सीओ रिफाइनरी के नेतृत्व में जनपद में हुई सबसे बड़ी कुर्की की कार्यवाही By परवेज़ अहमद2021-05-29

13786

29-05-2021-


मथुरा । अवैध कार्यों में सलिंप्त रहकर लाखों - करोड़ों की सम्पत्ति अर्जित करने वाले माफियाओं पर जनपद पुलिस की नजर टेढ़ी है । पुलिस ऐसे माफियाओं को चिन्हि्त करके उनकी सम्पत्ति को कुर्क करने में जुटी हुई है । पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध कार्य करके सम्पत्ति अर्जित करने वाले माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है । अब तक जनपद में सबसे बड़ी कुर्की की कार्रवाई सीओ रिफाइनरी के नेतृत्व में हुई है । वहीं कुर्की की कार्रवाई करने में रिफाइनरी सर्किल की पुलिस अव्वल चल रही है । शनिवार को जनपद की सबसे बड़ी कुर्की की कार्रवाई थाना हाइवे क्षेत्र में की गई । बताते चलें कि वर्ष 2017 में थाना हाइवे क्षेत्र स्थित आरके पुरम कॉलोनी के पास तेल माफियाओं ने रिफाइनरी की पाइप लाइन में सेंधमारी करके करोड़ों का पेट्रोल और डीजल चोरी किया था । मामला खुलने पर इस तेल के खेल में सुजीत प्रधान पुत्र रघुवीर सिंह निवासी गांव पालीखेड़ा और मनोज गोयल निवासी आगरा समेत कई माफियाओं के नाम प्रकाश में आए थे । कुछ वर्षों में ही ऐसे माफिया फर्श से अर्स पर पहुंच गए थे । पुलिस ने तेल माफिया सुजीत प्रधान के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की थी । काले कारोबार से करोड़ों की सम्पत्ति अर्जित करने वाले सुजीत प्रधान की सम्पत्ति को कुर्क करने के लिए थाना प्रभारी हाइवे विनोद कुमार - सीओ रिफाइनरी अभिषेक तिवारी - एसपी सिटी मार्तण्य प्रकाश सिंह - एसडीएम सदर क्रांतिशेखर सिंह ने रिपोर्ट एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर को दी थी । एसएसपी श्री ग्रोवर के यहां से कुर्की की यह रिपोर्ट डीएम नवनीत सिंह चहल के पास पहुंची तो डीएम ने तेल माफिया की सम्पत्ति को कुर्क करने के आदेश जारी कर दिए । 
शनिवार शाम को सीओ रिफाइनरी अभिषेक तिवारी और एसडीएम सदर क्रांतिशेखर सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी हाइवे विनोद कुमार - चौकी प्रभारी मंडी समिति ललित कसाना और चौकी प्रभारी सतोहा हरेन्द्र कुमार दलबल के साथ नौगांव में स्थित तेल माफिया सुजीत प्रधान द्वारा अवैध कार्य करके खरीदी गई जमीन पर पहुंचे । तेल माफिया वहां पांच बीघा जमीन खरीद कर प्लॉटिंग कर रहा था । इस संबंध में सीओ रिफाइनरी अभिषेक तिवारी और एसडीएम सदर क्रांतिशेखर सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि तेल माफिया सुजीत प्रधान ने अवैध कार्य करके सम्पत्ति अर्जित की हैं । उन्होंने बताया कि पांच बीघा जमीन में कट रही कॉलोनी और इसके अलावा एक बीघा जमीन को धारा 14 (1) उ.प्र. गिरोहबन्द एवं समाज-विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के तहत कुर्क किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि तेल माफिया ने अवैध कार्य करके अर्जित की गई कुछ सम्पत्ति अपने भाई अभिजीत के नाम पर करा रखी है । यह सम्पत्ति भी कुर्की में शामिल है । सीओ रिफाइनरी श्री तिवारी ने बताया कि तेल माफिया सुजीत प्रधान की पांच करोड़ 30 लाख 87 हजार की सम्पत्ति को कुर्क किया गया है । उनका कहना था कि अवैध कार्य करके सम्पत्ति अर्जित करने वालों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा । वहीं बताते चलें कि जनपद में पहली बार किसी माफिया की 5 करोड़ 30 लाख 87 हजार की सम्पत्ति को कुर्क किया गया है । इससे पहले भी सीओ रिफाइनरी अभिषेक तिवारी ने थाना रिफाइनरी के हिस्ट्रीशीटर हरीश शर्मा की पांच करोड़ की सम्पत्ति - नगला पोहपी के रहने वाले महावीर सिंह की 36 लाख की सम्पत्ति और प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. निर्विकल्प अग्रवाल का अपहरण करने वाले बदमाश के बैंक खाते में जमा 11 लाख धनराशि की कुर्की कर चुके हैं । रिफाइनरी सर्किल की पुलिस द्वारा माफियाओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई जनपद में प्रथम स्थान पर हैं ।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article