उप्र में अब तक 1,321 ट्रेनों से 18.15 लाख प्रवासी श्रमिकों को लाने का इंतजाम By tanveer ahmad2020-05-24

12310

24-05-2020-
लखनऊ। कोरोना संकट में देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे उत्तर प्रदेश के प्रवासी कामगारों का ट्रेनों से वापसी का सिलसिला जारी है। देश में सबसे अधिक प्रवासी कामगार उत्तर प्रदेश में आये हैं, जो कि एक रिकार्ड है।

अब तक 1,113 ट्रेनों से पहुंचे 14.88 लाख प्रवासी
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार को बताया कि प्रदेश में अब तक 1,321 ट्रेन के माध्यम से लगभग 18.15 लाख से अधिक कामगार एवं श्रमिक को लाये जाने की व्यवस्था की गई है, इनमें से अब तक 1,113 ट्रेन से 14.88 लाख लोगों को प्रदेश में लाया जा चुका है। 
चौबीस घंटे में 103 ट्रेनों का और होगा आगमन
उन्होंने बताया कि अगले 24 घंटे में 103 ट्रेन और प्रदेश में आ जायेगी। सभी जनपदों के जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित जनपदों में ट्रेन से आ रहे कामगारों, श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उनको उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है। 
गोरखपुर में अब तक 173 ट्रेन से पहुंचे 2.14 लाख कामगार
उन्होंने बताया कि गोरखपुर में अब तक 173 ट्रेन से 2,14,425 कामगार एवं श्रमिक आये हैं। लखनऊ में 77 ट्रेन के माध्यम से 98,401 लोग आए हैं। वाराणसी में 73, आगरा में 10, कानपुर में 16, जौनपुर में 80, बरेली में 11, बलिया में 51, प्रयागराज में 49, रायबरेली में 17, प्रतापगढ़ में 54, अमेठी में 13, मऊ में 34, अयोध्या में 31, गोण्डा में 58, उन्नाव में 27, बस्ती में 53 ट्रेन और आजमगढ़ में 29 ट्रेन आ चुकी हैं। 
इसी तरह कन्नौज में 03, गाजीपुर में 20, बांदा में 16, सुल्तानपुर में 22, बाराबंकी में 12, सोनभद्र में 02, अम्बेडकरनगर में 20, हरदोई में 15, सीतापुर में 08, फतेहपुर में 08, फर्रुखाबाद में 01, कासगंज में 08, चंदौली में 12, मानिकपुर (चित्रकूट) में 01, एटा में 01, जालौन में 02, रामपुर में 01, शाहजहांपुर में 01, अलीगढ़ में 06, मिर्जापुर में 06, देवरिया में 61, सहारनपुर में 02, चित्रकूट में 02, बलरामपुर में 14, झांसी में 04 और पीलीभीत में 01 ट्रेन आ चुकी हैं। इसके साथ ही कौशांबी, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, इटावा, कुशीनगर, हमीरपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी में भी ट्रेन आ रही हैं। 
गुजरात से 421 ट्रेन से पहुंचे 6.03 लाख श्रमिक
उन्होंने बताया कि प्रदेश में गुजरात से 421 ट्रेन से 6,03,338 लोग, महाराष्ट्र से 235 ट्रेन से 3,09,128 लोग, पंजाब से 186 ट्रेन से 2,12,949 कामगारों को लेकर प्रदेश में आ चुकी हैं। इसके साथ ही तेलंगाना से 18, कर्नाटक से 38, केरल से 09, आन्ध्र प्रदेश से 04, तमिलनाडु से 16, मध्य प्रदेश से 02, राजस्थान से 31, गोवा से 10, दिल्ली से 68, छत्तीसगढ़ से 01, पश्चिम बंगाल से 01, उड़ीसा से 01 ट्रेन, असम से 01 ट्रेन, त्रिपुरा से 01 ट्रेन, हरियाणा से 01 ट्रेन तथा उत्तर प्रदेश से 59 ट्रेन के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कामगारों को पहुंचाया गया है।
बसों से 2.43 कामगारों को लाया गया वापस
उन्होंने बताया कि हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्यों से परिवहन विभाग की बसों के माध्यम से कुल 2,43,918 कामगार को प्रदेश में वापस लाया गया है। इस प्रकार विभिन्न माध्यमों से लगभग 23 लाख से अधिक कामगार अब तक प्रदेश में आ चुके हैं। 
कहीं भी नहीं करें पैदल यात्रा 
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कहीं भी, किसी भी जनपद में कोई पैदल यात्रा न करे। कामगार स्वयं तथा अपने परिवार को जोखिम में डालकर पैदल अथवा अवैध व असुरक्षित वाहन से घर के लिए यात्रा न करें। सरकार समस्त श्रमिकों के लिए सुरक्षित यात्रा हेतु पर्याप्त निःशुल्क बस एवं ट्रेन की व्यवस्था कर रही है।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article