क्या मंत्री चेक करेंगे रिकार्ड, बकाया जमा न होने पर भड़के ऊर्जा मंत्री By (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)2020-11-04

13067

04-11-2020-लखनऊ,। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा उस समय ज्यादा नाराज हो गए, जब वह बंगला बाजार स्थित उपकेंद्र का दौरा करने निकले थे। सारे फीडर चेक करने के बाद अभियंताओं से कहा कि बंगला बाजार को नो ट्रिपिंग जोन बिजली घर बनाया जाए। उन्होंने रिकार्ड देखते हुए कहा कि अधिशासी अभियंता से बकाएदारों की सूची मांगी। इनमें 5,474 बकाएदार थे। मंत्री ने पूछा कि आखिर आप कितने घरों में जा जाकर संपर्क कर चुके हैं, इस पर अधिशासी अभियंता भारत सिंह गोलमोल जवाब देने लगे। इस पर मंत्री ने जमकर फटकार लगाई। वहीं एसडीओ और अवर अभियंता भी संतोष जनक जवाब नहीं दे सके। इस पर नाराज मंत्री ने कहा कि क्या ऊर्जा मंत्री रिकार्ड चेक करेंगे चीफ साहब। चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे काम करते हैं आप अपने घर में भी, सुधार जाए, क्योंकि जहां आप काम करते हैं, उसी से आपका परिवार चलता है। निर्देश दिए घर-घर जाइए और बिल जमा करने के लिए लोगों को प्रेरित करे। ऊर्जा मंत्री ने खजाना फीडर, साई फीडर, बंगला बाजार, महाराणा, अन्नपूर्णा, पकरी फीडरों की रिपोर्ट ली। लॉस के बारे में एसडीओ ने बताया कि 16 फीसद लॉस है, इस पर मंत्री ने इसे सिंगल डिजिट में लाने के निर्देश दिए। वहीं अधिशासी अभियंता भारत सिंह व अन्य अभियंताओं से बार-बार प्रश्न पूछे जाने के बाद भी जब जवाब संतोष जनक नहीं मिला तो उन्होंने अभियंताओं से कहा क्या मैं फारसी बोल रहा हूं, जो आप लोग समझते नहीं है। मंत्री ने पूरी आडिट करके पूरी रिपोर्ट एमडी मध्यांचल सूर्य पाल गंगवार से मांगी है। उन्होंने आशियाना उपकेंद्र का भी दौरा किया। उधर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि अक्टूबर माह में 1302 करोड़ का एरियर आया है, यह टीम वर्क का नतीजा है। उन्होंने कहा कि कनेक्शन काटने से पहले उपभोक्ता के घर अभियंता जाएंगे और बिल जमा करने का अनुरोध करेंगे। वायु प्रदूषण को कम करने के लिए ऊर्जा मंत्री शक्ति भवन से उपकेंद्र तक अपने काफिले के साथ गाड़ियों से बंगला बाजार पहुंचे थे। यहां पहले से इंतजाम करके साइकिलें मंगवाई गई थी। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, एमडी एसपी गंगवार, चीफ सिस गोमती मधुकर और अधीक्षण अभियंता ने साइकिल चलाते रहे, लेकिन एसडीओ, जेई, विजिलेंस के सीओ अपने कारों में थे। ऐसे में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए मंत्री एक तरफ प्रयास कर रहे हैं, वहीं उनके काफिले में बुधवार को सरकारी व गैर सरकारी गाड़ियों की संख्या आठ से दस रही। इनमें विजिलेंस की गाड़ियों की संख्या अकेले चार थी।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article