शर्तों के साथ मंगलवार से खुलेंगे कानपुर नगर के न्यायालय By tanveer ahmad2020-05-23

12300

23-05-2020-
कानपुर। लॉकडाउन में बंद चल रहे न्यायालय अब मंगलवार से खुल सकेंगे, लेकिन इसमें कई शर्तें लागू कर दी गयी हैं। यानी केवल और केवल वही अधिवक्ता कचहरी जाए जिनके कोई अर्जेंट काम जैसे जमानत या विचारधीन जमानत प्रार्थना पत्र  पर ऑनलाइन सुनवाई जरिये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हेतु तिथि व समय निर्धारित हो। बिना मास्क लगाए व सैनिटाइजर लिए न्यायालय परिसर में प्रवेश न करें। इसके अलावा किसी अधिवक्ता को न्यायालय परिसर में प्रवेश नहीं मिलेगा, कोई ट्रायल वर्क नहीं होगा, कोई गवाही नहीं होगी। सिविल का कोई दाखिला या अर्जेंट वर्क बिल्कुल नहीं होगा। कोई भी वादकारी कचहरी नहीं आएगा उनसे फोन पर सम्पर्क कर राय दें अर्जेंट काम के लिए मात्र, जिला जज स्वयं विशेष अपर जिला जज, सीएमएम और एसपीए व सीजेएम ही बैठेंगे। जमानत प्रार्थना पत्रों का दाखिला आनलाइन होगी, हाथ द्वारा दाखिल कतई नहीं होगा।  इसके साथ ही अपील की गयी कि अपनी और अपने वादकारी के हित में मा न्यायालय द्वारा प्रदत्त गाइड लाइन का आवश्यक रूप से पालन करें। 
लायर्स और बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने की बैठक
कानपुर कोर्ट के सेशन हाउस में बार एसोसिएशन कानपुर नगर लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष व मंत्री गण के साथ बैठक आयोजित की गई। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम जी श्रीवास्तव, महामंत्री कपिलदीप सचान, लायर्स के अध्यक्ष दिनेश सचान, दिनेश कुमार शुक्ला व महामंत्री वीर बहादुर सिंह शामिल हुए। बैठक के समय न्यायिक अधिकारियों में बी के सिंह, अपर जिला जज कोर्ट प्रभारी अधिकारी बाल कृष्ण ,अपर जिला जज अधिकारी अहमद, अपर जिला जज अधिकारी कोर्ट संख्या 17 आशीष कंबोज आदि जज बैठक में में शामिल हुए। पदाधिकारी अधिकारी ने मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठक में शामिल हुए।
सफाई के साथ सेनिटाइजर होने पर खुलेगी कचहरी
बार के अध्यक्ष श्याम जी ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय ने दिनांक 25 मई 2020 से प्रत्येक जोन के सिविल कोर्ट को खोलने का आदेश दिया। वह कंटोनमेंट जोन में नहीं लेकिन सिविल कोर्ट कानपुर नगर दिनांक 22 मई 2020 को स्थानीय अवकाश होने के कारण नहीं खोला जा सका। इसी कारण दिनांक 23 मई 2020 को माह का चतुर्थ शनिवार होने के कारण सिविल कोर्ट नहीं खोला जा सका। दिनांक 24 मई 2020 को रविवार तथा 25 मई 2020 को माननीय उच्च न्यायालय के कैलेंडर के अनुसार ईद का अवकाश है यदि ईद का त्यौहार रविवार दिनांक 24 मई 2020 को मनाया जाता है तो उस दशा में कचहरी परिसर को पूरा सैनिटाइजर व सफाई कराने के पश्चात इसे सीमित उद्देश्य के लिए सीमित न्यायिक अधिकारियों के साथ दिनांक 25 मई 2020 से अथवा 26 मई को खोला जा सकता है। बताया गया कि कचहरी के खुलने की दशा में जब तक कानपुर जिला रेड जोन में है केवल निम्नलिखित न्यायिक अधिकारी प्रत्येक कार्य दिवस में मेरे द्वारा निर्धारित टाइम स्लॉट में बैठे व केवल कुछ आवश्यक कार्य करेंगे जिनका विवरण माननीय उच्च न्यायालय के पत्र में लिखा है ।
कोर्ट गाउन न पहनने की होगी छूट
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सिविल कोर्ट कैंपस में केवल वही अधिवक्ता प्रवेश करेंगे जिनका आवश्यक मामला उस दिन की सूची में सूचीबद्ध है। अन्य कोई अधिवक्ता व अधिकारी या पैरोकार का सिविल कोर्ट में नहीं आएगा जो अधिवक्ता गण परिसर में आएगा उन्हें कोर्ट गाऊँन न पहनने की छूट होगी वह हल्के रंग की पैंट व सफेद शर्ट में आएंगे वह बैंड पहनेंगे इसी प्रकार महिला अधिवक्ता सलवार सूट अथवा साड़ी में आएंगी वह बैंड पहनेंगी अधिवक्ता गण बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा निर्धारित सी ओ पी कार्ड के साथ आएंगे।
बहस के बाद बाहर होंगे अधिवक्ता
इसके साथ ही अधिवक्तागण वर्चुअल कोर्ट रूम नंबर 29 जो कि दूसरे तल पर कमरा नंबर 29 में बनाई गई है। एक-एक करके अपने मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बहस करेंगे। वर्चुअल कोर्ट रूम के लोक अभियोजक भी होंगे अपने मामले की बहस करने के पश्चात अधिवक्तागण तुरंत कचहरी परिसर से बाहर चले जाएंगे। अधिवक्तागण मास्क लगा कर स्वयं के सैनिटाइज़र के साथ आएंगे व् सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखेंगे।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article