: बाराबंकी में पांच बजे तक 72 व अमेठी में 55.92 और बलरामपुर में 58 फीसद हुआ मतदान By (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)2021-04-26

13646

26-04-2021-लखनऊ।  उत्‍तर प्रदेश में सोमवार को पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के ल‍िए मतदान कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के साथ पूरे हुए। शाम पांच बजे तक बाराबंकी में 62.71 फीसद व अमेठी में 55.92 फीसद मतदान हुए। बलरामपुर में फर्जी मतदान को लेकर पुलिस ने लाठी भांजी। इसके साथ ही शाम पांच बजे तक 58 प्रतिशत वोट पड़े।  बता दें, बाराबंकी जिले में डीडीसी, बीडीसी, ग्राम सदस्य और ग्राम प्रधान के 17 हजार 131 पदों पर 21 हजार 363 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वहीं, जिले की 800 ग्राम पंचायतों में 15619 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 16,78,774 मतदाताओं के हाथ में है, जबकि अमेठी में  23 हजार 70 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतदाता मतपेटी में बंद हो गया। अमेठी में 23070 उम्मीदवारों के भाग्य मतपेटियों में कैद: अमेठी में छिटपुट घटनाओं के बीच पंचायत चुनाव सम्पन्न हो गया। इसी के साथ 23070 उम्मीदवारों का भाग्य भी मत पेटियों में कैद हो गया। जिसका फैसला अब दो मई को होगा। सोमवार को हुए मतदान में जिला पंचायत की 36 सीटों के लिए 621, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 864 पदों के लिए 5671, ग्राम प्रधान के 679 पद पर 6608, ग्राम पंचायत सदस्य के 8642 पद पर 10170 उम्मीदवार आमने-सामने थे। 942 मतदान केंद्रों के 2430 बूथों सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई। जिलाधिकारी अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह पूरे दिन सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी में लगे रहे। मुंशीगंज के गरथेलिया मतदान केंद्र पर पुलिस के वाहन को किसी प्रत्याशी का वाहन समझकर एक पक्ष के लोगों ने हमला बोल दिया। वहीं जिले तमम बूथों पर मतदान की रफ्तार मंद होने के कारण छह बजे के बाद भी वोटिंग हो रही है। जिलाधिकारी ने बताया शाम पांच बजे तक 55.92 फीसद मतदान हो गया था। वहीं, बूथों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हर कोई मास्क लगाकर ही वोटिंग के लिए आया था। मुसाफिरखाना स्थित धरौली गांव में वोटरों को धमकाने को लेकर बढ़ी रार में प्रधान पद प्रत्याशी समर्थकों ने एक व्यक्ति की जमकर धुनाई कर दी। सीएचसी पर इलाज के दौरान उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बवाल करने वालों को बूथ से लेकर गांव तक दौड़ाया। लेकिन, वे भाग निकले। इस दौरान मतदान पर कोई असर नहीं पड़ा। पुलिस की मानें तो धरौली गांव निवासी दुर्गेश पांडेय अपने साथियों के साथ गांव में वोट मांग रहे थे। इसी बीच गांव के ही एक प्रत्याशी के समर्थक रंजीत सिंह व विनोद सिंह से उनकी वोटर से बात करने को लेकर नोंकझोंक हो गई। आरोप है कि रंजीत सिंह व विनोद सिंह ने गांव में दुर्गेश पांडेय को पिस्टल की बट व डंडे से जमकर पीटा। कोतवाल परशुराम ओझा ने बताया कि मारपीट की तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article