कोरोना संकट से उबरने को उप्र सरकार कोई नया टैक्स नहीं लगाएगी By tanveer ahmad2020-05-31

12365

31-05-2020-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यहां कहा कि राज्य सरकार कोरोना संकट से उबरने के लिए कोई नया टैक्स नहीं लगाने जा रही है। लाॅकडाउन में दूसरे राज्यों से वापस आ रहे कामगारों और श्रमिकों को उन्होंने प्रदेश की ताकत बताया। 
राजधानी में ऑनलाइन पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि केंद्र सरकार के पैकेज और राज्य सरकार के निजी स्रोतों के माध्यम से प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों को प्रारम्भ कर दिया गया है। इसके माध्यम से प्रदेश के कामगारों को भारी संख्या में रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के सामने कोई आर्थिक संकट नहीं है। रेवेन्यू कलेक्शन भी पिछले माह की तुलना में अब अच्छा हो रहा है। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज का सबसे ज्यादा लाभ उप्र को मिला है। ऐसे में लॉकडाउन के कारण हुए वित्तीय नुकसान की भरपाई के लिये राज्य सरकार कोई नया टैक्स नहीं लगाएगी, बल्कि सरकार का जोर जनता को रियायत देने पर रहेगा।  
योगी ने कहा कि केंद्र सरकार से जो पैकेज मिला है, उससे हम अपनी योजनाओं को सफलतापूर्वक आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की अधिकतर योजनाएं और प्रोजेक्ट्स प्रारम्भ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान भी प्रदेश की चीनी मिलें और ईंट भट्ठे संचालित होते रहे। अब एमएसएमई और बड़े उद्योग भी खुलने लगे हैं। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मंत्र ‘जान भी और जहान भी’ के अनुसार हम कोरोना की चेन को तोड़कर आर्थिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं। एक दूसरे सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना संकट के कारण दुनिया भर के उद्योगों में उथल-पुथल मची है। ऐसे में अगर कोई कंपनी उप्र में निवेश के लिए आना चाहती है तो उसके लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए मंत्रियों और अधिकारियों की टीम भी गठित कर दी गई है। साथ ही अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया की डेस्क भी स्थापित हो चुकी है। 
प्रवासी कामगारों और श्रमिकों को बताया प्रदेश की ताकतप्रदेश में दूसरे राज्यों से भारी संख्या में आ रहे कामगार मजदूरों और श्रमिकों की चुनौती के बारे में पूछने पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि लोग मानते थे कि इनके कारण राज्य में अव्यवस्था फैलेगी, लेकिन इन्हें हम प्रदेश की ताकत मानते हैं। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में करीब 30 लाख प्रवासी मजदूर आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि इनकी हम स्किल मैपिंग करा रहे हैं। उनकी कुशलता के अनुसार उन्हें काम मिलेगा। सरकार हर हाथ को काम देगी। हम हर परिवार को रोजगार देंगे।  विपक्ष पर हमला भी बोलापत्रकार वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर हमला भी किया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना संक्रमण को लेकर आंकड़े की कोई बाजीगरी नहीं की है। यह विपक्ष का मिथ्यारोप है। उन्होंने कहा, ‘ईश्वर न करें किसी विपक्ष के नेता को कोविड अस्पताल जाना पड़े, लेकिन अगर वे वहां जाते तो उन्हें स्वयं सबकुछ देखते।’ 
मुख्यमंत्री ने यह तंज भी कसा कि जो लोग ट्वीटर पर तरह-तरह की टिप्पणी करते रहते हैं, उन्होंने इस संकट काल में एक फूटी कौड़ी भी खर्च नहीं किया। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए योगी ने कहा कि जिन लोगों ने राजस्थान के कोटा से बच्चों को वापस लाने के लिए हमसे तेल और किराया का पैसा वसूला, उन लोगों ने श्रमिकों के लिए फर्जी बसों की सूची भेज दी। उनके इस फर्जीवाड़े से हजारों श्रमिकों और मजदूरों की जान को खतरा था। योगी ने कहा कि इन लोगों ने यह एक अक्षम्य अपराध किया है।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article