डीएम और एसपी ने लगाया संवेदनशील बूथों पर चौपाल By (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)2021-04-10

13595

10-04-2021-
बस्ती - त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा। उक्त चेतावनी जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने अति संवेदनशील बूथों पर आयोजित चौपाल में दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रत्याशी तथा उनके समर्थक आदर्श आचार संहिता का पालन करें। निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान कराने में सहयोग करें।
    जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रत्याशी नामांकन की तैयारी पहले से ही कर लें। इस बार नामांकन 17 एवं 18 अप्रैल को केवल दो दिन ही होगा। अन्य प्रपत्रों की तैयारी के साथ-साथ चालान जमा करने के लिए बैंक एवं आॅनलाइन व्यवस्था की गयी है। प्रत्याशी पहले से ही चालान जमा करके रसीद प्राप्त कर लें।
    उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोविड-19 का संक्रमण बढ़ रहा है। वर्तमान चुनाव को देखते हुए काफी लोग बाहर से गाॅव में आयेगें। कोरोना से बचाव के लिए यह आवश्यक है कि सभी लोग अपनी जाॅच करायें तथा परिवार से अलग रहें। उन्होेने सभी से अपील किया कि निकट के अस्पताल पर जाकर कोविड का टीका लगवा लें।
  पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि अति संवेदनशील बूथ अतिरिक्त फोर्स लगायी जायेगी। अति संवेदनशील गाॅवों में प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों के क्रियाकलापों की जानकारी गोपनीय ढंग से एकत्र की जा रही है। ऐसे बूथ पर वे स्वंय सतर्क निगाह रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि बिना किसी प्रलोभन एवं भय सभी लोग मतदान करें। यदि किसी प्रकार की गोपनीय सूचना देना चाहते हैं तो 9454458001 पर दे सकते हैं।
    जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने रूधौली ब्लाॅक के अति संवेदनशील प्लस बूथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय अनदेवरी का निरीक्षण किया तथा यहाॅ लोगों को सम्बोधित किया। उन्होंने रूधौली में नामांकन केन्द्र ब्लाॅक कार्यालय तथा मतगणना केन्द्र कृषि उत्पादन मण्डी समिति का निरीक्षण किया तथा व्यवस्था सम्बन्धी आवश्यक निर्देश दिया। उप जिलाधिकारी नीरज प्रसाद पटेल ने स्टाॅªग रूम तथा मतदान पार्टी की रवानगी के बारे में आवश्यक जानकारी दिया। खण्ड विकास अधिकारी विमला चैधरी ने बताया कि ब्लाॅक में 8 न्याय पंचायतें हैं। इसलिए नामांकन के लिए 8 काउन्टर बनाये गये हैं।
     जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने अति संवेदनशील प्लस महसों ग्राम पंचायत के विजय प्रताप इण्टर कालेज बूथ का निरीक्षण किया तथा संभावित प्रत्याशियों एवं मतदाताओं को सम्बोधित किया। यहाॅ पर लगभग 8500 मतदाता के लिए 8 बूथ बनाये गये हैं। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने बनकटी ब्लाॅक के नामांकन केन्द्र ब्लाॅक कार्यालय तथा मतगणना केन्द्र डीएजी कालेज का निरीक्षण किया। बीडीओ मंजू त्रिवेदी ने बताया कि ब्लाॅक में कुल 12 न्याय पंचायतें तथा 86 ग्राम पंचायत हैं।
   दोनों अधिकारियों ने कुदरहा ब्लाॅक के नामांकन केन्द्र तथा मतगणना केन्द्र श्री गुरू शरण पाल जनता इण्टर कालेज गायघाट का निरीक्षण किया। बीडीओ संजय नायक ने बताया कि ब्लाॅक में कुल 9 न्याय पंचायतें हैं। मतदान पार्टी की रवानगी तथा मतगणना जनता इण्टर कालेज में करायी जायेगी। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने इस ब्लाॅक के अति संवेदनशील प्लस ईजरगढ़ ग्राम पंचायत के बूथ प्राथमिक विद्यालय ईजरगढ़ का निरीक्षण किया तथा संभावित प्रत्याशियों एवं मतदाताओं को सम्बोधित किया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी आशाराम वर्मा, सीओ धनंजय कुशवाहा, सीओ कलवारी शक्ति सिंह एवं अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article