यमुना एक्सप्रेसः डिवाइडर तोड कर कार पर जा गिरा टैंकर, सात की मौत By (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)2021-02-24
सम्बंधित खबरें
- महिला के साथ छेड़छाड़ व मकान पर कब्जा करने के आरोपी की गिरफ्तारी
- पुलिस ने गुम हुआ मोबाइल फोन मालिक को लौटाया
- साइबर क्राइम सेल ने शिकायतकर्ता के फ्रॉड से निकाले गए 99,892 रुपये वापस कराए
- रेडक्रॉस सोसाइटी ने 1303 स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरित किए, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया शुभारंभ
- अलीगंज पुलिस ने दो व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में किया गिरफ्तार
24-02-2021-मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर एक बार फिर रफ्तार का कहर टूटा। एक्सप्रेस वे पर नौहझील क्षेत्र मंे माइलस्टोन 68 पर डिवाइडर को तोड कर एक आॅयल टैंकर दूसरी ओर कार पर जा गिरा। हादसा इतना वीभत्स था कि कार के परखच्चे उड गये। पुलिस और एक्सप्रेस वे के सुरक्षाकर्मियां की टीम ने मशक्कत के बाद सात शवों को कार से निकाला। टैंकर से इस दौरान तेल का रिसवा हो रहा था। अहतियातन एक्सप्रेस वे पर दोनों ओर का यातायात कुछ देर के लिए पूरी तरह रोक दिया गया था। रात में जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित दूसरे आलाधिकारी मौके पर पहुंच गये। फायर बिग्रेड के अलावा रिफाइनरी की सिक्योरिटी एण्ड सेफ्टी टीम को भी मौके पर बुला लिया गया था। एसएसपी डा.गोरव ग्रोवर ने बताया कि टैंकर से तेल का रिसाव हुआ था, कोई बडी घटना न हो अहतियात के तौर पर रिफाइनरी की सिक्योरिटी एण्ड सेफ्टी टीम को मौके पर बुला लिया गया था। यह हादसा उस वक्त हुआ जब नोएडा की तरफ से आ रहा टैंकर ड्राइवर साइड का टायर फटने से बेकाबू होकर दूसरी तरफ सड़क पर पलट गया, जिसके बाद आगरा की तरफ से आ रही इनोवा से उसकी जबर्दस्त टक्कर हो गई। दर्दनाक हादसे में इनोवा सवार दंपती, उसके बेटों, दो रिश्तेदार और चालक की मौत हो गई। इनोवा सवार सभी आगरा से दिल्ली की तरफ जा रहे थे। हादसे का शिकार हुआ परिवार हरियाणा के जींद जिले का रहने वाला था। इस घटना में सफीदों जींद निवासी मनोज का परिवार ही खत्म हो गया। घटना में मनोज उनकी पत्नी बबीता, दोनों बेटे अभय और हेमंत की भी मौत हो गई।
एसपी देहात श्रीश चंद्र ने बताया कि मृतकांे मंे मनोज (45) पुत्र किशोरी निवासी जींद हरियाणा, उनकी पत्नी बबिता (40), बेटा अभय (18), बेटा हेमंत (16) हैं। इसके अलावा इनके दो रिश्तेदार तन्नू (11) पुत्र मुकेश मित्तल, हिमादरी (14) पुत्री मुकेश और चालक राकेश हैं।
कार के नम्बर से हुई शवों की पहचान
एसएसपी ने बताया की इनोवा कार का नंबर एच आर 33 डी जीरो 961 था। इस नंबर के आधार पर उन्होंने गाड़ी मालिक की जानकारी की। जिसमें पता लगा कि गाड़ी सफीदों निवासी की है। उसी आधार पर फोन नंबर लेकर मृतकों के परिजनों को से संपर्क किया गया। वहां से गाड़ी में सवार लोगों की शिनाख्त हो गई।
200 मीटर तक फैल गया था टैंकर से निकला तेल
टक्कर इतनी तेज थी कि इनोवा पूरी तरह पिचक गई। इसमें सवार सभी लोगों को जान गंवानी पड़ी। वहीं टैंकर से डीजल निकलकर करीब 200 मीटर दूर तक फैल गया। इससे भी सड़क पर फिसलन की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंचे डीएम नवनीत चहल और एसएसपी गौरव ग्रोवर ने पुलिस बल और एक्सप्रेस वे के कर्मचारियों के सहारे आने-जाने वाले वाहनों को सचेत किया और धीरे-धीरे निकाला।
वर्जन
दुर्घटना में आयल टैंकर के साथ दुर्घटना घटना हुई थी, कुछ तेल का रिसाव भी हुआ है। जिस पर प्राथमिक तौर पर फायर सर्विस द्वारा कार्रवाही की जा रही है। सहायता के लिए रिफाइनरी की भी सिक्योरिटी और सेफ्टी टीम को भी बुलाया गया। जिससे आगे चल कर कोई अप्रिय स्थिति पैदा न हो जाए। मौके से टैंकर को हटवा कर सेफ किया गया है। इसके बाद यातायात को सुचारू कर दिया गया।
डा.गोवर ग्रोवर, एसएसपी मथुरा
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article