यूपी में संक्रमितों की संख्या 77,698 पहुंची, अब 29,997 एक्टिव केस By (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)2020-07-29

12761

29-07-2020-
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच की रफ्तार बढ़ रही है, तो संक्रमितों की संख्या में भी तेजी आई है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान राज्य में 3,570 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या अब 77,698 पहुंच गई, जबकि 45,807 रोगी ठीक भी हो चुके हैं। ठीक होने वालों का औसत 60 फीसद है। प्रदेश में अब एक्टिव केस 29,997 हो गए हैं, जबकि कुल 21 लाख 20 हजार 843 लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है। उत्तर प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 87,754 नमूनों की जांच की गई तो 3,570 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यानी जांचे गए नमूनों में से लगभग चार फीसद में ही कोरोना संक्रमण पाया गया। यह अब तक एक दिन में मिले कोरोना रोगियों की तीसरी सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले सोमवार को 3,578 कोरोना मरीज मिले थे और 1,06,962 लोगों की कोरोना जांच की गई थी। इसी प्रकार मंगलवार को 91,830 नमूनों की जांच की गई तो 3,490 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं, बुधवार को कुल 33 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, जिन्हें मिलाकर कोरोना संक्रमण से दम तोड़ने वालों का आंकड़ा 1,530 पर पहुंच गया है। \r\nरामपुर में 77 कोरोना पॉजीटिव : रामपुर जिले में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। 77 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इनमें पुलिसकर्मी, शिक्षक और बैंक कर्मचारी भी शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार शर्मा के मुताबिक टेस्ट में 47 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें जिला अस्पताल का एक कर्मचारी है, जबकि अस्पताल की ही डॉक्टर कालोनी में दो बच्चे संक्रमित मिले हैं। दोनों भाई-बहन हैं। इनकी उम्र आठ वर्ष और 13 वर्ष है। जैन इंटर कॉलेज के तीन शिक्षकों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। गंज कोतवाली के दारोगा और दो सिपाहियों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद कोतवाली को बंद कर दिया है। जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 896 पहुंच गई है। इनमें 604 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि 16 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 276 सक्रिय मरीज हैं।\r\nकैबिनेट मंत्री के परिवार के लोग कोरोना पॉजिटिव : यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के परिवार में कोरोना संक्रमण पहुंच गया है। कानपुर स्थित उनके निवास स्थान में परिवार के छह सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। परिवार के सभी सदस्यों क्वारंटाइन किया गया है। \r\nजुलाई में 13 लाख नमूनों की हुई जांच तो मिले 51230 रोगी : यूपी में जुलाई में कोरोना वायरस की जांच में दोगुनी से लेकर चार गुना तक वृद्धि की गई। मार्च से जून तक 7,27,793 नमूनों की जांच हुई थी, जबकि जुलाई के सिर्फ 28 दिनों में 13,05,296 नमूनों की जांच की गई। इस तरह अब तक कुल 20,33,089 नमूने जांचे जा चुके हैं। कोरोना संक्रमण की जांच बढ़ने से 51,230 नए रोगी सामने आए। यानी 13 लाख नमूनों की जांच हुई तो इसमें से केवल चार फीसद की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 30 जून तक प्रदेश में कुल 23,070 रोगी थे, जो अब बढ़कर 74,128 हो गए हैं।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article