कोरोना के विरुद्ध लड़ने के साथ विकास कार्यों को दे रहे अंजाम-केशव मौर्य By tanveer ahmad2020-06-02

12381

02-06-2020-लखनऊ। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कहा कि भारत वसुधैव कुटुम्बकम की भावना के साथ कोरोना संक्रमण के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने कहा हम पूरी मुस्तैदी के साथ ये लड़ाई लड़ भी रहे हैं और अपनी अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुये विकास कार्यों को भी मुक्कमल अंजाम देने में लगे हुये हैं, ताकि कुशल-अकुशल कामगारों की प्रतिभा और हुनर का उपयोग करते हुये हम उन्हे अधिक से अधिक उनकी अपेक्षाओं के अनुसार काम दे सकें और उन्हे आत्मनिर्भर व स्वावलम्बी बना सकें। 
केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को अपने आवास 7-कालिदास मार्ग से वेबिनार के जरिये मेरठ के पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना के साथ-साथ लोगों को काम दिलाना भी एक चुनौती है और हम इस चुनौती का सामना करने में सक्षम हैं और इस दिशा में भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बहुत ही कारगर व क्रांतिकारी कदम उठाये गये हैं। 
उपमुख्यमंत्री मौर्य ने कहा कि पत्रकार भी कोरोना योद्धा हैं और हम उनका सम्मान कोरोना योद्धा की तरह ही करते हैं। कोरोना के खिलाफ जंग में पत्रकारों का बहुत बड़ा सराहनीय योगदान है। पत्रकारों ने अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वाहन करते हुये इस जंग में न केवल सरकार की मदद की है बल्कि वास्तविक तथ्यों को समाज के सामने रखकर एक सही दिशा देने का काम कर रहे हैं। 
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुये उनके तमाम सवालों के जवाब दिये, तमाम शंकाओं व आशंकाओं का निराकरण किया और उनके महत्वपूर्ण सुझाव भी लिये तथा सुझावों पर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया।
भारत सरकार की दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर उपमुख्यमंत्री मौर्य ने विभिन्न उपलब्धियों का जिक्र किया और कहा यह कार्यकाल बड़े और कड़े फैसलों के लिये हमेशा याद किया जायेगा। 
पत्रकारों से वर्चुअल संवाद में उन्होंने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद-370 व 35 ए हटाकर डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के एक विधान, एक निशान व एक प्रधान के सपने को साकार किया है। सरकार ने जनहित व लोकहित के फैसलों को अमलीजामा पहनाया है।
उन्होंने कहा हमें अपने नेतृत्व, चिकित्सकों व कोरोना योद्धाओं पर गर्व है, जो पूरी मेहनत व ईमानदारी के साथ इस लड़ाई को लड़ रहे हैं। आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में सरकार चल पड़ी है। भारत सरकार द्वारा दिये गये 20 लाख करोड़ के पैकेज से सभी सेक्टरों में काम कर रहे लोगों को लाभ मिलेगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बनेगा। 
उन्होंने कहा कि हम कोरोना के विरुद्ध लड़ाई भी लड़ेंगे, विकास भी करेंगे, लोगों को रोजगार भी देंगे, आतंकवाद भी खत्म करेंगे और देश की रक्षा भी करेंगे। कोरोना संक्रमण के चलते उन्होंने मेरठ व पश्चिमी उप्र की विभिन्न गतिविधियों के बारे में मीडिया के लोगों से फीडबैक भी लिया और कहा कि जो भी समस्याएं होंगी, उनका पूरी तत्परता के साथ हर हाल में समाधान किया जायेगा।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article