सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई जिला पंचायत की बैठक By मोहम्मद बिलाल2021-07-12

14165

12-07-2021-

बहराइच 12 जुलाई। अध्यक्ष, जिला पंचायत श्रीमती मंजू सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में नवगठित जिला पंचायत की प्रथम बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम मा. सदस्यों का परिचय प्राप्त करने के उपरान्त बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। बैठक में गत बैठक के कार्यवाही की पुष्टि की गयी तथा जिला पंचायत की समितियों नियोजन एवं विकास समिति, शिक्षा समिति, निर्माण कार्य समिति, स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति, प्रशासनिक समिति व जल प्रबन्धन समिति के गठन के सम्बन्ध में मा. विधायक महसी सुरेश्वर सिंह के प्रस्ताव पर सदन द्वारा सर्व सम्मत्ति से जिला पंचायत अध्यक्ष को अधिकृत किया गया। राज्य वित्त आयोग वर्ष 2020-21 की अवशेष धनराशि एवं वर्ष 2021-22 की कार्य योजना पर विचार, 15वां वित्त आयोग वर्ष 2020-21 अन्टाइड फण्ड के अवशेष धनराशि एवं 2021-22 के कार्ययोजना पर विचार तथा वर्ष 2020-21 के टाइड फण्ड के अवशेष धनराशि व 2021-22 की कार्य येजना पर विचार-विमर्श किया गया। 
बैठक के दौरान सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने जिला पंचायत की सम्पत्तियों पर अवैध कब्जे की समस्या उठाते हुए मांग की कि जिला पंचायत की सम्पत्तियों से अवैध कब्जे को हटाकर उपयोग में लाया जाय। इस सम्बन्ध में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने सदन को अवगत कराया कि नगर क्षेत्र में छावनी बाजार के पास स्थित जिला पंचायत के भूमि से अतिक्रमण को हटवा दिया गया है तथा गायघाट में अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही प्रगति पर है। इस सम्बन्ध में मा. सांसद व विधायकगणों द्वारा सुझाव दिये गये कि नगर क्षेत्र से अतिक्रमण मुक्त कराये गये जिला पंचायत की भूमि पर माल का निर्माण कराने की कार्ययेजना तैयार की जाय, इससे जिला पंचायत की आय में भी वृद्धि होगी। विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने बाढ़ से कट गये विद्यालयों का सर्वे कराकर नये विद्यालयों का निर्माण कराये जाने की मांग की गयी। जबकि विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय पयागपुर के परिसर में जिला पंचायत की भूमि को सदुपयोग में लाये जाने तथा नगर क्षेत्र के नाज मेमोरियल गर्ल्स इण्टर कालेज से अवैध कब्जा हटवाये जाने का सुझाव दिया गया। 
बैठक के अन्त में अध्यक्ष, जिला पंचायत श्रीमती मंजू सिंह ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में बैठक सम्पन्न होने पर सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में देश व प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। मेरा भी प्रयास होगा कि जिले के विकास को गति प्रदान की जाय।
मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप कुमार गुप्ता ने किया। इस अवसर पर सांसद अक्षयवर लाल गोंड, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, महसी सुरेश्वर सिंह, पूर्व मंत्री सदर विधायका श्रीमती अनुपमा जायसवाल, बलहा श्रीमती सरोज सोनकर, सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि सुनील सिंह, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, पीडीडीआरडीए अनिल कुमार सिंह व अन्य अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य, पूर्व विधायक अरूणवीर सिंह सहित अतुलवीर सिंह, निशंक त्रिपाठी, जय प्रकाश शर्मा, नन्हे लाल लोधी व अन्य गणमान्य एवं सम्भ्रांतजन मौजूद रहे।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article