1280 प्रवासियों को लेकर आयी श्रमिक स्पेशल ट्रेन, फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर की गयी थर्मल स्क्रीनिंग, दिया गया भोजन By (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)2020-05-18

12283

18-05-2020-
फतेहपुर । लुधियाना पंजाब से जिले के प्रवासी श्रमिकों को लेकर  सोमवार को स्पेशल ट्रेन फतेहपुर रेलवे स्टेशन पहुँची। प्रशासन ने प्रवासी श्रमिकों के उतरते ही सबसे पहले स्वास्थ्य परीक्षण किया उसके बाद उन्हें लंच पैकेट, मॉस्क आदि प्रदान कर विकासखंड वाईज पहले से लगी बसों में बैठाकर घरेलू एकांतवास के लिए रवाना किया। इस मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक पूरी व्यवस्था पर नजर बनाये रखी।\r\n \r\n \r\n जिलाधिकारी संजीव सिंह ने जनपद स्तरीय अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन आने के पहले मौके पर पहुँच कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया । लुधियाना से ट्रेन 1280 प्रवासी श्रमिको को लेकर जनपद फतेहपुर के प्लेटफॉर्म नम्बर एक पर आई। जनपद फतेहपुर व गैर जनपदों के प्रवासी श्रमिकों को ट्रेन की बोगियों से उतारकर हैंडवाश कराया गया ,उसके बाद सभी को लंच पैकेट, पानी की बोतल एवं मास्क उपलब्ध कराकर सूची के अनुसार विकास खंडवार असोथर, बहुआ, भिटौरा, हसवा, तेलियानी, ऐरायां, धाता, हथगाम, विजयीपुर, देवमयी, अमौली, खजुहा, मलवां के प्रवासी श्रमिको को एवं गैर जनपदों के अंतर्गत जनपद में गैर जनपद में गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच, कौशाम्बी, प्रयागराज, बरेली, लखनऊ, आज़मगढ़, जौनपुर, बाँदा, चित्रकूट, फैजाबाद, गोरखपुर, बस्ती, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर,इटावा, औरैया के श्रमिक आये। जिले परिवहन विभाग की बसों से उनके जनपद के लिए रवाना किया गया। \r\n \r\nजिलाधिकारी ने बताया कि आज स्पेशल ट्रेन लुधियाना पंजाब से 1280 प्रवासी श्रमिकों को लेकर फतेहपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 01 आयी। ट्रेन से एक-एक प्रवासी श्रर्मिक को उतारने के बाद हैंडवाश, थर्मल स्क्रीनिग के उपरांत मास्क, लंच पैकेट, पानी बोतल दिया गया। गैर जनपद में 40-गोण्डा, 20-बलरामपुर, 07-बहराइच, 31-कौशाम्बी, 27-प्रयागराज, 25-बरेली, लखनऊ, आज़मगढ़, जौनपुर, 05-बाँदा, 09-चित्रकूट, 07-फैजाबाद, 07-गोरखपुर, 13-बस्ती, 12-रायबरेली, 01-प्रतापगढ़, 03- सुल्तानपुर, 04-इटावा, 06-औरैया एवं जनपद फतेहपुर के 1063 श्रमिक ट्रेन से आये। जिनको उ0प्र0 परिवहन निगम की 50 बसों के माध्यम से गैर जनपद एवं जनपद फतेहपुर के ब्लाकों में प्रवासी श्रमिकों को भेजा गया। \r\n \r\n जिलाधिकारी ने बताया कि बसों के माध्यम से जनपद में चिन्हित एकान्तवास आश्रय स्थल पर सभी श्रमिकों को भेजा दिया गया है और अन्य जनपदों के श्रमिकों को बस के माध्यम से भेजा गया है। सारी बसों को सेनेटाइज युक्त बनाया गया एवं बस में ब्लॉक का नाम चस्पा कर श्रमिको को बिठाने की व्यवस्था की गयी। उन्होंने बताया कि उपजिलाधिकारी ने ट्रेन से श्रमिको के उतारने के पश्चात रात्रि के खाने के लंच पैकेट स्टेशन पर ही उपलब्ध करा दिया और ब्लॉक वार सूची के अनुसार श्रमिकों को बस में बैठाकर चिन्हित सेंटरों में भेजा गया। स्टेशन अधीक्षक ने सुबह ही प्लेटफार्म नंबर-1 को सेनेटाइज कराया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, उपजिलाधिकारी, अपर उपजिलाधिकारी,एआरएम रोडवेज, आरपीएफ, जीआरपी एवं भारी पुलिस बल उपस्थित रहे। 

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article