अब आर्थिक पहिया घुमाने पर पीएम मोदी का जोर, यातायात को सुगम बनाने की भी सलाह By एजेंसी2020-06-16

12497

16-06-2020-दिल्ली। कुछ राज्यों में कोरोना की तेज रफ्तार से देश को सतर्क करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब राज्यों को आर्थिक गतिविधि को धार देने के लिए उत्साहित किया है। एक दर्जन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद में पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि पूरी सतर्कता और मापदंड के साथ यह कोशिश होनी चाहिए कि आर्थिक गतिविधियों के विशेष क्षेत्रों में चौबीसों घंटे काम हो। यातायात सुगम हो और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए सभी एकजुट होकर उसी तरह काम करें जैसे कोरोना महामारी के खिलाफ जंग लड़ी। कोरोना काल में मंगलवार को मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की छठी डिजिटल बैठक थी। शुरूआती संबोधन में ही प्रधानमंत्री के रुख पूरी तरह सकारात्मक और उत्साहव‌र्द्धक थे। यह दो दिनों की बैठक है और मंगलवार को पंजाब, गोवा, पांडिचेरी, केरल, उत्तर पूर्व के 11 राज्य शामिल थे। ये वे राज्य हैं जहां कोरोना का असर थोड़ा कम होने लगा है। बुधवार को उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, गुजरात जैसे वे राज्य शामिल होंगे जहां कोरोना की गति अभी थमी नहीं है। जाहिर है कि बुधवार को प्रधानमंत्री संभवत: कोरोना की रोकथाम पर ज्यादा बोलें। लेकिन मंगलवार को उन्होंने आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने जोर दिया। उन्होंने कहा- \'अब ग्रीन शूट्स दिखने लगे हैं। पावर कंजप्शन बढ़ने लगा है। फर्टिलाइजर की बिक्री बीते साल मई के मुकाबले दो गुनी हुई है। खरीफ की बुआई 12 फीसद ज्यादा हुई, ट् व्हीलर भी प्री कोविड काल के मुकाबले 70 फीसद तक पहुंच गया है। डजिटल पेमेंट भी लाकडाउन से पहले की स्थिति पहुंच चुका है, मई में टोल में बढ़ोत्तरी उत्साहित कर रहा है। जून मे एक्सपोर्ट फिर से पिछले साल के मुकाबले खड़ा हो गया है। यह हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।\'\r\nपूरा देश कोरोना के खिलाफ लड़ा: पीएम मोदी\r\nप्रधानमंत्री ने राज्यों से अपेक्षा की कि जिस तरह पूरा देश एकजुट होकर पूरा देश कोरोना के खिलाफ लड़ा है उसी तरह उद्योगों को बढ़ावा देने में जुटेगा। पिछले दिनों में कई राज्यों में यातायात पर पाबंदी दिखी। प्रधानमंत्री ने उन्हें याद दिलाया कि जहां जरूरी नही हो वहां रोक नहीं होनी चाहिए। ध्यान रहे कि कुछ दिन पहले ही गृह मंत्रालय की ओर से भी राज्यों को याद दिलाया गया था कि नौ बजे रात के बाद का कफ्र्यू बेवजह घूमने वालों के लिए है। सामान लेकर जा रहे ट्रकों के लिए नहीं। सप्लाई चेन को बेवजह नहीं तोड़ें। जाहिर तौर पर पीएम मोदी ने इन आंकड़ों के जरिए विपक्षी सवालों का भी जवाब दिया वहीं लाकडाउन और अनलाक पर भी अपनी राय रख दी। प्रधानमंत्री ने इसका उल्लेख किए बगैर कहा- \'किसी भी संकट से निपटने के लिए टाइमिंग का महत्व होता है। सही समय पर लिए गए फैसले के कारण कोरोना संकट से निपटने में मदद मिली है। जब विश्व में कोरोना पर चर्चा भी नहीं शुरू हुई थी तह हमने फैसले लेने शुरू कर दिए थे।\' भविष्य में जब कभी इसका अध्ययन होगा तो यह याद किया जाएगा किस तरह संघवाद ने एक साथ मिलकर काम किया।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article