ब्लैक फंगस पीड़ितों की संख्या यूपी में बढ़ी : वाराणसी, गोरखपुर व लखीमपुर खीरी में 4 और मरीजों की मौत By (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)2021-05-16

13709

16-05-2021-लखनऊ। कोरोना महामारी के इस दौर में ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) से जीवन खतरे में पड़ गया है। उत्तर प्रदेश में शनिवार को इससे महिला समेत चार लोगों की मौत हुई। इनमें गोरखपुर के दो और वाराणसी व लखीमपुर खीरी के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके अलावा विभिन्न जिलों में ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। कई मरीजों का उपचार जारी है। इसके पूर्व लखनऊ व मेरठ में इस बीमारी से एक-एक और झांसी में दो लोग दम तोड़ चुके हैं।वाराणसी में ब्लैक फंगस से पीड़ित महिला की शनिवार को बीएचयू में मौत हो गई। वह कोरोना से भी पीड़ित थी। बीएचयू के कोविड हास्पिटल में भर्ती थीं। 54 वर्षीय तनिमा मित्रा मूलत: बिहार की निवासी थीं। पिछले बुधवार को ही उसका ब्लैक फंगस का सफल आपरेशन हुआ था। ऐसा कहा जा रहा कि कोरोना से रिकवरी के बाद उन्हें नकली जबड़ा, सिलिकान के गाल और पत्थर की आंख लगाई जानी थीं। बनारस में ब्लैक फंगस से पीड़ित वह एकमात्र मरीज थीं जिनकी मौत हो गई। बीएचयू में शनिवार को भी ब्लैक फंगस के छह गंभीर मरीज आए, जिनमें फंगस का संक्रमण पाया गया है। रखपुर में ब्लैक फंगस के लक्षण वाले दो मरीजों की शनिवार को निजी अस्पताल में मौत हो गई। कोरोना संक्रमण के बाद दोनों को सांस में परेशानी के चलते भर्ती कराया गया था। डाक्टरों ने मौत की वजह कोरोना संक्रमण बताई है। शहर में अब तक 30 से ज्यादा मरीजों में ब्लैक फंगस के लक्षण मिल चुके हैं।लखीमपुर खीरी के मुहल्ला संतोषनगर में कोरोना संक्रमण से उबरे गजेंद्र जैन को जानलेवा बीमारी ने शिकार बना लिया है। इसकी पुष्टि उनके भाई उपेंद्र जैन ने की है। उन्हें लखनऊ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रवि प्रकाश दीक्षित ने बताया कि खीरी जिले में ब्लैक फंगस का यह मामला पहला है। बरेली में ब्लैक फंगस के चार मरीज मिले हैं, जिनका श्री राममूर्ति स्मारक मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा। शनिवार को इनमें एक का आपरेशन कर दिया गया। मेडिकल कालेज के ईएनटी विभाग के हेड डा. रोहित शर्मा ने बताया कि तीन दिन के अंदर चार मरीजों में ब्लैक फंगस के लक्षण दिखाई दिए थे, जिनका ट्रीटमेंट शुरू किया गया। इनमें से तीन बरेली के ही रहने वाले हैं, जबकि एक खटीमा (उत्तराखंड) निवासी हैं।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article