प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री ने जनपद की दो महिला लाभार्थियों से किया वर्चुअल संवाद By (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)2021-08-25
सम्बंधित खबरें
25-08-2021-
रायबरेली
उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लखनऊ से वर्चुअल के माध्यम से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 का शुभारम्भ के अवसर पर जनपद रायबरेली सहित प्रदेश के 09 जनपदों से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की महिला लाभार्थियों से संवाद किया। जनपद रायबरेली की शिव दुलारी व अमीना से उज्ज्वला योजना के लाभों के बारे में जानकारी ली तथा कुशलक्षेम पूछते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मोदी जी के आदेशानुसार भारत पेट्रोलियम द्वारा गैस सिलेंडर समुचित उपकरणों के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना समाज के अंतिम पायदान पर खड़ी महिलाओं के जीवन में व्यापक परिवर्तन कर उन्हें धुएं से होने वाली बीमारियों से मुक्ति दिलाने का माध्यम के साथ ही सरकार की अन्य योजनाओं से भी लाभान्वित कराना है। उज्ज्वला 2.0 के तहत देश में 1 करोड़ अतिरिक्त गैस सिलेंडर कनेक्शन प्रदान करने का निर्णय स्वच्छ रसोई ईधन की उपलब्धता एवं जीवन स्तर को और सरल बनाएगा। उज्ज्वला 2.0 योजना में उन प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष प्रावधान किया गया है जो पहले पते के प्रमाण के अभाव में इस लाभ से वंचित रह गए थे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस योजनान्तर्गत देश के 1 करोड़ व प्रदेश में 20 लाख लाभार्थियों को गैस कनेक्शन के साथ में एक भरता हुआ गैस सिलेंडर मुफ्त उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रथम के चरण के दौरान 8,01,32,680 कुल कनेक्शन दिये गये है तथा द्वितीय चरण में 1 करोड़ कुल 9 करोड़ से अधिक कनेक्शन हो जाएगे।
मुख्यमंत्री जी से लाभार्थियों का जनपद के एनआईसी सभागार में वर्चुअल के माध्यम से सीधा संवाद कार्यक्रम को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री/जनपद प्रभारीमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा, एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, विधान परिषद सदस्य शिक्षक उमेश द्विवेदी, विधायक राम नरेश रावत, जिलाध्यक्ष रामदेव पाल व जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार, मो0 राशिद रियाज, जिला पूर्ति अधिकारी विमल कुमार शुक्ला, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुरेश सरोज ने सजीव प्रसारण देखा। इसी दौरान उपमुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 गरीबों के लिए लाभ परक योजना है इसको निष्पक्ष, निर्भीक तरीके से इस योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को नियमानुसार मुहैया कराये। उन्होंने शिव दुलारी, अमीना सहित 4 महिलाओं को सिलेंडर का प्रतीक स्वरूप देकर उज्ज्वला 2.0 योजना पात्र महिला लाभार्थियों को उपलब्ध कराया।
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article