उप्र में कोरोना के 4,948 सक्रिय मामले, अब तक 8,268 मरीज इलाज से हुये ठीक By tanveer ahmad2020-06-14

12477

14-06-2020-लखनऊ। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 75 जनपदों में 4,948 हो गई है। वहीं अब तक 8,268 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में संक्रमण के 499 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा अब तक प्रदेश में इस वायरस से कुल 399 मौतें हुई हैं।
अब तक 4.56 लाख कोरोना नमूनों की हुई जांचप्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि शनिवार को रिकार्ड 15,762 कोरोना नमूनों की जांच की गई। इससे पहले शुक्रवार को 14,236, गुरुवार को 15,607, बुधवार को 15,079, मंगलवार को 13,264 और सोमवार को 12,666 सैम्पल की जांच की गई थी। इसके साथ ही अब तक प्रदेश में 4,56,213 सैंपल विभिन्न प्रयोगशालाओं में टेस्ट किए गए हैं। इस समय प्रदेश में कोरोना से रिकवरी की दर 60.72 प्रतिशत है। 
1,233 पूल के जरिए विभिन्न नमूनों की हुई जांचउन्होंने बताया कि शनिवार को 1,233 पूल के जरिए कुल विभिन्न नमूनों की जांच की गई। इनमें 1,134 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई। इनमें 154 पूल पॉजिटिव आये। वहीं 99 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई। इनमें 09 पूल की रिपोर्ट पॉजिटिव आये। इससे पहले शुक्रवार को 1,241 पूल के जरिए कुल विभिन्न नमूनों की जांच की गई। इनमें 1,125 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई। वहीं 116 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई।
गुरुवार को 1,238 पूल के जरिए कुल 6,640 नमूनों की जांच की गई। इनमें 1,148 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई। वहीं 90 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई। बुधवार को 1,332 पूल के जरिए विभिन्न नमूनों की जांच की गई। इनमें 1,248 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई, जिसमें 164 पूल पॉजिटिव आये। वहीं 84 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई, जिसमें 07 पूल पॉजिटिव आये।
मंगलवार को 1,170 पूल के जरिए विभिन्न नमूनों की जांच की गई। इनमें 1,082 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई, जिसमें 124 पूल पॉजिटिव आये। वहीं 88 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई, जिसमें 11 पूल पॉजिटिव आये। सोमवार को 1,054 पूल के जरिए विभिन्न नमूनों की जांच की गई। इनमें 965 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई। वहीं 89 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई।
आरोग्य सेतु एप को लेकर 79,582 लोगों को कन्ट्रोल रूम से फोनउन्होंने बताया कि प्रदेश में \'आरोग्य सेतु\' एप डाउनलोड करने वालों के जो अलर्ट मिल रहे हैं, उन्हें सम्बन्धित जनपदों को भेजा जा रहा है। वहीं कन्ट्रोल रूम के जरिए जो लोग संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये हैं, उन्हें फोन करके इसकी जानकारी दे रहे हैं। अभी तक 79,582 लोगों को फोन किया जा चुका है। इन्हें उचित सलाह दी गई।
16,23,087 प्रवासी कामगारों के घरों में पहुंची आशा कार्यकत्रियांप्रमुख सचिव, स्वास्थ्य ने बताया कि अब तक आशा कार्यकत्रियों द्वारा 16,23,087 प्रवासी कामगारों के घरों में जाकर उनका सर्वेश्रण किया जा चुका है। इनमें से जिन लोगों में कोई न कोई लक्षण नजर आया, उनकी कोरोना जांच के लिए नमूने भेजे गये हैं।
4.66 करोड़ लोगों के बीच पहुंची स्वास्थ्य टीमेंउन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच पहुंचकर सर्वेश्रण कर रही हैं। अभी तक 5,519 हॉटस्पॉट और 11,974 नॉन हॉटस्पॉट क्षेत्रों को मिलाकर कुल 17,493 क्षेत्रों में 1,20,661 टीमों ने 91,48,721 घरों के 4,66,10,850 लोगों का सर्वेक्षण किया है।
बहुमंजिला इमारत अब संक्रमण मिलने पर 14 दिन के लिए होगी सीलभारत सरकार द्वारा कल कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए विस्तृत गाइडलाइन जारी की गई है। इसको प्रदेश के सभी चिकित्सकों के साथ साझा कर लिया गया है, जिससे उन्हें इलाज में सहायता प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने बताया कि पहले बहुमंजिला इमारत में कोई केस आने पर उस इमारत को 21 दिन के लिए सील किया जाता था। लेकिन, अब इसमें संशोधन किया गया है। अब अगर किसी बहुमंजिला इमारत में कोई केस आएगा तो उस बिल्डिंग को केवल 14 दिन के लिए सील किया जाएगा।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article