नाले में डूबे दो दोस्तों के शव मिले, नगर निगम के खिलाफ जनता में आक्रोश By परवेज़ अहमद2021-06-16
सम्बंधित खबरें
- राजकीय महाविद्यालय लोहारू में संविधान की प्रस्तावना पर विशेष कार्यक्रम आयोजित
- यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए चलाया जा रहा अभियान
- प्रेमभूषण महाराज पर हुई संतों की कृपावृष्टि
- मिल्कीपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर सांसद अवधेश प्रसाद का बयान
- मऊ शर्की में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा
16-06-2021-
मथुरा। नगर निगम की लापरवाही के चलते बाइक सहित गहरे नाले में गिरे तीन दोस्त युवकों में से दो की लाश आज सुबह मिलने पर परिवारों में कोहराम मच गया, जबकि एक युवक को तत्काल मौके पर मौजूद लोगों द्वारा बचा लिया गया था, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
के.आर. डिग्री कालेज स्थित कैलाश नगर पर वर्षा के कारण उफन रहे नाले में मंगलवार की रात्रि तीन बाइक सवार दोस्त सड़क पर बह रहे पानी के कारण नाले का पता ना चलने पर बाइक सहित डूब गए। एक युवक को तो मौके पर मौजूद लोगों ने बचा लिया, लेकिन दो युवक करीब 18 फुट गहरे नाले में डूब गए। जनता द्वारा बताया गया युवक अपना और डूबे हुए साथियों का नाम पता बताए बगैर मौके से भाग खड़ा हुआ, जिससे डूबे हुए युवकों के बारे में पता नही चल सका। पुलिस प्रशासन के आने के बाद नाले को बाइक से निकाला गया, बाइक नंबर के आधार जिसके नाम बाइक पंजीकृत थी, उससे पुलिस द्वारा संपर्क किए जाने के बाद जानकारी मिली कि बाइक प्रेम प्रकाश खत्री निवासी सदर बाजार मथुरा निवासी उनके बहनोई के पास रहती है। इस जानकारी के बाद पुलिस ने प्रेम प्रकाश से संपर्क किया तो वह देर रात्रि परिवार और पत्नी के साथ घटना स्थल पर आए जहां बाइक की पहचान कर बताया कि उनका बेटा जतिन घर से चाय की पत्ती लेने की कहकर बाइक से निकला था, जतिन के परिजनों ने अन्य साथियों की जानकारी होने से इंकार किया। देर रात्रि तक नाले में डूबे युवकों का पता ना चलने पर बचाव कार्य रोक दिया गया। बुधवार की सुबह करीब साढ़े 6 बजे घटना स्थल से करीब 20 फुट दूर एक युवक का शव नाले में तैरता मिला जिसे बाहर निकालने पर उसे जतिन का दोस्त अरमान पुत्र इशाक खां निवासी जहर खाना सदर बाजार मथुरा के रूप में पहचान करने पर पुलिस द्वारा अरमान के परिजनों को सूचना दी गई, तब अरमान के परिजनों को घटना की जानकारी हो सकी। इसके बाद करीब साढ़े सात बजे तलाशी के दौरान जतिन खत्री पुत्र प्रेम प्रकाश खत्री 19 वर्ष निवासी जमुना बाग सदर बाजार मथुरा का शव नाले में तैरता मिला, जिसे बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बताया गया है कि जनता द्वारा बचाए गए तीसरे युवक द्वारा न तो घटना की जानकारी अपने ही परिजनों को दी और न ही दोस्तों के परिजनों को दी गई। जनता द्वारा मौके पर बचाए गया तीसरा दोस्त मुरसदपुर सदर बाजार मथुरा का बताया जा रहा है। दो युवकों की मौत से परिजनों मे कोहराम मचा हुआ था वहीं घटना को लेकर कैलाश नगर की जनता का कहना था इस घटना के लिए नगर निगम की लापरवाही जिम्मेदार है जिसमें सड़क के मोड़ पर सफाई के लिए नाले के स्लीपरों को हटाकर फिर से नही ढका गया जिसमें दो साइकिल सवार युवक भी गिर चुके हैं जिन्हे जनता ने बचा लिया लेकिन साइकिल नाले में ही समा गई, अनेक बार खुले नाले को ढकने की शिकायत किए जाने के बाबजूद ही कोई ध्यान नहीं दिया गया जिससे दो युवकों की जान चली गई, स्थानीय भाजपा पार्षद के मौके पर न आने के कारण भी जनता मे आक्रोश नजर आ रहा था।
इस संबंध में स्थानीय भाजपा पार्षद राजेश पिंटू ने बताया कि वह जनता की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच गए थे और नगर आयुक्त को जानकारी देकर बचाव कार्य शुरू कराया था, उन्होंने मौके पर न आने के आरोपों को विरोधियों की साजिश बताया है।
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article