10से 24 मार्च तक होगा आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन By (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)2021-03-09

13493

09-03-2021-लखनऊ। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना  एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत चयनित लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए जिले में 10 से 24 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है।इसके तहत आयुष्मान कार्ड शिविर शहरों में कोटेदार की दुकान व गाँवों में पंचायत घर व कोटेदार की दुकान पर लगाये जायेंगे। शासन के निर्देश पर इस योजना के गोल्डन कार्ड का नाम बदलकर आयुष्मान कार्ड कर दिया गया है।यह जानकारी सीएमओ कार्यालय में मंगलवार को डा.संजय भटनागर द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान दी गयी।बताया  जिले में अभी तक कुल 32 फीसद परिवारों का ही कार्ड बन पाया है जबकि 68 फीसद परिवार छूटे है हमें कम से कम हर परिवार में एक कार्ड तो बनाना ही वर्तमान में ऐसा कोई भी गाँव नहीं है जहाँ एक भी गोल्डन कार्ड न बने हो सीएमओ ने बताया  शासन के निर्देश पर सभी जनसुविधा केन्द्रों पर नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे , पहले इसके लिए लाभार्थी को 30 रुपए देने पड़ते थे ।इस पखवाड़े में करीब 1.85 लाख आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है जिसमें 71,269 ग्रामीण एवं 1,14,639 शहरी परिवार हैजनपद में कुल 14 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य हैं जिसमें अभी तक लगभग करीब 2.43 लाख कार्ड बनाये जा चुके है।आशा कार्यकर्ताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है,यदि आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में एक परिवार में किसी एक सदस्य का कार्ड बनवाती हैं तो उन्हें पांच रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलेगी और यदि परिवार में एक से अधिक सदस्य का कार्ड बनवाती हैं तो अधिकतम 10 रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। लोगों को इस बात की जानकारी होनी बहुत जरूरी है कि यदि वह पहले से आयुष्मान कार्ड बनवा लेंगे तो उन्हें अस्पताल में इलाज के समय किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।सीएमओ ने बताया-जिस गाँव या वार्ड में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया जायेगा उससे पहले गांवों में आशा कार्यकर्ता और शहरों में आशा,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा क्षेत्र के लाभार्थी परिवारों को बुलावा पर्ची वितरित की जाएगी व परिवार को शिविर के बारे में बताया जायेगा। पखवाड़े में आयोजित होने वाले शिविर के अतिरिक्त अपनी सुविधा के अनुसार अपने नजदीकी 42 सरकारी एवं 139 निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में जरूरी कागजातों के साथ उपस्थित होकर नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है।लाभार्थियों की सूची हर गाँव में आशा व पंचायत सेक्रेटरी को उपलब्ध करा दी गयी है।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनूप श्रीवास्तव ने बताया  पखवाड़े के सम्बन्ध में आठ मार्च को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई थी, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला आपूर्ति अधिकारी को अपने अधीन खाद्य निरीक्षक के माध्यम से जिले के प्रत्येक कोटेदार की दुकान पर कार्ययोजना के अनुसार 10 से 24 मार्च तक आयोजित होने वाले आयुष्मान कार्ड अभियान में लक्षित सभी लाभार्थियों को कार्ड निर्गत कराने के निर्देश दे दिए गए है।
नोडल अधिकारी ने बताया भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाएँ मुहैया कराये जाने की दिशा में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एक मुख्य कार्यक्रम है इस योजना के तहत गंभीर बीमारियों जैसे ह्रदय रोग, किडनी रोग, घुटना प्रत्यारोपण, कैंसर, मोतियाबिन्द आदि की सर्जरी इत्यादि की सुविधा उपलब्ध है।इस योजना के तहत 1450 हेल्थ पैकेज है आयुष्मान योजना के तहत जनपद में 42 सरकारी एवं 139 निजी अस्पताल सूचीबद्ध है जहाँ पर इस योजना का लाभ लिया जा सकता है लाभार्थी अपनी पात्रता जानने नि:शुल्क इलाज के लिए नि:शुल्क हेल्पलाइन नम्बर -1800 -180-4444 पर कॉल कर सकते हैं , नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जा सकते हैं या नजदीकी सूचिबद्ध अस्पताल में जाकर आरोग्य मित्र से मिल सकते है।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article