मनरेगा कार्य स्थलों पर बढ़ायी जाय महिला मेटों की संख्या : डीएम By मोहम्मद बिलाल 2021-09-30

14659

30-09-2021-

बहराइच 30 सितम्बर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने विकास खण्ड रिसिया क्षेत्र का भ्रमण ग्राम पंचायत हुसैनपुर में निर्मित सामुदायिक शौचलय, ब्लाक संसाधन केन्द्र, प्राथमिक विद्यालय हुसैनपुर, ब्लाक मुख्यालय रिसिया, ब्लाक परिसर स्थित पशु चिकित्सालय, बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिसिया का आकस्मिक निरीक्षण कर साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव, शिक्षा की गुणवत्ता, दवाओं की उपलब्धता इत्यादि का जायज़ा लिया। ग्राम पंचायत हुसैनपुर में नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय के निरीक्षण के दौरान तैयार शौचालय संचालित न पाये जाने पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी का अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित करने का निर्देश दिया। डी.एम. डॉ. चन्द्र ने खण्ड विकास अधिकारी रामेन्द्र सिंह को निर्देश दिया कि सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर 03 दिवस में सामुदायिक शौचालय का संचालन सुनिश्चित करायें। प्राथमिक विद्यालय हुसैनपुर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों के ज्ञान का स्तर व पठन-पाठन की गुणवत्ता को परखने के लिए बच्चों से सवाल-जवाब किया। बीडीओ को निर्देश दिया गया कि विद्यालय के कायाकल्प से सम्बन्धित अवशेष कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करा दिया जाय। ब्लाक संसाधन केन्द्र के निरीक्षण के दौरान बीडीओ श्री सिंह द्वारा बताया गया कि बी.आर.सी. भवन के जीर्णोद्वार का कार्य क्षेत्र पंचायत की कार्ययोजना में शामिल किया गया है। शीघ्र ही भवन के जीर्णोद्वार का कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा। इसके पश्चात ब्लाक मुख्यालय रिसिया परिसर में संचालित पशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया। यहॉ पर जिलाधिकारी ने रोगी पशु पंजिका व दवा के स्टाक का निरीक्षण करते हुए पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि क्षेत्र के अधिकाधिक पशुपालकों को विभागीय योजनाओं से आच्छादित किया जाय। इसके उपरान्त डीएम ने बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय का निरीक्षण किया। यहॉ पर भण्डार कक्ष में दलिया रखी हुई पायी गयी। परन्तु स्टाक रजिस्टर पर अंकन नहीं था। इस पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि अभिलेखों को अद्यतन रखते करते हुए वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।सीडीपीओ कार्यालय के उपरान्त जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। यहॉ पर जिलाधिकारी ने विभिन्न पटलों के निरीक्षण के दौरान डीएम ने मनरेगा पटल के अभिलेखों का अवलोकन करते हुए बीडीओं को निर्देश दिया कि जिन ग्रामों में मनरेगा योजना के तहत कार्य चल रहा है वहॉ पर श्रमिकों की संख्या में इज़ाफा किया जाय ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोज़गार मिल सके। साथ ही उन्होंने श्रमिकों के भुगतान की कार्यवाही भी समय से करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के भुगतान में किसी भी स्तर पर अनावश्यक विलम्ब न किया जाय। डीएम डॉ. चन्द्र ने मनरेगा कार्यस्थलों पर महिला मेटों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने बीडीओ को यह भी निर्देश दिया कि शासन की महत्वपूर्ण योजना के तहत अधिक से अधिक सोकपिट बनाये जायें जिससे जल संरक्षण एवं जल भराव की समस्या पर अंकुश लग सके। डीएम ने निर्देश दिया कि ऐसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जो मुख्य मार्ग से या पक्के मार्ग से जुड़े नहीं हैं, उन्हें शासन की मंशानुरूप क्षेत्र पंचायत की कार्ययोजना में शामिल किया जाय। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिसिया के निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत रिसिया के चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिये गये कि सी.एच.सी. के विवादित सम्पर्क मार्ग का 15 दिवस में निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। सीएचसी के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कोविड-19 वैक्सीनेशन डेस्क, वार्डों, कक्षों इत्यादि का जायज़ा लेते हुए शासन की मंशानुसार आमजन को चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अन्य अधिकारियों के साथ थानाध्यक्ष रिसिया भी मौजूद रहे।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article