श्रीकृष्ण जन्मस्थान का सायरन बजने व गोलियों की तड़तहाड़त से सहमे लोग By परवेज़ अहमद2021-07-17

14204

17-07-2021-


मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर अचानक सायरन बजने व गोलियों की तड़तड़ाहत से हर कोई सहम गया। हर तरफ पुलिस ही पुलिस नजर आ रही थी। ड्रोन जन्मस्थान के ऊपर उड़ रहे थे। सूचना मिली कि चार आतंकी अंदर घुस गए हैं। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट होकर दुश्मन का सामना कर रही थी। इसी दौरान एक ग्रेनेड फटने से एक दरोगा घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में मालूम पड़ा कि पुलिस द्वारा किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए मॉकड्रिल यानि युद्धाभ्यास किया गया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
बताते चलें कि लखनऊ में एटीएस द्वारा आतंकी पकड़े जाने के बाद उनसे मंदिरों के नक्शे मिलने के बाद यहां भी पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसी के चलते शुक्रवार रात्रि एनएसजी और एटीएस ने ज्वाइंट मॉक ड्रिल किया। इस दौरान भारी फोर्स मौजूद रहा। शुक्रवार रात्रि अचानक जन्मस्थान का अलर्ट अलार्म बजने से सुरक्षा कर्मी सतर्क हो गए। वायरलैस पर सूचना मिली कि चार आतंकी मंदिर के अलग-अलग हिस्सों में घुस गए हैं। आतंकियों के घुसने की सूचना पर एनएसजी और एटीएस को बुलाया गया। एनएसजी और एटीएस की टीमों ने आतंकियों से मोर्चा लिया। इस दौरान कई धमाकों की आवाज सुनाई दी। श्रीकृष्ण जन्मस्थान के यलो जोन में सभी दुकानें बंद कराकर लाइट को बंद कराकर ब्लैक आउट कर दिया गया। गोलियों की तड़तड़ाहट व पुलिस की आवाजाही को देख लोग दहशत में आ गए। हर कोई यह पता करने की कोशिश कर रहा था आखिर क्या हुआ है। इसी दौरान पुलिस टीम को श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर आतंकियों के लीलामंच, शाही मस्जिद ईदगाह और अन्तर्राज्जीय गैस्ट हाउस पर घुसने की जानकारी मिली। इस दौरान मौके पर तैनात सुरक्षाबलों ने तक आतंकियों को घेरा तो उन्होंने डमी हैंड ग्रेनेट से धमाका कर दिया। इस धमाके की वजह से सब इंस्पेक्टर टेकचन्द्र की आंख में चोट लग गई, जिससे वह घायल हो गए। उन्हें तत्काल पुलिस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया। श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर जब आपरेशन पूरा हुआ तो लोगों को पता चला कि यह मॉक ड्रिल थी तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। किसी भी आपात स्थिति से निवटने के लिए किए गए इस मॉक ड्रिल के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन सभी बिन्दुओं पर ध्यान केन्द्रित किया जिसकी वजह से कोई अप्रिय घटना न हो सके। मॉक ड्रिल के दौरान जन्मभूमि से लेकर ईदगाह परिसर तक ब्लैक आउट किया गया था,यह मॉक ड्रिल रात्रि आठ बजे से 12 बजे तक चली।
इस संबंध में एसपी सिटी मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों द्वारा मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया, जिसमें यूपीएटीएस, सीआरपीएफ, पीएसी व पुलिस साथ रहीं। इस अभ्यास के दौरान एक डमी ग्रेनेट फट जाने से एक एसआई को मामूली चोट आई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article