में ठेले, गुमटी और खोमचों में चाय, पान व अन्य सामानों की बिक्री कर परिवार चलाने वाले लोग लाॅकडाउन में बेरोजगार हो गये हैं। इनमें से तमाम गरीब कामगारों ने आजीविका चलाने के लिए अब फलों और सब्जियों का सहारा लिया है। \r\n \r\nये लोग ठेले पर सेव, केला, अंगूर जैसे फल अथवा आलू, प्याज, टमाटर, खीरा, लौकी, कद्दू, पालक आदि सब्जियां रखकर सुबह-शाम शहरों की गलियों में फेरी लगाकर बेंच रहे हैं। वहीं कुछ लोग गांवों में जाकर परिवार चलाने के लिए खेतों में सब्जियां उगा रहे हैं।\r\n \r\nदरअसल, उत्तर प्रदेश में ऐसे लोगों की संख्या लाखों में है, जो बड़े नगरों से लेकर छोटे कस्बों के बाजारों और फुटपाथों पर ठेला व गुमटी लगाकर चाय, पान एवं अन्य सामानों को बेचते थे। लाॅकडाउन के कारण उनकी दुकानें बंद हो गईं, जिससे उनके सामने घोर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। इस समय दवा, किराना, फल और सब्जी जैसी आवश्यक वस्तुओं की ही दुकानें खोलने की अनुमति है। ऐसे में मुफलिसी के दिन गुजार रहे इन गरीब कामगारों ने फलों और सब्जियों का सहारा लिया है।\r\n \r\nप्रयागराज में कई वर्षों से चाय और पकौड़े की दुकान चलाकर परिवार का खर्चा चलाने वाले राम राज ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि बदली परिस्थिति में ज्यादा दिन तक खाली नहीं बैठ सकते थे। इसलिए ठेले पर सब्जी बेचना शुरु कर दिया है और जहां पर चाय की दुकान थी वहां बड़े बेटे रमेश ने फल की दुकान लगा दी है। उसने बताया कि परिवार बड़ा है। कमाई का कोई और जरिया नहीं है। ऐसे में ज्यादा दिन खाली नहीं बैठ सकते हैं। \r\n \r\nराम राज की तरह ही तमाम लोगों ने ठेले पर सब्जी अथवा फल लादकर शहर में रोज सुबह और शाम बेचना शुरु कर दिया है। वहीं कुछ कामगार लोगों ने लाॅकडाउन के दौरान गांवों का रुख कर लिया है। वहां वे खेतों में सब्जियां उगाकर गावों और पास के बाजारों में घूम-घूमकर बेंच रहे हैं। जिन लोगों के पास खेत नहीं हैं, आजीविका चलाने के लिए ऐसे लोगों ने बटाई का खेत लेकर उसी में सब्जी पैदा कर रहे हैं।\r\n \r\nऐसे ही एक कामगार लखनऊ जिले में कठवारा गांव के राम खेलावन गुप्ता हैं। बख्शी का तालाब के पास उनकी चाय और मिठाई की दुकान है। लॉकडाउन में दुकान बंद हो गई तो कमाई का कोई जरिया नहीं सूझा। गुप्ता ने बताया कि जो बचत थी उसी से घर का खर्च चल रहा है। आगे भी दुकान खुलने की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है। इसलिए गांव में बटाई पर खेत लेकर उसमें मूली, खरबूजा और तरोई आदि की खेती शुरु कर दी है। \r\n \r\nइसी तरह जौनपुर जिले में बादशाहपुर बाजार के पास चाय और समोसे की दुकान चलाने वाले रोहित बताते हैं कि वैवाहिक समारोहों में वह भोजन बनाने का भी काम करते हैं, लेकिन लाॅकडाउन में शादियां भी स्थगित हैं। ऐसे में परिवार का खर्च चलाने के लिए उन्होंने अपने खेत में खीरा, लौकी और करेला आदि की खेती कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रोज भोर में ही खेत से सब्जियां निकालते हैं और आस-पास के गांवों और बाजारों में बेंचकर परिवार का खर्च चला रहे हैं।
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article