नारी की सुरक्षा व सम्मान सरकार की उच्च प्राथमिकता - एडीजी By शारिक खां2021-09-09

14559

09-09-2021-


मवई। अयोध्या-  मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य नारी की सुरक्षा,नारी का सम्मान,नारी का स्वाव लम्बन,नारी का उत्थान है।महिलाओं का कैसे सशक्तीकरण करण किया जाये। उक्त विचार अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन एसएन सावंत ने मवई थाना परिसर में मिशन शक्ति फेज 3 के अंतर्गत सम्मान समारोह में व्यक्त किये।उन्होंने कहा कि नारी की सुरक्षा उनकी अस्मिता सरकार की प्राथमिकता है।महिलाओं के खिलाफ यदि कोई अपराध होता है तो पुलिस का दायित्व है कि ऐसे मामलों का गम्भीरता पूर्वक त्वरित संज्ञान लेकर मुकदमा पंजीकृत किया जाय।कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर डीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा भाजपा जबसे सत्तासीन हुई है कानून व्यवस्था की स्थिति को  बेहतर बनाया है।बालिकाओं व महिलाओं को सुरक्षा स्वावलम्बन बनाने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किये हैं।उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि मिशन शक्ति जैसे कार्यक्रम का आयोजन हमारे क्षेत्र में किया गया।इसके लिये मैं पुलिस के उच्च अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट करता हूँ।आई जी जोन डाक्टर संजीव गुप्ता ने कहा कि सरकार की मंशा है कि बालिकाएं हर क्षेत्र में उन्नति करें शिक्षा में अभिरुचि रखकर अपनी प्रतिभा को निखार कर अपने परिवार समाज और जनपद का नाम रोशन करें।सरकार बालिकाओं के लिये कई प्रकार की शैक्षिक व विकास परक योजनाएं संचालित कर रही है उसका पूरा लाभ उठाएं।जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा कि हम सब के लिये खुशी और गर्व की बात है कि बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा को साकार करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उच्च पद हासिल करने में सफलता पायी है।सरकार अपने स्तर से हर प्रकार महिलाओं के स्वावलम्बन के लिये कृतसंकल्प है।केवल सरकार पर ही निर्भर रहकर शत प्रतिशत सफलता नही मिल सकती इसके लिये समाज के प्रबुद्ध लोगों और स्वयं सेवी संस्थाओं को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिये।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा कि कानून व्यवस्था को सुदृढ करना पुलिस विभाग का कर्तव्य है।पुलिस कर्मियों को जिम्मेदारी के निर्वहन में कोई शिथिलता की गई तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर प्रमुखता से कार्रवाई की जानी चाहिये।केवल रिपोर्ट दर्ज करना ही समस्या का समाधान नही है अपितु गुड़वत्तापूर्ण विवेचना करके अभियुक्त को न्यायलय से दण्डित कराने के लिये प्रभावी कार्रवाई की जाय।मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार बालिकाओं व महिलाओं के कल्याण के लिये कई विकासोन्मुखी योजनाएं चला रही है।गांवों तक इसको मूर्त रूप देने के लिये विकास विभाग के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी कार्य कर रहे हैं।स्वयं सहायता समूह एवं स्वयं सेवी संगठन भी सरकारी योजनाओं को सफल बनाने के लिये क्रियाशील हैं। ए डी जी एस एन सावंत ने सफल कार्य क्रम के लिये एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक मवई विश्व नथ यादव की प्रशंसा की।कार्यक्रम में उपस्थित बीस बालिकाओं को शिक्षा,समाज,खेल तथा अन्य क्षेत्रों में किये गए योगदान के लिये सम्मानित किया गया। इसके अलावा जिले भर के थानों से आई महिला आरक्षियों को ए डी जी द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर उपजिलाधिकार विपिन सिंह,सी ओ रितेश सिंह, ब्लाक प्रमुख मवई राजीव तिवारी ब्लाक प्रमुख रूदौली शिल्पी सिंह खण्ड विकास अधिकारी मवई मोनिका पाठक भी उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने किया। लायन्स क्लब तथा चरक डायग्नोस्टिक सेंटर की तरफ से पिंक हेल्थ चेकप कैम्प भी थाना परिसर में लगा था जिसमे 72 लोगों की निःशुल्क जांच भी की गई।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article