अमेठी में वायरल बुखार का कहर, एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत By असद हुसैन/इसराक अहमद2021-09-10

14571

10-09-2021-


एक तरफ जहां कोरोना का दंश झेलने के बाद अब लोग बुखार की बीमारियों से ग्रस्त हों रहे है वही उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बुखार के कारण एक ही परिवार के दो व्यक्तियों की पिछले दो दिनों में मौत हुई है । और परिवार का एक और युवक भी बुखार से ग्रस्त है...
कोरोना का कहर थमने के बाद अब उत्तर प्रदेश में अब तमाम तरह के बुखार का कहर देखने को मिल रहा है। विशेष रूप से ग्रामीण इलाके इसकी चपेट में आते जा रहे हैं। वायरल बुखार के साथ मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू और रहस्यमयी बुखार से लोग दम तोड़ रहे हैं.....

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के परसावां गांव में पिछले दो दिनों के अंदर बुखार से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई है। कविता कश्यप और हर्षित ने बुखार से दम तोड़ दिया। वहीं, परिवार का एक अन्य युवक भी बुखार से ग्रस्त है। परिजनों के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते बुखार का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है। लोग मरीज को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज घूम रहे हैं, लेकिन कहीं भी इलाज न मिलने से मरीज दम तोड़ रहे हैं।
पीड़ित के घर पंहुचे सीएमओ और एसडीएम-
सूचना जैसे ही जिले के अधिकारियों को लगी तुरन्त आनन-फानन गांव में एसडीएम महात्मा सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष दुबे डॉक्टरो की टीम लेकर गांव पहुंच गए। बुखार की जांच प्रकिया शुरू कर दी। सीएमओ आशुतोष दुबे गांव में लगभग तीन घंटे तक परसावां गांव में रहकर बारीकी से निरीक्षण करते हुए परिवार और रिश्तेदारों से पूछताछ की।
परिवार ने सफाई व्यवस्था पर खड़े किए सवाल-
मृत लड़के और लड़की की चाची ने रोते हुए सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि जगह-जगह गोबर पड़ा है, गंदगी पड़ी हुई है। किसी अधिकारी को दिखाई नहीं पड़ता है। हमारे बच्चे को डेंगू कहां से आया, कैसे आया। मेरी बेटी खत्म हुई और आज मेरा बेटा खत्म हो गया। हमें कैसे डेंगू की बीमारी से बचाएंगे डॉक्टर।
सीएमओ ने कहा- टीम गांव आ गई है, जांच की जा रही है-
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष दुबे ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह वायरल फीवर का मामला दिखाई पड़ रहा है। अभी परिजन बहुत कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। बेटी को लोगों द्वारा जिला अस्पताल सुलतानपुर में भर्ती कराया गया था और वहां से लखनऊ के लिए रेफर हुई थी। जहां पर उसकी मौत हो गई है। इसके बाद बेटे को भी जिला अस्पताल में भर्ती करा आए थे, वहां से फिर यहां लेकर आए और यहां से प्रतापगढ़ लेकर गए, जबकि वहां पर बेड खाली ना होने के चलते इलाहाबाद ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। गांव में निरोधात्मक टीम आ गई है। यह टीम घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करेगी और डेंगू और मलेरिया की जांच करेगी। उसके बाद कुछ पता चल पाएगा।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article