पशुधन घोटाला मामला: IPS अरविंद सेन की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, 27 को आत्मसमर्पण अर्जी पर सुनवाई By (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)2021-01-25

13385

25-01-2021-लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने चर्चित पशुधन घोटाला मामले में आरोपित आइपीएस अधिकारी अरविंद सेन यादव की अग्रिम जमानत याचिका सोमवार को खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा कि पूरे मामले को देखने के बाद यह नहीं कहा जा सकता कि याची के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं है। यह आदेश जस्टिस आलोक माथुर की एकल पीठ ने सेन की ओर से दाखिल याचिका पर पारित किया। याची का कहना था कि उसे इस मामले में झूठा फंसाया जा रहा है व उसके खिलाफ अब तक कोई भी साक्ष्य नहीं मिले हैं। याचिका का विरोध करते हुए अपर महाधिवक्ता वीके शाही का तर्क था कि जांच के दौरान यह बात सामने आई कि याची मुख्य अभियुक्त आशीष राय के साथ सक्रिय रूप से सम्मिलित था। उसने खुद को सीबीसीआइडी का अधिकारी बताकर मामले के वादी से मुलाकात की थी। उसे 35 लाख रुपये भी मिले थे। यही नहीं 10 लाख रुपये तो याची ने अपने बैंक खाते में मंगाए थे। याची की ओर से उक्त 10 लाख रुपये का कोई स्पष्टीकरण भी नहीं दिया जा सका है। कहा गया कि याची वरिष्ठ पुलिस अधिकारी है और पहले भी जांच को प्रभावित करने की कोशिश कर चुका है। कोर्ट ने सभी तथ्यों पर विचार करने के बाद कहा कि याची के विरुद्ध साक्ष्य हैं तथा याची के विरुद्ध सीआरपीसी की धारा 82 के तहत फरारी की उद्घोषणा भी की जा चुकी है। ऐसे में उसे अग्रिम जमानत देने का कोई औचित्य नहीं है।अरविंद सेन ने दायर की आत्मसमर्पण की याचिका: निलंबित आइपीएस अरविंद सेन ने न्यायालय में आत्मसमर्पण की अर्जी दायर की है। इस अर्जी पर 27 जनवरी को सुनवाई होगी। आरोपित ने कुर्की से बचने के लिए सरेंडर की अर्जी दी है। अरविंद सेन को 23 जनवरी तक कोर्ट में हाजिर होने का समय दिया गया था। कुर्की का नोटिस जारी होने के बावजूद अरविंद सेन उपस्थित नहीं हुए। पुलिस अयोध्या स्थित आरोपित की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए पुलिस ने अरविंद के नाम से दर्ज संपत्तियों का ब्योरा निकाला है। पशुपालन विभाग में टेंडर दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़े के आरोपितों की अरविंद सेन ने मदद की थी। तत्कालीन सीबीसीआइडी के पद पर रहते हुए अरविंद सेन ने पीडि़त व्यापारी को धमकाया था और टेंडर की जांच होने की बात कही थी। इसके लिए अरविंद सेन को आरोपितों ने मोटी रकम भी दी थी। 

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article