डीएम की अध्यक्षता में चीनी मिल नानपारा की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक सम्पन्न By मोहम्मद बिलाल 2021-07-28

14287

28-07-2021-


बहराइच 28 जुलाई। श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल नानपारा की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक गोल्डेन पाम लाज नानपारा में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा सचिव/प्रधान प्रबन्धक प्रदीप त्रिपाठी को बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ करने के लिए निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान गत बैठक के कार्यवाही की पुष्टि तथा सत्र 2020-21 तक बनाये गये नये सदस्यों का अनुमोदन सर्वसम्मति से सदस्यों द्वारा किया गया। वर्ष 2021-22 के लिए चीनी मिल समिति हेतु संघ द्वारा स्वीकृत बजट के अनुमोदन पर विचार, आगामी पेराई सत्र 2021-22 हेतु गन्ना क्षेत्रों में आयी कमी के कारण मिल को आवश्यकतानुसार कम गन्ना प्राप्त होने की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए चीनी मिल समिति के 05 क्रय केन्द्र जो एैरा चीनी मिल को अभ्यर्पित है, उसे पुनः चीनी मिल नानपारा आवंटित करने पर विचार किया गया। इसके अलावा समितियों को बहराइच समिति में सम्मिलित करने व अन्य बिन्दुओं पर भी विचार विमर्श कर आवश्यक निर्णय लिये गये। 
पेराई सत्र 2021-22 के लिए कैश क्रेडिट लिमिट की स्वीकृति के विचार पर चर्चा के दौरान प्रधान प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि 121 करोड़ 52 लाख रूपये कैश क्रेडिट लिमिट, 35 लाख रूपये स्टोर हायपोफिकेशन तथा 03 करोड़ 48 लाख रूपये मिल के मरम्मत हेतु प्रस्तावित है। इस पर सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन प्रदान किया गया। आगामी पेराई सत्र 2021-22 हेतु गन्ना क्षेत्रों में आयी कमी के कारण मिल को आवश्यकतानुसार कम गन्ना प्राप्त होने की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए चीनी मिल समिति के 05 क्रय केन्द्र जो एैरा चीनी मिल को अभ्यर्पित है, उसे पुनः चीनी मिल नानपारा को आवंटित करने के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श के दौरान सदस्यों द्वारा प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। समितियों को बहराइच समिति में सम्मिलित करने के प्रस्ताव को भी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन प्रदान किया गया। 
चीनी मिल में गन्ना किसानों के ठहरने की बेहतर व्यवस्था के सम्बन्ध में जिलाधिकारी डॉ चन्द्र द्वारा जिला गन्नाधिकारी, प्रगतिशील किसान योगेन्द्र प्रताप सिंह ‘बैजू सिंह’ व शिवशंकर सिंह को अधिकृत किया गया कि किसानो के ठहरने की सुदृढ़ व्यवस्था के सम्बन्ध में अपना महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान करेंगे। बैठक के अन्त में जिलाधिकारी ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व गन्ना मंत्री सुरेश राणा के नेतृत्व में किसानों के हितों का ध्यान रखा जा रहा है और गन्ना मूल्य का भुगतान भी समय से सुनिश्चित कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों के हित को दृष्टिगत रखते हुए प्रस्तावों पर गम्भीर विचार-विमर्श कर सर्वसम्मति से निर्णय लिये गये। उन्होंने कहा कि पेराई सत्र के दौरान किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए मिल प्रशासन पुख्ता प्रबन्ध करें तथा गन्ना मूल्य का भुगतान भी समय से सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने कहा कि किसानों के हित को ध्यान में रखकर एडीशनल बाइडिंग की प्रकिया शुरू की जाय। मिल के महाप्रबन्धक व जिला गन्नाधिकारी किसानों का सुझाव प्राप्त करते हुए उसका अध्यन कर शासन को भेजा जाय। बैठक के दौरान डेलीगेट्स योगेन्द्र प्रताप सिंह, शिवशंकर सिंह सहित अन्य डेलीगेट्स द्वारा भी महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। 
बैठक के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा कोविड-19 से तहसील नानपारा के ग्राम महरू, लखैयाकला, लालबोझी, मझौव्वा भुलौरा व नानपारा देहाती के मृतक कृषकों के 12 उत्तराधिकारियों को खतैनी का वितरण भी किया। इस अवसर पर एसडीएम नानपारा राम आसरे वर्मा, सीओ नानपारा डा. जंग बहादुर यादव, डीसीओ शैलेश कुमार मौर्या, सीवीओ डा. बलन्त सिंह, तहसीलदार नानपारा अमरचन्द्र वर्मा, चीनीमिल के अधिकारी, कर्मचारी, डेलीगेट्स सुशीला देवी सहित अन्य डेलीगेट्स मौजूद रहे।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article