यूपी में कोरोना वायरस से सर्वाधिक 591 संक्रमित मिले, 30 की मौत By (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)2020-06-17

12508

17-06-2020-लखनऊ।  उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 16159 नमूने जांचे गए तो सबसे ज्यादा 591 मरीज भी सामने आए। वहीं 15568 लोगों के नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आई। यानी इनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया। अब कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 15181 पहुंच गया है। वहीं इस खतरनाक वायरस ने एक दिन में सर्वाधिक 30 लोगों की जान भी ली। अब तक 465 रोगी दम तोड़ चुके हैं। उत्तर प्रदेश में बुधवार को 335 रोगी और स्वस्थ हुए। अभी तक 9235 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। यानी 61 फीसद रोगी ठीक हुए हैं। अब एक्टिव केस बढ़कर 5477 हो गए हैं। इससे पहले 12 जून को ही 536 रोगी मिले थे। फिलहाल जांच में तेजी आने के कारण अब ज्यादा संख्या में रोगी सामने आ रहे हैं। राज्य सरकार ने जून की समाप्ति तक 20 हजार नमूनों की जांच प्रतिदिन करने का लक्ष्य रखा है। जिस गति से जांच हो रही है, उससे उम्मीद जताई जा रही है कि यह लक्ष्य समयपूर्व हासिल कर लिया जाएगा।\r\nमेरठ में 15 समेत 30 ने तोड़ा दम : बीते 24 घंटे में जिन 30 लोगों की मौत हुई उनमें मेरठ के 15, गाजियाबाद में चार, आगरा के तीन और नोएडा, वाराणसी, रामपुर, हापुड़, बहराइच, गोंडा, भदोही व मैनपुरी का एक-एक व्यक्ति शामिल है। उधर जिन 591 नए मरीज मिले हैं उनमें आगरा में 18, मेरठ में 44, नोएडा में 51, लखनऊ में 73, कानपुर में 13, गाजियाबाद में 37, फिरोजाबाद में 16, मुरादाबाद में 17, वाराणसी में नौ, रामपुर में 13, जौनपुर में एक, बस्ती में 20, बाराबंकी में आठ, अलीगढ़ में 17, हापुड़ में दो, बुलंदशहर में 17, सिद्धार्थनगर में तीन, अयोध्या में छह, गाजीपुर में 19, बिजनौर में पांच, प्रयागराज में दो, संभल में 11, बहराइच में तीन, संतकबीर नगर में एक, प्रतापगढ़ में एक, मथुरा में दो, सुल्तानपुर में एक, गोरखपुर में 21, मुजफ्फरनगर में पांच, देवरिया में दो, रायबरेली में एक, लखीमपुर खीरी में दो, गोंडा में एक, इटावा में आठ, हरदोई में सात, महाराजगंज में 14, फतेहपुर में तीन, कौशांबी में सात, कन्नौज में आठ, पीलीभीत में चार, बलिया में एक, जालौन में तीन, बदायूं में तीन, झांसी में तीन, मैनपुरी में 15, फर्रुखाबाद में दो, उन्नाव में पांच, बागपत में 12, औरैय्या में 10, एटा में चार, बांदा में तीन, चंदौली में 12, कानपुर देहात में एक, शाहजहांपुर में एक, कुशीनगर में 12, महोबा में 10 और हमीरपुर में एक रोगी पाया गया है। अभी तक पूरे प्रदेश में कुल 482596 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की जा चुकी है।\r\nआइसोलेशन वार्ड में 221 रोगी और हुए भर्ती : बीते 24 घंटे में 221 और मरीज कोविड-19 अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किए गए। अभी तक 5482 मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किए जा चुके हैं। उधर कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए 167 लोगों को क्वारंटाइन वार्ड में भर्ती किया गया। अभी तक 7707 लोगों को फैसेलिटी क्वारंटाइन में भर्ती किया जा चुका है।\r\nलखनऊ में दो और की मौत : केजीएमयू में भर्ती कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग समेत दो लोगों की बुधवार सुबह मौत हो गई है। साहबगंज निवासी 60 वर्षीय व्‍यक्‍त‍ि कोरोना की चपेट में आ गए थे। वायरस की पुष्टि होने पर 13 जून को केजीएमयू में भर्ती किया गया। हालत बि‍गड़ने पर उन्हें वेंटि‍लेटर पर शि‍फ्ट कि‍या गया। संस्थान के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबि‍क बुजुर्ग डायबि‍टीज से पीड़ि‍त थे। वहीं उनमें फेफड़े की आइएलडी बीमारी भी थी। लि‍हाजा, कमजोर फेफड़ों पर वायरस हावी हो गया है। ऐसे में काफी प्रयास के बावजूद बुजुर्ग को बचाया नहीं जा सका। वहींं गोंडा के साहबगंज न‍िवासी बुजुर्ग की भी मौत हो गई। ऐसे में लखनऊ में अब तक मरने वालों की कुल संख्‍या दस हो गई है।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article