बारिश बनी कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से प्रदेश में 20 लोगों की मौत, 13-14 लोग झुलसे By (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)2020-06-25

12559

25-06-2020-लखनऊ ।कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर में प्रकृति भी लोगों पर कहर बनकर टूट पड़ी। मानसून की बारिश में प्रदेश में आज 20 लोगों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। इनमें 13 लोग गोरखपुर-बस्ती मंडल के हैं, जबकि चार लोग प्रयागराज के यमुनापार के हैं। इनके साथ ही 13-14 लोग बिजली की चपेट में आने से झुलसे भी हैं।   बारिश के दौरान बिजली की चपेट में आने से गोरखपुर-बस्ती मंडल में 13 लोगों की मौत हो गई और नौ लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। यह सभी लोग अपने खेतों में काम कर रहे थे। इसमें सर्वाधिक नौ लोगों की मौत देवरिया जनपद में हुई है। सिद्धार्थनगर जिले में तीन और कुशीनगर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बिजली गिरने से बुरी तरह से झुलसे सभी नौ लोग देवरिया जिले के हैं। इन सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देवरिया जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुरुवार को बारिश के बीच बिजली गिरने से सात वर्ष की बालिका और किसान समेत नौ लोगों की मौत हो गई तथा नौ लोग झुलस गए। इसमें से अधिकांश लोग अपने खेतों में काम करने के लिए गए थे। बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम बढय़ा हरदो निवासी राणा प्रताप यादव के पुत्र 15 वर्षीय अमन यादव गांव के पूरब खेत में काम कर रहा था, इस बीच बिजली गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ काम कर रही बहन गीता सुरक्षित बच गई। इसी थाना क्षेत्र के ग्राम धौला पंडित निवासी 65 वर्षीय सूरत राजभर गांव के पूरब भैंस लेकर गए थे। बिजली गिरने से उनकी भी मौत हो गई। खुदिया पाठक गांव निवासी 55 वर्षीय पंचदेव गोड़ की खेत में काम करते समय बिजली गिरने से मौत हो गई। मईल थाना क्षेत्र के अडि़ला गांव गांव निवासी  श्रीराम की पुत्री 17 वर्षीय गुंजा तथा रमाकांत की बेटी 20 वर्षीय सोनी की खेत में काम करते समय बिजली गिरने से मौत हो गई। अन्य लोग बाल-बाल बच गए। भलुअनी थाना क्षेत्र के ग्राम हाटा में 45 वर्षीय सहारा सिंह की बिजली गिरने से मौत हो गई और सुरेंद्र सिंह झुलस गए। उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इसी थाना क्षेत्र के अमृतकुंडा गांव में बिजली गिरने से 60 वर्षीय सुदर्शन की मौत हो गई। भटनी थाना क्षेत्र के ग्राम खोरीबारी रामपुर निवासी जयंत की बेटी सात वर्षीय कुमारी सिद्धि दरवाजे पर छाता लेकर जा रही थी, बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। खामपार थाना क्षेत्र के सिरसिया बाबू गांव निवासी 32 वर्षीय संजय यादव की खेत में काम करते समय बिजली गिरने से मौत हो गई। दूसरी तरफ मदनपुर थाना क्षेत्र के बलराम चक गांव में में रामायण, भलुअनी क्षेत्र के मानू बरवा गांव निवासी रामसरीखा, खुखुंदू थाना क्षेत्र के सेल्हापुर गांव निवासी कमलेश यादव, रुद्रपुर के ग्राम जंगल इमिलिहां निवासी रमेश यादव की पत्नी आरती यादव , तरकुलवा के नरायनपुर निवासी महेश राजभर, सलेमपुर कोतवाली के परान छपरा निवासी घूरा गोंड की पुत्री नीतू कुमारी और जिगनी गांव निवासी किरन कुशवाहा बिजली गिरने से झुलस गए हैं। इन सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article