दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चैयरमैन डॉ ज़फरुल इस्लाम ने लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड सलीम बेग को दे कर संम्मानित किया By tanveer ahmad2020-06-17
सम्बंधित खबरें
- महिला के साथ छेड़छाड़ व मकान पर कब्जा करने के आरोपी की गिरफ्तारी
- पुलिस ने गुम हुआ मोबाइल फोन मालिक को लौटाया
- साइबर क्राइम सेल ने शिकायतकर्ता के फ्रॉड से निकाले गए 99,892 रुपये वापस कराए
- रेडक्रॉस सोसाइटी ने 1303 स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरित किए, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया शुभारंभ
- अलीगंज पुलिस ने दो व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में किया गिरफ्तार
17-06-2020-दिल्ली। जनपद मुरादाबाद के एक छोटे से कस्बे मे जन्मे और यहीं से अपनी ज़िन्दगी की शुरुआत करने वाले सलीम बेग को देश की राजधानी दिल्ली के अल्पसंख्यक आयोग ने लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड देने की गुज़िशता दिनों घोषणा की थी आज सलीम बेग को वह अवार्ड दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चैयरमेन डॉo ज़फरुल इस्लाम ने सौंप दिया हैँ lसनद रहे, गुजिश्ता पिछले बीस सालो में सलीम बेग ने अल्पसंख्यक, दलित समुदाय व अन्य वंचित समाज के उत्थान, उनके विकास, उनके अधिकारों की रक्षा, छेत्रीय विकास एवं पर्यावरण संरक्षण विशेष रूप से मुसलमानों के मुद्दों पर सपोर्ट और ईमानदारी से शिद्दत के साथ उनके लिये कार्य करने के वास्ते उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया है, माइनॉरिटी कमीशन के चेयरमैन ज़फरुल इस्लाम ने सलीम बेग के उत्कृष्ट कार्यों का ज़िक्र करते हुये कहा हमें फ़ख़र होता है जब हम कभी ना थकने वाले जा निसार बहादुर लोगों से मिलते है जिंहोने समाज के लिये अच्छे काम किये हो उन्होंने कहा हमें सलीम बेग जैसे लोगो पर नाज़ है सलीम बेग ने अल्पसंख्यक समुदाय को अपने कारनामो से हमेशा सपोर्ट किया है चाहे आर टी आई का क्षेत्र ही क्यूँ ना हो l हालाँकि यह पहला मौक़ा नहीं है जब saleem बेग को किसी अवार्ड से नवाज़ा गया हो, श्री बेग को इससे पहले भी कई दर्जन अवार्ड मिल चुके है lआज श्री बेग वर्ष -2014 मे काठमांडू मे हुये सारक सम्मलेन मे भारतीय मुसलमानो के साथ भेदभाव मुद्दे पर भी श्री बेग मुजफ्फरनगर साम्प्रदायिक दंगों के मामलों को पुरज़ोर तरीक़े से उठा चुके हैँ और साथ देशों के एक्टिविस्ट का झुकाव अपनी कार्यशैली से खींच चुके हैँ बेग की काम करने के तरीक़े से प्रभावित होकर कई बड़े मीडिया हॉउस ने बेग को वन मैंन आर्मी व स्वतंत्रता का संवाहक कहकर भी सम्बोधित किया हैँ आइये जानते है सलीम बेग के बारे में सादगी, मुस्कुराहट दृढ़ संकल्प, अपनी बात को शिद्दत के साथ पुरज़ोर तरीक़े से रखने वाले सलीम बेग सच्चाई और बहादुरी की मिसाल हैं l समाज सुधारक मुरादाबाद जनपद सलीम बेग ने अपनी एक ख़ास पहचान बनाई और लोगों के दिलों पर छाप छोड़ी l ऐसा है हमारे हर दिल अजीज सलीम बेग का संशिप्त जीवन परिचय.....!!! मुरादाबाद जनपद के भोजपुर कस्बे में जन्मे, गालियों में पल बड़े हुए समाज सुधारक ईमानदारी, कर्मठ, निडरता और अपना लौहा मनवाने वाले बहादुर इनसान का नाम हैँ सलीम बेग जिनका हमेशा पुलिस और प्रशासन से छत्तीस का आँकाडा रहा, अपनी इस आदत की वजह से सलीम बेग अनेक बार भूमिगत भी रहे उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भी रहना पढ़ा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और ना कभी शासन प्रशासन के आगे झुके यही वजह हैँ कि सलीम बेग की तेज़ी से बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुये स्थानीय नेता भी परेशान थे उनकी रातों नींद उड़गयी थी l प्रथम बार वर्ष- 2000 में भोजपुर में एक पुलिस अधिकारी द्वारा कुरान के अपमान के मामले को लेकर दोषियों तत्कालीन थाना अध्यक्ष को कड़ी कानूनी सजा दिलाने का अहद किया, और अपने इस सफर की शुरुआत की यहीं से श्री बेग आगे बढ़ते चले गए इसी के दौरान अलग अलग क़िस्म के लोगों से मुलाक़ात हुई, इसी सफऱ के दौरान अपने क्षेत्र की अन्य समस्याओ की समझ बनी उनके समाधान के लिये सलीम बेग ने विभिन्न पटल से क्षेत्रीय समस्याओ को शिद्दत के साथ उठाया, ज़िला प्रशासन-शासन को पत्राचार, धरना प्रदर्शन, समय समय पर ज्ञापन, ज़िला मुख्यालय से लेकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व दिल्ली के जंतरमंतर पर अपने सैकड़ों जानिसार साथियों के साथ अनिश्चित कालीन भूक हड़ताले की कई बार साथियों सहित संकट मे पढ़े, लेकिन कभी मायूस नहीं हुये, इसी तरह इलाके की तरक्की और दबे कुचले लोगो और अल्पसंख्यक समुदाय की सेवा में अपने साथियों के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर आगे बढ़ते रहे बेग की कोशिशों से क्षेत्र के अनेक विकास कार्य भी परवान चढ़े जिससे क्षेत्रीय लोगों को राहत पहुंची और समूचे क्षेत्र का विकास हुआ lजिन्होंने गांधी जी के आदर्शों को आगे बढ़ाकर कई बार समाज के कामो, और क्षेत्रिय विकास के लिये सामाजिक सत्यग्रह, धरने-प्रदर्शन, के अतिरिक्त एक दर्जन से अधिक इलाहाबाद हाई कोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिकाओं के जरिये व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग मे अपनी बुलंद आवाज़ सामाजिक कार्यों की मांगों को लेकर उठाई जिससे भोजपुर वासियों को पीपलसाना रेलवे स्टेशन पर यात्री शेड की सुविधाएं उपलब्ध हुई, भोजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा प्राप्त हुआ और स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर सेवा मिलने लगी साथ ही भोजपुर में राजकीय महाविद्यालय की स्थापना भी सलीम बेग के संघर्षों से ही मिल पाई और क्षेत्र के छात्रों को डिग्री हासिल करने के लिये जिला मुख्यालय जाने से राहत मिली जिससे इलाक़े की छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के अवसरों में बढ़ोतरी हुई। मुरादाबाद, काशीपुर - रामनगर प्राइवेट बस यूनियन के मकड़ जाल को तोड़कर उन्हें धूल चटाई और सुचारु ढंग से सुलभ और सुरक्षित बस सेवा संचालन को मजबूर किये उस समय बस ऑपरेटर नॉन स्टॉप सुपरफ़ास्ट बसें चलाते थे जिससे यात्रियों को भारी कथनायों का सामना करना पढता था l 2002 में देश भर में शुरू हुए सूचना के अधिकार कानून की मांग के आंदोलन में देश के प्रतिष्ठ समाजसेवियों के साथ कन्धे से कंधा मिलाकर आंदोलन में शामिल हुए और वर्ष 2005 में तत्कालीन मनमोहन सिंह की सरकार ने आंदोलन करियो की बात को मानकर सूचना का अधिकार कानून संसद में पास कर देश को आजादी के बाद पारदर्शिता का सबसे मजबूत कानून आर टी आई दे दिया मुरादाबाद के ग्रामीण अंचल में वर्षों तक ग्रामीणों की सेवा की, गांव में पर्यवारण और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया आज भी उनके किये कार्यो को देखकर ग्रामीण जन चर्चा करते है सलीम बेग ने सूचना का अधिकार कानून के जरिये कई महत्वपूर्ण घोटालों और अनियमताओ का भंडाफोड़ भी किया जिसकी वजह से जीवन मे भ्रस्टाचारियो की बजह से मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा और अपना आबाई शहर छोड़ना पड़ा। बेग के आर टी आई मे तेज़ी दिखाने परपुलिस ने क्षेत्रीय भ्रष्ट नेताओं का सहारा लिया और बेग के खिलाफ़ फ़र्ज़ी FIR दर्ज कर उनपर अपना शिकंजा कसना तेज़ कर दिया परिडाम सुरुप, तीन साल लगातार श्री बेग पुलिस की ज़्यादती की वजह से भूमिगत रहे घर परिवार सब छीन भिन्न हो गया उस समय बच्चों की पढ़ाई लिखाई सब छुट्ट गई बेग का वॉरंनट होने की वजह वर्ष 2008 मे आये दिन पुलिस का छापा बेग के घर पुलिस ने डालना शुरू कर दिया बच्चों मे खौफ पैदा हो गया, पत्नी और चार बच्चों ने वर्ष 2008 मे भोजपुर को ना चाहते हुये मजबूरन अलविदा कहा बेग के साथी और दोस्त पुलिस से खुद को बचाने मे लगे रहे पुलिस ने आना फानन मे स्थानीय 2008 मे विवश होकर भोजपुर को अलविदा कहते हुये अपने रामपुर जा बसें इन्हे ईमानदारी क़ीमत ज़िला छोड़ कर चुकानी पड़ी l दरअसल वर्ष - 2007 मे मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस कार्यालय से एक सूचना का अधिकार आवेदन के सिलसिले मे सलीम बेग के आवेदन पर तत्कालीन अपर पुलिस अधीक्षक पर पचीस हज़ार रूपये जुर्माना और तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के वेतन से छ हज़ार रूपये का मुआवजा बेग को दिये जाने का आदेश सूचना आयोग उत्तर प्रदेश ने सुनाया था उसके बाद से मुरादाबाद पुलिस ने सलीम बेग के विरुद्ध अपने मुक़बीरो की मदद से ठोक मे सलीम मुक़दमे दर्ज किये थे l सूचना का अधिकार क़ानून आने के बाद से बेग ने दर्जनों आला अफसरों पर जुर्माना लगवाया और देश मे एक बड़ा नाम बने l आज सलीम बेग आर टी आई और मुस्लिम मामलों के जानकार के रूप मे बड़ा नाम हैँ बेग ने जनपद मुरादाबाद का नाम देश दुनिया मे रोशन किया हैँ आजकल वह आर टी आई ट्रेनर के रूप मे जाने जाते हैँ, माह फ़रवरी 2020 नार्थ ईस्ट मे हुये दिल्ली जनसंहार 2020 मे सलीम बेग एक राष्ट्रीय स्तर की बड़ी भूमिका निभा रहे हैँ lदिल्ली माइनॉरिटी कमीशन ने उक्त दंगों की जाँच के वास्ते एकदस सदस्यी फैक्ट फाइंडीग कमेंटी का गठन नौ फरवरी 2020 को किया हैँ जिसमे सलीम बेग इस कमेंटी सदस्य के रूप मे काम कर रहे हैँ l देश प्रदेश में मुरादाबाद के सलीम बेग ने आर टी आई के क्षेत्र में ख़ूब नाम कमाया और मुरादाबाद जनपद का नाम रौशन किया व चर्चा में रहे l *मानव विकास सेवा समिति का गठन करा उत्तर प्रदेश की करोड़ो ग्रामीण जनता के शैक्षिक, सवास्थ्य और सामाजिक सुधार के ऐतिहासिक कार्य भी इनके खाते में आता है इन्हें आंदोलनों में अहिंसात्मक तरीको से बात रखने व *अपनी मांग मनवाने में महारत हासिल* है आज भी आंदोलनकर्ता इनसे समपर्क कर आंदोलन के तरीकों को इनसे सीखता है
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article