सैयां पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक शोरूम से लाखों का सामान चुराने वाले तीन चोर सामान सहित पकड़े By विष्णु सिकरवार2021-05-30

13796

30-05-2021-


आगरा। जिले के थाना सैंया क्षेत्र में बीते दिनों इलेक्ट्रॉनिक शोरूम की दीवाल में नकब लगाकर लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ करने वाले तीन चोरों को सामान सहित पकड़ने में पुलिस के हाथ सफलता लगी है। पुलिस ने चोरों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है।
बारह दिन पूर्व हुई थी लाखों की चोरी

जानकारी के अनुसार मामला सैंया थाना क्षेत्र के तेहरा चौकी का था। बीती सत्रह मई की रात्रि तेहरा बाग पर धाकरे कम्यूनिकेशन से अज्ञात चोर दीवाल में लगे जंगले को तोड़कर दुकान में रखे 9 एलइडी, एक टेबलेट एक वाईफाई डिवाइस और 22 मोबाइल फोन चोरी कर ले गए थे। जिसकी रिपोर्ट पीड़ित शोरूम मालिक राकेश सिंह पुत्र गंगा सिंह निवासी नगला धनिया थाना सैंया ने दर्ज कराई थी।

चैकिंग के दौरान पकड़े चोर

पुलिस के अनुसार उसे अपने खास मुखबिर से सूचना मिली कि बीते दिनों तेहरा शोरूम से चोरी करने वाले चोर बाइकों पर सवार होकर नदीम की तरफ से बड़े चौराहे की ओर आने वाले हैं जिस पर पुलिस सक्रिय हो गई और चोरों को पकड़ने के लिए जुट गई पुलिस दुकानों की आड़ में छुप गई और चोरों की आने का इंतजार करने लगी। कुछ समय बाद दो मोटरसाइकिल पर आते हुए कुछ लोग दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो भी पुलिस को देख कर भागने लगे हड़बड़ाहट में मोटरसाइकिल गिर गई जिस पर पुलिस ने दौड़ कर तीन लोगों को पकड़ लिया और एक व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहा। पकड़े गए चोरों ने अपना नाम सूरज पुत्र डूंगर सिंह, रविंद्र यादव पुत्र मुकेश यादव निवासीगण पतौना थाना  इरादतनगर, विष्णु पुत्र सत्य प्रकाश निवासी साहपुर थाना नारखी फिरोजाबाद और मौके से फरार अभियुक्त का नाम शैलेंद्र पुत्र राधेश्याम निवासी पतौना थाना इरादत नगर बताया।  पुलिस ने तीनों को थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने शोरूम से चोरी करने की वारदात को कबूल कर लिया।

चोरी का सामान हुआ बरामद

पकड़े गए तीन चोरों में से पुलिस ने एक अभियुक्त सूरज के घर से निशानदेही पर घर के बाहर भूसे की कोठरी से 7 एलईडी, टीवी 4 होम थिएटर, 7 एंड्राइड मोबाइल फोन, 11 कीपैड मोबाइल फोन, एक सब्बल, एक जोड़ा पायल ₹2000 की नगदी, दो मोटरसाइकिल एक बिना नंबर की केटीएम और एक पैशन प्रो को बरामद किया है।

एक अन्य चोरी की वारदात भी कबूली

पकड़े गए चोरों ने उसी दिन चोरी की एक दूसरी वारदात भी कबूल की। जिसे उन्होंने थाना मलपुरा के नई बस्ती आबादी के एक मकान में अंजाम दिया था। जिसमें से चुराए माल को उन्होंने बेच दिया। बिक्री किए माल से मिले पैसे उन्होंने खर्च कर दिए और उसमें से दो हजार बचे। 

केटीएम बाइक को मथुरा से चुराया

पकड़े गए अभियुक्तो ने बताया कि केटीएम बाइक को उन्होंने बीते करीब पच्चीस दिनों पहले उनके गैंग के साथी लखन और शैलेंद्र निवासी थाना रिफाइनरी मथुरा क्षेत्र से चुराया था।

पकड़ने वाली टीम में ये रहे शामिल
पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सैया हंसराज भदोरिया, प्रभारी स्वाट टीम उप निरीक्षक अजय कुमार, वीरेंद्र कुमार, विपिन कुमार गौतम, एस आई मोहित शर्मा ,हेड कांस्टेबल आदेश त्रिपाठी, प्रशांत, करण, कांस्टेबल मुकुल, अजय सिंह, धर्मेंद्र कुमार शुभम सारस्वत आदि शामिल रहे।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article