सहालग : अस्सी प्रतिशत लोगों ने टाल दी शादियां, गांव से शहर तक रोजगार पर पड़ा असर By tanveer ahmad2020-05-30
सम्बंधित खबरें
- महिला के साथ छेड़छाड़ व मकान पर कब्जा करने के आरोपी की गिरफ्तारी
- पुलिस ने गुम हुआ मोबाइल फोन मालिक को लौटाया
- साइबर क्राइम सेल ने शिकायतकर्ता के फ्रॉड से निकाले गए 99,892 रुपये वापस कराए
- रेडक्रॉस सोसाइटी ने 1303 स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरित किए, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया शुभारंभ
- अलीगंज पुलिस ने दो व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में किया गिरफ्तार
30-05-2020-
लखनऊ। गोरखपुर के डाक्टर अतुल शाही के लड़की की शादी जून माह में होनी थी। इस महामारी के दौर में शादी टाल दी गयी। यह एक बानगी मात्र है, इस तरह से अस्सी प्रतिशत से अधिक शादियां टाल दी गयीं, जो हुईं भी, उसमें खर्च न के बराबर, इसका परिणाम रहा कि अनुमानत: यूपी में गेस्ट हाउस, टेंट, कैटरर्स, बैंड बाजा, पुरोहित आदि इससे जुड़े ढ़ाई लाख से अधिक लोगों की रोजी रोटी छिन गयी।
14 अप्रैल के बाद शुरू हुआ सहालग 31 मई से शुक्र अस्त होने के कारण 28 मई से शादी कार्य बंद हो जायेगा। पुराेहितों के अनुसार शुक अस्त होने से तीन दिन पूर्व और तीन दिन बाद तक शादी वगैरह शुभ काम नहीं होते हैं। इस कारण यह 28 से बंद होकर आठ जून तक बंद रहेगा। इसके बाद तीस जून तक विवाह का मुहुर्त है लेकिन आगे भी कोई संभावना नहीं बन रही कि लाक डाउन हटेगा और धूम से शादी हो सकेगी।
गांवों में बैंडबाजा वालों ने शुरू कर दी मजदूरी, शहर में ज्यादा परेशानी
गाजीपुर जिले के एक गांव खैराबारी में ही आठ से अधिक बैंड बाजा पार्टियां थीं लेकिन पूरा का पूरा कार्य बंद पड़ा है। बैंड मास्टर खलील का कहना है कि सिर्फ अप्रैल, मई और जून में ही तीस बुकिंग थी लेकिन अब सब कैंसिल हो गयी। अब तो सभी कलाकार गेहूं कटाई आदि के काम में जुटे हुए हैं। सरकार का मनरेगा भी सहारा बना हुआ है। किसी तरह साल गुजर जाय, बस यही कामना है।
लखीमपुर के बैंड बाजा संचालक रामपति का कहना है कि इससे 70 हजार से अधिक लोगों के पास कोई काम नहीं रह गया है। एक बैंड बाजा से औसतन 30 लोगों को काम मिलता है। वहीं सुल्तानपुर शहर के रमापति का कहना है कि यहां तो अब यह भी समझ में नहीं आ रहा है कि आगे करें क्या।
कैंटरर्स से जुड़े लोग लगा रहे सब्जी की फेरी
कैटरर्स व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार के अनुसार लखनऊ में ही 2100 से अधिक टेंट कारोबारी दो माह से बेकार बैठे हैं। वर्तमान में इससे जुड़े लगभग 62,000 कामगार बेरोजगार हो गए हैं। जो कल तक कारीगर थे, वे आज सब्जी बेच रहे हैं। फेरी लगाकर रोजी-रोटी का जुगाड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सहालग में कम से कम घरातियों व बरातियों की संख्या 20 से बढ़ाकर दो सौ कर दी जाती है तो सब ठीक हो जाएगा। अभी तो जो शादियां भी हो रही हैं। उसमें वर-वधु पक्ष के रिश्तेदार ही शामिल नहीं हो पा रहे हैं। कैटरर्स व्यापारी राम बदन बताते हैं कि शादी समारोहों में 20 लोगों के ही शामिल होने की शर्त से कैटरिंग से जुड़े लगभग सवा लाख लोगों पर असर पड़ा है। इनमें मालिक, कारीगर, मजदूर सब शामिल हैं। मुदित के अनुसार 500 बरातियों के खाने की एक बुकिंग पर कम से कम 50 लोगों को रोजगार मिलता था, जो अब बंद है।
मैरिज लान के मालिक कहां से दें कर्मियों का वेतन
एक गेस्ट हाउस से जुड़े शिव कुमार के अनुसार सिर्फ लखनऊ में 2500 से अधिक गेस्ट हाउस, मैरिज लॉन हैं। इनसे हजारों परिवारों की रोटी चलती है। एक गेस्ट हाउस में एक मैनेजर, 2 गार्ड, दो स्वीपर, एक केयरटेकर और एक इलेक्ट्रिशियन तो रहता ही रहता है। इस समय कोई वैवाहिक कार्यक्रम नहीं होने से सबसे बड़ा संकट कर्मचारियों को वेतन देने का है। आखिर हम उन्हें वेतन कहां से देंगे।
सबसे ज्यादा परेशानी पुरोहित की, उसे सरकारी सहायता भी नहीं
उधर शादी में पुरोहित का काम करने वाले मुनेन्द्र उपाध्याय का कहना है कि गांवों की एक शादी का मतलब होता है। 10 पुरोहित सहित कम से कम 20 शिष्य (सामान वगैरह ढोने वाले नौकर) और यह सब कुछ बेकार चला गया। अधिकांश लोगों ने तो शादियां ही कुछ दिन के लिए टाल दिया। जिनकी हो भी रही है, उनके यहां कुल 20 की संख्या की लिमिट ने सबकों बेरोजगार कर दिया है। दूसरे लोग तो अन्य धंधा भी कर सकते हैं, आखिर पुराेहित कहां जाएंगे। अपनी शान के कारण दूसरी जगह मांग भी नहीं सकते। सरकार का जोर सिर्फ मजदूरों पर है। वे तो मनरेगा की मजदूरी भी कर लेंगे लेकिन पुरोहितों के पास तो अकाल जैसी स्थिति हो गयी है।
अनुमति लेना भी है कठिन काम
शादी समारोह के आयोजन की अनुमति के लिए कलेक्ट्रेट तक की दौड़ ने भी लोगों को परेशान किया है। इस कोरोना काल में सर्वाधिक परेशानी अस्पताल या उच्च अधिकारियों के यहां जाने में है और एक शादी के लिए पांच बार चक्कर लगाने पर ही अनुमति मिल पाती है। वह भी कई प्रतिबंधों के साथ। इस कारण अधिकांश लोगों ने शादियाें की तिथि टाल दी।
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article