धान की रूपाई के दृष्टिगत नहरों में टेल तक पानी पहुॅचे By परवेज़ अहमद2021-07-12
सम्बंधित खबरें
- राजकीय महाविद्यालय लोहारू में संविधान की प्रस्तावना पर विशेष कार्यक्रम आयोजित
- यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए चलाया जा रहा अभियान
- प्रेमभूषण महाराज पर हुई संतों की कृपावृष्टि
- मिल्कीपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर सांसद अवधेश प्रसाद का बयान
- मऊ शर्की में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा
12-07-2021-
आयुष्मान एवं गोल्डन कार्ड और अधिक गति से बनाये जायें
अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता एवं उपकरण ठीक दशा में रहें
विकास कार्यों में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता को बनाये रखें
निर्माणाधीन कार्यदायी संस्थायें अपने कार्यों को समय से पूर्ण करें
परवेज़ अहमद
मथुरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये हैं कि धान की रूपाई के दृष्टिगत नहरों में पानी टेल तक पहुॅचे। उन्होंने जनपद में कार्यरत 131 नहरों में पानी पर्याप्त मात्रा में छोड़ने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में धान की फसल अधिक मात्रा में की जाती है उन क्षेत्रों में पानी आवश्यक रूप से पहुॅचे।
श्री चहल ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से नई बनायी जाने वाली सड़कों के निर्माण में की जा रही कार्यवाही की जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि प्रान्ती खण्ड द्वारा 22 सड़कों का निर्माण किया जाना है, जिसमें 11 सड़कों पर कार्य चल रहा है तथा 09 सड़कों का टेण्डर किया जा चुका है। शेष का कार्य भी यथाशीघ्र कर दिया जायेगा। किसान सम्मान निधि एवं कृषि बीमा की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी पात्र किसानों को आवश्यक रूप से लाभान्वित किया जाये तथा किसानों को अधिक से अधिक प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जाये।
जिलाधिकारी ने निराश्रित गौवंश की समीक्षा करते हुए कहा कि गौशाला में भेजी जाने वाली सभी गौवंश का ईयर टैगिंग किया जाये एवं सड़कों पर निराश्रित रूप में गौवंश न रहे। उन्होंने मात्रृत्व स्वास्थ्य एवं नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए कहा कि आशाऐं घर-घर जाकर सभी माताओं एवं बच्चों का ध्यान रखें, यदि किसी को खून की कमी हो, तो उस संबंध में तुरन्त नजदीकी चिकित्सालय को अवगत करायें। उन्होंने निर्देश दिये कि कोविड-19 एवं अन्य टीकाकरण के साथ-साथ आयुष्मान कार्ड तथा गोल्डन कार्ड भी प्रत्येक पात्र व्यक्ति के बनाये जायें।
श्री चहल ने 50 लाख से ऊपर एवं 10 करोड़ से ऊपर के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि सभी कार्य समय से एवं गुणवत्तापूर्वक सम्पन्न किये जायें साथ ही उन्होंने किये गये कार्यों की अभियंताओं द्वारा कार्य के गुणवत्ता की समीक्षा भी की जाये। उन्होंने अमृत योजना के अन्तर्गत सभी नगर वासियों को गंगाजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, जिसमें जल निगम के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि 39 किमी0 पाइप लाइन डालनी है, जिसमें 17 किमी0 पाइप लाइन डाल दी गयी है, जिससे 5281 लोगों को शीघ्र ही गंगाजल उपलब्ध होगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 नितिन गौड़, ज्वांइट मजिस्टेªट प्रशांत नागर, जिला विकास अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी, पीडी बलराम कुमार, एसएलओ सुरेन्द्र प्रसाद यादव सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article