मध्यप्रदेश राजस्थान में बारिश होने से चंबल नदी में उफान By विष्णु सिकरवार 2021-07-28
सम्बंधित खबरें
- हनुमान चालीसा पाठ में सम्मिलित हुए बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान
- क्षेत्र पंचायत सदस्य बाबुल सिंह ने क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ
- जिले भर में घरौनी का किया गया वितरण और किसानों को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिया
- राजकीय महाविद्यालय लोहारू में संविधान की प्रस्तावना पर विशेष कार्यक्रम आयोजित
- यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए चलाया जा रहा अभियान
28-07-2021-
आगरा। मध्यप्रदेश राजस्थान में लगातार हो रही बारिश से बारिस का पानी चंबल नदी में आने से चंबल नदी भी तेज उफान आ गया है। वही एक दिन में दस मीटर पानी बढ जाने से शासन प्रशासन भी अलर्ट हो गया। तहसील प्रशासन द्वारा बाढ नियंत्रण के लिए एक चौकी व आठ टीमें बनाकर तटवर्ती गांवों में लगाकर दी गयी है। जो पल पल की अपडेट पर नजर बनाये हुऐ है। साथ उपजिलाधिकारी बाह तहसीलदार बाह भी तटवर्ती गांवों के दौरे पर दिनभर घूमते नजर आये। चम्बल में स्टीमर का सचालन भी बंद कराया गया।
मध्यप्रदेश व राजस्थान में लगातार हो रही बारिस से मध्यप्रदेश में बहने वाली पार्वती नदी में पानी आया और नदी उफनती हुई चंबल नदी में आ गया। पार्वती नदी का पानी चंबल में आकर समाहित होता है वही पार्वती नदी के पानी से चंबल नदी भी तेज उफान पर आ गयी है। मंगलवार रात से चंबल नदी के बहाब में अचानक से परिवर्तन आया और तेज बहाब के साथ नदी का जलस्तर बढने लगा। पिनाहट घाट पर लगे मीटर के अनुसार मंगलवार रात नदी का जलस्तर 112 मीटर पर था। जो बुधवार सुबह करीब एक बजे तक 117 पर पहुंच गया। शाम पांच बजे 122 के करीब पहुंच गया। वही नदी के बढ़ते जल स्तर का कारण बारिस का पानी ही माना जा रहा है। क्योकि चंबल नदी स्थित राजस्थान कोटा बैराज से नदी में पानी छोड़े जाने की कोई सूचना नही है। वही नदी में एक साथ दस मीटर पानी बढ़ने से समूचे क्षेत्र में भारी दहशत का माहौल बन गया है। शासन प्रशासन भी नदी के बहाब को देख हाई अलर्ट कर दिया है। बुधवार दोपहर करीब एक बजे उपजिलाधिकारी बाह अब्दुल बासित चंबल नदी की स्थित को देखने पिनाहट घाट पहुंचे जहां मौजूद राजस्व विभाग की टीम को निर्देश दिये कि पल पल की खबर पर नजर रखें।
-बाढ नियंत्रण चौकी गठित
उपजिलाधिकारी बाह ने नदी के बहाब को देखते हुऐ बाह स्थित तहसील कार्यालय पर बाढ नियंत्रण चौकी का गठन कर दिया है। जिससे तटवर्ती गांवों के लोगों से सम्पर्क बनाया जा रहा है। अधिकारियों का एक दल इन गांवोंका निरीक्षण करते रहेगा। बुधवार को उपजिलाधिकारी बाह अब्दुल बासित ने पिनाहट क्योरी बीचकापुरा मनसुखपुरा में पहुचकर स्थित का जायजा लिया। वही उपजिलाधाकारी बाह ने बताया कि नदी का पानी चंबल में आया है। कोटा बैराज से पानी नहीं छोड़ा गया है। ज्यादा पानी नही है,फिर भी टीमें गठित कर निगरानी की जा रही है।
-तटवर्ती गांवो के लिये आठ टीमें गठित
चंबल नदी से सटे गांवों की स्थित का आकंलन व नदी के पानी बढ़ने पर इन गांवों के लोगों को हर संभव सुविधा मुहैया कराने के लिये उपजिलाधिकारी बाह अब्दुल बासित द्वारा आठ टीमें गठित की गयी है। जो तटवर्ती आठ गांवों में तैनात रह कर स्थित पर नजर बनाये रखेंगीं। जिनमें मनसुखपुरा,पिनाहट पुराभगवान,सिमराई,उमरैठा,बासोनी खैडा राठौर,नंदगंवा आदि गांव शामिल है।
खतरे के निशान से दस मीटर नीचे है नदी का जलस्तर
चंबल नदी में आये बरसात के पानी से जलस्तर दस मीटर बढ़कर 122 मीटर पर पहुंच गया है। जबकि खतरे का निशान 132 मीटर पर है।वर्तमान में नदी का जलस्तर खतरे के निशान से दस मीटर निचे है। वही नदी के बहाब की गति बहुत तेज है। जिससे खतरे के निशान तक पहुचने में ज्यादा समय नही लगेगा।
-इन इन गांवों में रहता है नदी से बाढ़ का खतरा
चंबल नदी का जलस्तर बढने से बाह तहसील के इन गांवों में बाढ़ का खतरा रहता है। रैहा,बरैण्डा,क्योरी बीचकापुरा,बासोनी,गुढा,गहरा,रानीपुरा,भटपुरा,झरना का पुरा,सिमराई,मऊ की मढैया है। नदी का जलस्तर बढने ही इन गांवों में पानी भरना शुरू हो जाता है। सम्पर्क मार्ग बंद हो जाते है जिससे इनका तहशील मुख्यालय से सम्पर्क टूट जाता है।
-दिनभर बंद रहा स्टीमर
चंबल नदी के बहाब की गति व बढ़ते जलस्तर को देखते हुऐ खतरे की आशंका से पिनाहट घाट पर लोक निर्माण विभाग द्वारा आवागमन के लिये संचालित स्टीमर को सुबह आठ बजे बंद करा दिया गया जो दिनभर बंद रहा।
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article