मिशन शक्ति फेज़-03 के शुभारम्भ अवसर पर विकास भवन सभागार में आयोजित हुआ मेगा कार्यक्रम By मोहम्मद बिलाल2021-08-21

14446

21-08-2021-


बहराइच 21 अगस्त। सशक्त नारी सशक्त प्रदेश के उद्देश्य से नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलम्बन हेतु मिशन शक्ति के तृतीय चरण के शुभारम्भ अवसर पर विकास भवन सभागार में आयोजित मेगा कार्यक्रम में मा. मंत्री, जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति) डाॅ. महेन्द्र सिंह व प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, महसी के सुरेश्वर सिंह, बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर, जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह व अन्य के साथ मिशन शक्ति के प्रथम एवं द्वितीय चरण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाड़ियों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व अन्य को प्रशस्ति-पत्र, राखी व मास्क प्रदान कर सम्मानित किया गया। विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, प्रमुख महसी श्रीमती कृष्णा देवी, ग्राम पंचायत चहलवा की ग्राम प्रधान श्रीमती रूना निषाद, बारागुन्नू की रबिया, भगतपुरवा की सांध्या देवी, टेडवाउजार की आशादेवी, बालापुर की गंगोत्री टण्डन व चन्द्रावा की रामादेवी, ग्राम पंचायत सोहरवा की ग्राम प्रधान श्रीमती सीमा सिंह, मकोलिया की सबीना अहमद, विशुनपुरराहू की सलामुन्निशाॅ, सलारपुर की मालती व ग्राम पंचायत अधिकारी नीलम वर्मा, कु. रीता पाल, श्रीमती मोनिका, कु. स्वाती रावत, कु. श्वेता गुप्ता व सफाई कर्मी जमुना देवी, नायब तहसीलदार सुश्री अल्पिका वर्मा, लेखपाल अर्चना सिंह, ज्योति विश्वकर्मा, प्रीति मिश्रा व श्रीमती हेमलता को सम्मानित किया गया। महिला कल्याण केन्द्र (शाखा) की निरीक्षक श्रीमती शीला यादव, थाना कोतवाली देहात की उप निरीक्षक कु. प्रियंका सिंह, महिला कल्याण केन्द्र (शाखा) की महिला आरक्षी गीता वर्मा, श्रृचा सरोज व सुनीता, थाना पयागपुर की शिल्पा देवी, जरवल रोड की शिवानी त्रिपाठी, खैरीघाट की नीरज यादव, सुजौली शवी भट्ट व महिला थाना की नीलम कन्नौजिया, महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय की चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रिचा यादव व सी.एच.सी. चित्तौरा की डाॅ. ममता बसन्त, सीएचसी चित्तौरा की ए.एन.एम. साधना चतुर्वेदी, शिवपुर की लक्ष्मी देवी, कैसरगंज की चित्रा गौतम, फखरपुर की प्रमिला व महसी ममता, चर्दा की नर्स मेन्टर रूचि सिंह व नानपारा की रिज़वाना रईस, विशेश्वरगंज की बी.पी.एम. शिखा पाल व फखरपुर की नेहा श्रीवास्तव, जरवल की बीसीपीएम सोनी जायसवाल, पयागपुर की आशा संगिनी सरस्वती शुक्ला व नानपारा की आशा लालमती को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्राम पंचायत बघौड़ा के देवी आजीविका स्वयं सहायता समूह की गीता देवी, डीहा के बजरंगबली स्वयं सहायता समूह की मंजू देवी, कल्पीपारा के विकास प्रेरणा स्वयं सहायता समूह की ममता, नरोत्तमपुर के जय बजरंगबली स्वयं सहायता समूह की रेखा देवी मौर्या, चॅदेलाकला के बजरंगबली स्वयं सहायता समूह की तन्नू सिंह, भिलौरा बासू के शंकर स्वयं सहायता समूह की ललिता मिश्रा, कुडासपारा के विकास प्रेरणा स्वयं सहायता समूह की अरूणपति, सरायअली के गीता प्रेरणा स्वयं सहायता समूह की गुड़िया, घासीपुर के लक्ष्मी प्रेरणा स्वयं सहायता समूह की बिट्टू व तिंगई के जय सिद्धदात्री माता स्वयं सहायता समूह की आरती व सोनिया द्विवेदी तथा नगरीय विकास अभिकरण अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों की सदस्य संजीदा, राधा, बसन्ती, पूनम, फरज़ाना, दीपा श्रीवास्तव व सुल्ताना को सम्मानित किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती दीपा गुप्ता, ऐश्वर्या मिश्रा व रूपाली सिंह, मुख्य सेविका सुषमा, टिंकू जायसवाल, पल्लवी, रिंकू जायसवाल, रीता यादव, अनीता वर्मा, किरन रस्तोगी, रीतिका गुप्ता, भवनियापुर व मटेरा की मोनिका झिंगरन, अनुपम श्रीवास्तव, पटसिया व चमारनुपरवा की पूनम वर्मा, निशा वर्मा, कुण्डासर-1 व 2 की माधुरी देवी, ममता तिवारी, शिव कुमारी सिंह, मोतीपुर-1 व 2 की बीना सक्सेना व सिसई हैदर व नहकटिया की शशीरानी सिंह तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री रीना गौतम, शीलू सिंह, मीरा गुप्ता, जय कारिणी, शबाना परवीन, कान्ता विश्वकर्मा, सरोजनी शर्मा, सुनीता गुप्ता, लीलावती, आशा पाल, माला सिंह, माला वर्मा, बैजयन्तीमाला, रेखा कौशल, बीना सिंह, कुसुम देवी, रूबी रिज़वी, नीता गुप्ता, राज कुमारी व पूनम सिंह को सम्मानित किया गया।प्रधानाध्यापिका कान्ति सिंह, सहायक अध्यापिका रश्मि प्रभाकर, हिमानी पोरवाल, आॅच श्रीवास्तव, श्वेता वर्मा, प्रतिज्ञा त्रिपाठी, ऊषा सिंह, प्रीति शर्मा, मधुलिका चैधरी, शालू सिंह, पूजा सिंह, ज्योति रानी, दीपा द्विवेदी व वंदना नेगी के साथ ही साथ खेल प्रतिभाओं बाक्सिंग से श्रंखला यादव व ऐश्वर्या पाठक, तीरन्दाजी से अंशिका गुप्ता व आयषी गुप्ता, बैडमिन्टन से विदुषी जायसवाल व कु. आराध्या त्रिपाठी, हाकी से रजनी कश्यप व दिव्या मिश्रा, कुश्ती से अजिता यादव, वालीबाल से अदिति श्रीवास्तव, ताइक्वान्डों से नित्या पाठक व ईलमान शेख सहित अन्य को सम्मानित किया गया।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article