मथुरा की पॉश कालोनी में मजदूर की हत्या कर हत्यारों ने लाश को छिपाया, फैली सनसनी By परवेज़ अहमद2021-07-17

14207

17-07-2021-


मथुरा। कृष्णा नगर पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर निर्माणाधीन मकान में एक मजदूर की हत्या कर दी गई। हत्यारों ने हत्या करने के बाद लाश को छिपाया और भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस बिल्डिंग के पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के साथ मजदूर और आसपास के लोगों से पूछताछ करने में जुटी है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
शनिवार सुबह डायविल नगर स्थित मधुवन होटल चौक के समीप आशीष भाटिया की निर्माणाधीन मकान की पहली मंजिल पर एक व्यक्ति की लाश खून से लथपथ पड़ी देखी गई। सबसे पहले सुबह नो बजे मजदूरी करने आए मोरा सकना गांव निवासी नन्दन जैसे निर्माणाधीन मकान की पहली मंजिल पर पहुंचा। उसने दीवार के पीछे छिपी लाश को देखा। उसके होश उड़ गए। उसने मृतक की पहचान मध्यप्रदेश के सागर निवासी संतोष (50 वर्ष) के रुप में की है। जो कि पिछले दो दिनों से इसी निर्माणाधीन बिल्डिंग में रह रहा था।
नन्दन ने घटना की सूचना ठेकेदार श्रीपथ को दी। श्रीपथ ने पुलिस को जानकारी दी। कृष्णा नगर पुलिस चौकी से चंदकदमों की दूरी पर हत्या की सूचना से पुलिस मेहकमा में हड़कंप मच गया। कुछ ही समय में एसपी सिटी एमपी सिंह, सीओ सिटी वरुण कुमार सहित इलाका पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव के पास पड़़े खून से सने फावड़े के बैंटे को पुलिस ने कब्जे में ले लिया और जांच पड़ताल शुरु कर दी। आसपास के सीसीटीवी कैमरें भी खंगाले जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि हत्यारों ने शुक्रवार की रात को उसे फावड़े के बेंटे से सिर पर प्रहार कर मार डाला। इसके बाद उसकी लाश को खींचकर दीवार के पीछे अंधेरे में छिपा दिया। लाश के घसीटने से बने खून के निशान से पुलिस द्वारा यह आशंका जताई जा रही है।
आशीष भाटिया की निर्माणाधीन मकान का निर्माण करा रहे ठेकेदार श्रीपथ ने बताया कि संतोष शराब बहुत पीता था। उसे कल ही साढे पांच बजे मजदूरी के पैसे दिए थे। वह यहां अकेला रहा था। संतोषा मसानी क्षेत्र में पिदले कई दिनों से कार्य कर रहा था, लेकिन वह पिछले दो दिनों से डायविल नगर मधुवन चौकी के समीप आशीष भाटिया की निर्माणाधीन मकान में रह रहा था।
एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश के सागर निवासी संतोष नामक मजदूर मथुरा में पिछले 5-6 साल से रहकर मजदूरी कर रहा था। आज उसकी हत्या हो गई है। इस मामले में लोगों से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article