भाकियू भानु ने मंहगाई के विरोध में किया विरोध प्रदर्शन By परवेज़ अहमद2021-07-19
सम्बंधित खबरें
19-07-2021-
मथुरा। डीजल, पैट्रोल, रसोई गैस एवं आवश्यक वस्तुओं की महंगाई के विरोध में भाकियू भानु के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। सोमवार को भाकियू भानु के कार्यकर्ता हथकौली रोड स्थिति कैम्प कार्यालय पर इकठ्ठे होकर पैदल मेला मार्केट, थाने के सामने से हाथों में तख्तियां और एलपीजी सिलेंडर लेकर प्रदर्शन करते हुए नरहोली चौराहे पर पहुँचकर धरने पर बैठ गये और सरकार पर जमकर हल्ला बोला। वहाँ तहसीलदार महावन को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
धरने को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठेनुआ ने कहा कि 2013 में सरकार ने नारा दिया था कि बहुत हुई मंहगाई की मार अबकी बार बीजेपी की सरकार, लेकिन इस सरकार ने महंगाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। प्रदेश महासचिव रामवीर सिंह तोमर ने कहा कि डीजल पेट्रोल सौ रुपये बिक रहा है, इससे खेती की लागत दो गुनी महंगी हो गई है। किसान मजदूर खून के आँसू रो रहा है जबकि सरकार अपना खजाना भरने में मस्त है। हर साल दो करोड़ रोजगार की बात करने वाली सरकार में गांव गांव बेरोजगारों की फ़ौज घूम रही है। जिला अध्यक्ष देवेंद्र पहलवान ने कहा कि 2013 वह किसानों की आमंदनी का जुमला सुनते आ रहे हैं लेकिन दोगुनी आमंदनी करने वाली सरकार ने किसानों की कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा खोखला सिद्ध हुआ है, आज खुलेआम महिलाओं का चीरहरण हो रहा है, बेटियों को न्याय नहीं मिल रहा है। गरीब और किसानों का हर जगह जमकर शोषण हो रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि डीजल पैट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए। किसानों को नो प्रॉफिट नो लॉस पर डीजल उपलब्ध कराया जाये, किसानों को मुफ्त 20 घण्टे बिजली दी जाये। उन्होंने केंद्र सरकार को आगाह किया कि सरकार जल्दबाजी में इलेक्ट्रिकसिटी एमेंडमेंट बिल 2021 को लाने की कोशिश न करे, यदि सरकार ने ये बिल लागू किया तो बिजली भी निजी क्षेत्र में चली जायेगी, यदि सरकार ने इलेक्ट्रिसिटी एमेंडमेंट बिल लाने की कोशिश की तो पूरे देश में किसान सड़कों पर आंदोलन करेंगे और अगले चुनाव में सरकार को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से श्यामपाल सिंह (रि. इंस्पेक्टर) जगदीश रावत, बिल्ला सिंह सिकरवार, जगदीश शर्मा, कुंतिभोज रावत, जिला अध्यक्ष युवा भूपेंद्र सिंह, रामगोपाल फौजी, गिर्राज फौजदार, नाहर सिंह रावत, भोला सिकरवार, माधव तेहरिया, देवी सिंह बाड़ौनीया, अंकित तेहरिया, शिवा उपाध्यक्ष, डॉ राधे लाल, अनेक सिंह चौधरी, खड़ग सिंह चौधरी, जयपाल चौधरी, गुड्डा मास्टर, रंजीत सिंह तोमर, राजेंद्र सिंह तोमर, वीरेंद्र सिंह, निरंजन सिंह, चंद्रभान सिंह, राजकुमार, छत्रपाल धनगर, राकेश सिंह, मानसिंह चौधरी, डॉ प्रकाश तोमर, बेनामी सिंह, पप्पू तोमर, हाकिम सिंह सिकरवार, पप्पू गोयल, गुड्डू पांडेय, गंगा प्रसाद आदि रहे।
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article