20 महिला लाभार्थियों को उपमुख्यमंत्री ने गैस सिलेंडर का प्रतीक पोस्टर देकर मुफ्त गैस कनेक्शन देकर उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 का किया शुभारम्भ By बलवंत कुमार 2021-08-25

14466

25-08-2021-

रायबरेली  प्रदेश के उपमुख्यमंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा ने बचत भवन के सभागार में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत 20 महिला लाभार्थियों को एलपीजी गैस कनेक्शन व प्रतीक स्वरूप गैस सिलेंडर का पोस्टर वितरण कर जनपद में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जवला  योजना का दूसरा चरण आरंभ हो रहा है। इस चरण में प्रदेश में 20 लाख महिलाओं को उज्जवला 2.0 के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन देकर उन्हे धुएं से होने वाली बीमारियों से सुरक्षित किया जाएगा। रायबरेली में इस योजना के दूसरे चरण में 40 हजार कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस योजना का शुभारंभ कर रहे हैं। उज्जवला 2.0 योजना में उन प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष प्राविधान किया गया है जो पहले पते के प्रमाण के अभाव में इसका लाभ लेने से वंचित रह गए थे।
उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने कहा कि उज्जवला योजना 1.0 के अंतर्गत प्रदेश में 1 करोड़ 47 लाख एलपीजी कनेक्शन दिए गए थे। इस योजना के प्रथम चरण में उत्तर  प्रदेश सम्पूर्ण देश में सर्वाधिक मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने वाला राज्य रहा था। उज्जवला योजना के पहले चरण में रायबरेली में 219416 गैस सिलेंडर कनेक्शन दिए गए थे। घर-घर शौचालय बनवाकर सरकार ने जहां महिलाओं की गरिमा की रक्षा की वहीं उज्जवला योजना  से उन्हे स्वस्थ व सुरक्षित जीवन जीने का अधिकार दिया है। यह योजना समाज के अंतिम पायदान पर खड़ी महिलाओं के जीवन में व्यापक परिवर्तन लेकर आई है। सरकार इसे महाअभियान के रूप में चलाएगी जिससे जल्दी से जल्दी ही सभी पात्र महिलाओं को इसका लाभ मिल सके। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ने सरकार की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी तथा अधिकारियों से कहा कि योजनाओं का लाभ पात्र जनों तक अवश्य पहुचें। देश व प्रदेश की सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के मूलमंत्र पर चल कर देश व समाज को प्रगति की ओर ले जा रही है। एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, उमेश द्विवेदी, विधायक बछरावा राम नरेश रावत, जिलाध्यक्ष रामदेव पाल ने भी उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ ईंधन बेहतर जीवन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लक्ष्य है। गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ देकर सरकार गरीबों के चेहरों पर निरन्तर खुशी ला रही है।
इस मौके पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, उप निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, डीडीओं एस0एन0 चौरसिया, जिला पूर्ति अधिकारी विमल कुमार शुक्ल आदि अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एस0एस0 पाण्डेय व क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुरेश सरोज द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के वर्चुअल सजीव प्रसारण एलईडी के माध्यम से उपस्थित महिला लाभार्थियों सहित जनप्रतिनिधियों से देखा

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article