आईआईटी की मदद से ग्रामीण महिलाओं ने संभाली आर्थिक स्वावलंबन की कमान By tanveer ahmad2020-05-23

12299

23-05-2020-
कानपुर। कोरोना के संक्रमण से इन दिनों लोगों का रोजगार छिन रहा है और रोजी-रोटी के लिए परेशान हैं। ऐसे में कानपुर आईआइटी अपने गोद लिए गांवों की महिलाओं को आर्थिक स्वालंबन की पहल शुरु कर दी। आईआईटी की मदद से महिलाओं को रोजगार मिलने लगा और उनके चेहरों पर खुशी साफ दिख रही है। इस लॉकडाउन में मॉस्क बनाने का काम इन गांवों में बेहतर चल रहा है और महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं। इसके साथ ही दुग्ध का भी धंधा बेहतर चल रहा है।
कोरोना की महामारी में बहुत से गाँव वालों का काम छिन गया। कानपुर शहर के इर्द गिर्द के गाँव, से हजारों आदमी जो हर रोज़ शहर आकर काम करता था या कुछ पैदावार बेचकर घर चलाने का खर्चा लेकर लौटता था, आज घर पर ही पड़ा है। बहुत से जवान लड़के दूर दराज़ के शहरों से भी लौट रहे हैं। पता नहीं कब कारखाने फिर चलेंगे और बाज़ार रफ्तार पकड़ेगी, यह चिंता उनकी चेहरों पर साफ नज़र आती है। इसी बेबसी के माहौल में आईआईटी कानपुर की एक टीम ने बिठूर के उन गावों का भ्रमण किया जिन्हे उन्नत भारत अभियान के तहत आईआईटी कानपुर ने गोद ले रखा है। सिलाई करने वाली महिलाओं को मास्क बनाने का ऑफर दिया गया। आईआईटी के मास्क विशेष फिल्टर युक्त थे, और डिज़ाइन ऐसी थी कि नाक और मुह को एन 95 मास्क की तरह ढकती थी। इस मास्क को तैयार करने के लिए सिलाई में दक्ष महिलाओं की जरूरत थी। पाँच गाँव में अलग-अलग जगह सैंपल बनाने को दिये गए। अंत में इस काम के लिए चुना गया प्रिया को जो ईश्वरीगंज गाँव में सिलाई केंद्र भी चलाती है। उससे तरह-तरह के सैंपल तैयार कराये गए, और धीरे शीरे एक पर्फेक्ट मास्क बन कर तैयार हुआ। अब निश्चय किया गया कि यह मास्क आईआईटी कानपुर में बांटे जाएंगे। यह भी तय हुआ कि डिमांड होने पर प्रिया बाहर भी सप्लाई कर सकेगी, किन्तु लॉक डाउन में मैटेरियल लेना भी एक चुनौती थी। उस समय आईआईटी के साथ खड़े हुआ परिवर्तन के सदस्य। उन्होने अपने फैक्ट्री स्टॉक में रखे कपड़े और अन्य सामान उपलब्ध कराये और हौसला दिया प्रिया को मार्केट से जोड़ देने का।  
ट्रेनिंग देकर महिलाओं को बनाया गया दक्ष
यह स्पष्ट था कि बड़ी संख्या में मास्क बनाने के लिए बहुत सी महिलाएं चाहिए थी, और उनकी सही ट्रेनिंग भी करानी होगी। अब प्रश्न था सोशल डिस्टेन्सिंग रखते हुये ट्रेनिंग कैसे दी जाए। इसके लिए मदद करी आईआईटी कानपुर की ही राधा हरीश जी ने। उन्होंने स्टेप-बाइ-स्टेप गाइड तैयार करी, और उसे विडियो पर उतारा। उस विडियो उन्नत भारत अभियान टीम ने उन महिलाओं को दिखाकर ट्रेन किया जो सिलाई के लिए चुनी गई थी। धीरे धीरे एक दर्जन महिलाएं जुड़ गईं, और महिलाओं कि यह टीम उत्साहपूर्वक आगे बढ़ चली। आज यह मास्क अपनी बेहतर डिज़ाइन और सुंदर लुक के लिए पसंद किए जा रहे हैं। आईआईटी स्थित ई-स्पिन जो कि स्वासा ब्रांड के एन 95 मास्क बनती है, के संस्थापक संदीप पाटिल ने कहा ‘इस मास्क का पार्टीकुललेट फ़िल्टर एन 95 की क्षमता के काफी करीब है। इसके कारण यह मास्क बहुत अच्छी क़्वालिटी के हैं। 
निदेशक का कहना
आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने कहा मुझे खुशी है कि उन्नत भारत अभियान के प्रयास से हमारे गोद लिए गाँव में महिलाएं मास्क की कमी को पूरा करके अपना आर्थिक विकास कर रही हैं। साथ में एक सामाजिक सशक्तीकरण के भी प्रक्रिया कानपुर के इस गावों से शुरू हो गई  है। इस वक्त महिलयों के पास ऑर्डर लगे हुये है और वह हर रोज़ 500 मास्क बना रही है। बिठूर की इन ग्रामीण महिलाओं की मेहनत, और आईआईटी-परिवर्तन संस्था का सहयोग प्रधानमंत्री के ‘लोकल तो ग्लोबल’ को चारितार्थ कर रहा है।
रीता सिंह है सूत्रधार इस पूरे कार्यक्रम की सूत्रधार रीता सिंह ने कहा ‘बहुत जल्द ही हम लोग एक प्रॉडक्शन और ट्रेनिंग सेन्टर इस गाँव में खोलना चाहते है और उम्मीद है कि सरकार का ग्रामीण विकास विभाग भी इस काम में सहयोग करेगे’। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट में आईआईटी के प्रो. संदीप संगल, प्रो जे रामकुमार, प्रो. शिखर झा, ओंमप्रकाश, राधा हरीश और रेणु सिंह का, और परिवर्तन की रेणु शाह, रेणु गुप्ता और मंजु सराफ़ जी का योगदान रहा।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article