उत्तर प्रदेश से उठी गुलाम नबी आजाद को कांग्रेस से बाहर करने की मांग By (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)2020-08-28

12878

28-08-2020-लखनऊ । कांग्रेस के गढ़ रहे उत्तर प्रदेश से पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को बाहर करने की मांग उठी है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस से विधान परिषद सदस्य रहे नसीब पठान ने गुलाम नबी आजाद को मौकापरस्त बताते हुए उनको तत्काल ही कांग्रेस से बाहर करने की मांग की है। उत्तर प्रदेश में लम्बे समय से कांग्रेस से जुड़े नसीब पठान ने वीडियो संदेश जारी कर गुलाम नबी आजाद को पार्टी से बाहर करने की मांग की है। पठान ने कहा कि गुलाम नबी आजाद कहते हैं कि वह 1977 से कांग्रेस की सेवा कर रहे हैं, मैं उनको बताना चाहता हूं कि मैं तो 1972 में एनएसयूआइ का संस्थापक सदस्य था। मैंने कभी की पार्टी आलाकमान को आंख दिखाने का प्रयास नहीं किया। कांग्रेस एक बेहद ही अनुशासित पार्टी है, इसमें तो जरा सा भी अनुशासनहीनता नहीं होना चाहिए। नसीब पठान ने कहा कि गुलाम नबी आजाद को पार्टी ने जरूरत से अधिक तरजीह दी है। इनको हर जगह पर मनोनीत और निर्विरोध निर्वाचित कराया गया। यह जमीन से जुड़कर संघर्ष करने वालों में नहीं हैं। इनको तो विधानसभा चुनाव में भी पहली बार सिर्फ 320 वोट मिले थे। ऐसे लोग किसी भी पार्टी को आगे बढ़ाने की जगह सिर्फ अपना पद पाने को बेकरार रहते हैं। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद में नेता रहे नसीब पठान ने कहा कि गुलाम नबी आजाद को पार्टी से निकाला जाए। उन्होंने कहा कि जब पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मामला खत्म कर दिया था तो फिर आजाद ने मीडिया को इंटरव्यू क्यों दिया। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि गुलाम को आजाद कर देना चाहिए। मैं अपनी परिधि से बाहर आकर एक बात कहना चाहता हूं और हाईकमान से अनुरोध करता हूं। ऐसे लोगों की जरूरत नहीं है जो कि पार्टी में तो बात नहीं करते हैं, लेकिन पार्टी के बाहर जाकर पार्टी की बात करते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई जरूरी है। गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने एक बार फिर कांग्रेस को कड़ा संदेश दिया और अपने रुख पर कायम हैं। सोनिया गांधी को लिखे गए असहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने के कारण पार्टी में अलग-थलग होने के चार दिन बाद उन्होंने पार्टी नेतृत्व को एक और संदेश दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जो अधिकारी या राज्य इकाई के अध्यक्ष,जिला अध्यक्ष हमारे प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं उन्हेंं मालूम है कि चुनाव होने पर वे कहीं नहीं होंगे। राज्यसभा सदस्य आजाद ने कहा कि जो कोई भी वास्तव में कांग्रेस का हित चाहता है, वह पत्र का स्वागत करेगा। 

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article