अगले 48 घंटे में पूर्वांचल में होगी मूसलाधार बारिश, लखनऊ के तापमान में 11 डिग्री सेल्सियस की गिरावट By (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)2021-06-11

13902

11-06-2021-
अगले 48 घंटे में मॉनसून यूपी में दस्तक देगा। मानसून की दस्तक के साथ एक हफ्ते झमाझम बारिश होने की संभावना है। जबकि, प्री मानसून में शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज बौछार के साथ बारिश हुई। अगले दिन गुरुवार को राजधानी लखनऊ में बारिश होने से तापमान में सर्वाधिक 11.5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने सर्वाधिक राय बरेली में 37.9 मिमी व लखनऊ में 35 मिमी बारिश रिकार्ड की। बीती रात हरदोई में 4.1 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट दर्ज की गई।छह दिन पहले पहुंचेगा मानसून
मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून आने के साथ ही यूपी के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। जिससे तापमान में गिरावट आएगी। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि दो दिनों से यूपी के कई जिलों में बारिश हो रही है। यही सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहेगा। जो प्री मॉनसून है। अगले 48 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश तक मानसून पहुंच जाएगा। इसबार मानसून कई दिन पहले दस्तक देगा। प्रदेश में 19 जून के करीब मानसून पहुंचता है।
रायबरेली में रिकॉर्ड बारिश तो लखनऊ में 35 मिमी बरसा पानी
मॉनसून से पहले दो दिन लखनऊ के अलावा पूर्वांचल, रुहेलखण्ड संग तराई के कई जिलों में बारिश हुई। वहीं, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, सीतापुर, हरदोई, बहराइच, गोण्डा, रायबरेली, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या और सुल्तानपुर आदि जिलों में भी तेज बौछार के साथ पानी गिरा। इसमें सबसे अधिक रायबरेली में 37.9 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। जबकि, लखनऊ दूसरे नंबर पर रहा। राजधानी में 35 मिमी पानी बरसा। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने इयको प्री मॉनसूनी बताया। कहा कि, अगले 48 घंटे में मानसून पूर्वी उत्तर प्रदेश में सक्रिय हो जाएगा।
ऑरेंज अलर्ट जारी, लोगों को किया आगाह
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 11 से 13 जून के बीच यूपी के कई जिलों में गरज चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। इसमें पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर व मेरठ मंडल के जिलों के अलावा लखीमपुरखीरी, बहराइच, श्रावस्ती, हरदोई, सीतापुर, गोंडा, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, प्रतापगढ़, प्रयागराज, शाहजहांपुर, पीलीभीत बरेली, रामपुर आदि शामिल हैं। इन सभी जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ पानी बरसेगा। इसलिए मौसम विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने लोगों को बारिश से होने वाले नुकसान के प्रति आगाह किया है।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article