कोरोना वायरस की चाल ने अब पकड़ी रफ्तार, मरीजों का आंकड़ा 14 पार By एजेंसी2020-06-08

12433

08-06-2020-हमीरपुr। बुन्देलखंड के हमीरपुर जनपद में कोरोना वायरस की चाल ने रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार को एक और ब्लाक कोरोना वायरस की महामारी के निशाने पर आ गया है। ताजे के मामले के साथ संक्रमितों की संख्या अब 14 पार कर गयी है। कोरोना वायरस के लगातार मरीज बढऩे से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी सकते में आ गये है। 
बुन्देलखंड के जालौन, झांसी, महोबा, चित्रकूट और बांदा के बाद अब हमीरपुर जिले में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे है। शुरूआत में एक महीने तक तो स्वास्थ्य विभाग की टीमें कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये बड़े स्तर पर कदम उठाये जिससे यह जनपद काफी दिनों तक कोरोना से सुरक्षित रहा लेकिन 9 मई को जनपद के मुस्करा ब्लाक क्षेत्र के चिल्ली गांव में कोरोना वायरस का पहला मरीज मिलने के बाद अब धीरे-धीरे इस महामारी ने जनपद के कई ब्लाकों में पैठ बना ली है।
प्रवासियों के महाराष्ट्र, सूरत और अन्य प्रांतों से पलायन कर लौटते ही यहां जिले में कोरोना के मामले बढऩे लगे। ए.सीएम.ओ डा.रामऔतार ने बताया कि सुमेरपुर ब्लाक क्षेत्र के सिमनौड़ी गांव में कोरोना वायरस के पांच मरीज मिले थे जिनमें कुछ तो कोरोना को मात देकर घर लौट गये है। 
जनपद के मौदहा ब्लाक के कई इलाकों में भी महिला समेत दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये, वहीं राठ ब्लाक क्षेत्र में एक, गोहांड ब्लाक क्षेत्र में चार तथा सरीला ब्लाक में भी एक कोरोना पाजिटिव मरीज पाया गया है। एक गांव में पति और पत्नी भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिली, जिसे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्वारंटाइन पर रखा है। राहत देने वाली बात है कि अभी तक कोरोना वायरस महामारी से कोई जनहानि नहीं हुई है। 
महाराष्ट्र समेत कई प्रांतों से आये प्रवासियों से कोरोना का संक्रमण बढ़ास्वास्थ्य विभाग के ही अधिकारी मानते है कि बुन्देलखंड क्षेत्र में कोरोना के संक्रमण से हमीरपुर मुक्त था लेकिन महाराष्ट्र. सूरत, दिल्ली और अन्य राज्यों से पलायन कर लौटे प्रवासियों के कारण अब ये संक्रमण धीरे-धीरे जोर पकड़ रहा है। ए.सीएमओ एवं कोरोना वायरस के कन्ट्रोल रूम के नोडल अधिकारी डा.एमके बल्लभ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें संदिग्ध लोगों की निगरानी करने के साथ ही सैम्पल लेने का अभियान तेज कर दिया है। पाजटिव मरीजों को क्वारंटाइन पर रखा गया है।  उन्होंने बताया कि जिस हिसाब से सैम्पल लिये जा रहे है उससे तो संक्रमण के कुछ मामले जरूर बढ़ेंगे। 

जन सामान्य में भी कोरोना की जांच को लिये जायेंगे सैम्पलस्वास्थ्य विभाग के ए.सीएमओ डा.एमके बल्लभ ने सोमवार को दोपहर बताया कि कोरोना की जांच के लिये पूल सैम्पलिंग करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि शासन से निर्देश भी आये है कि जन सामान्य में भी कोविड-19 की जांच के लिये सैम्पल लिये जाये। इसके लिये जनपद में अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी जनपद में कोरोना वायरस के खतरनाक मामले सामने नहीं आये है। जो लोग संक्रमित पाये भी गये है उनमें 48 घंटे के अंदर रिकवरी भी देखी गयी है। बताया कि जनपद के पांच ब्लाकों में मौजूदा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 14 पार कर गयी है। 
2671 संदिग्ध लोगों के लिये गये सैम्पलए.सीएमओ ने बताया कि कोरोना वारयस को लेकर पिछले महीने से बाहर से आने वाले प्रवासियों की जांच करायी जा रही है। महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, सूरत, अहमदाबाद व अन्य राज्यों से आये 28618 प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग से स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है जबकि 2671 लोगों की कोरोना वारयस जांच के लिये सैम्पल लेकर कानपुर भेजे गये है। उनमें 1800 सैम्पलों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है वहीं अभी सैकड़ों सैम्पलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज संक्रमण के कई मामले आने के बाद कोरोना की जांच को सैम्पल लिये जा रहे है।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article