लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड को लेकर मथुरा में भी बबाल By परवेज़ अहमद2021-10-04

14682

04-10-2021-

मथुरा। लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड को लेकर योगी सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में विपक्षी संगठन और भारतीय किसान यूनियन द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। सोमवार को मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे के जावरा मांट टोल पर भाकियू (अम्बावाता गुट) के किसान काफी संख्या में नारेबाजी करते हुए पहुंच गये। टोल पर किसानों के बडी संख्या में पहुंचने की सूचना पर एसडीएम (प्रशासन) सतीश चन्द्र और अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) श्रीश चन्द्र कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गये है।
उधर पुलिस लाइंस के समीप जिला कलैक्टर के द्वार पर समाजवादी पार्टी के नेता-कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने होलीगेट चौराहा पर प्रदर्शन किया, जिसके चलते वहां जाम की स्थिति बन गयी। रालोद ने भी लखीमपुर खीरी कांड को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कु. नरेन्द्र सिंह, योगेश द्विवेदी आदि नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक्सप्रेस टोल प्लाजा पर भाकियू के नेता राजकुमार तौमर ने कहा कि भाजपा की सरकार हम किसानों पर अंग्रेजों की भांति अत्याचार की रही है। देश के अन्नदाता को मोदी-योगी की सरकार कितना भी कुचल ले लेकिन वह काले कानून वापिस करा कर ही दम लेंगे। 
टोल प्लाजा पर ज्ञापन देते किसान यूनियन के नेता।
मांट में लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई बर्बरता को लेकर भाकियू अम्बावता ने राष्ट्रीय आह्वान पर सरकार का विरोध करते हुए जाबरा टोल प्लाजा पर हंगामा किया और टोल प्लाजा पर जाम लगा दिया जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। राष्ट्रपति के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा।
सोमबार को भाकियू अम्बावता ने करीब एक घन्टे तक वाहनों को रोककर जाम लगाया। पुलिस प्रशाशन ने किसानों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह मांगों को लेकर अड़े रहे। जिलाध्यक्ष राजकुमार तोमर ने बताया कि मृतक किसानों के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग,सरकारी नौकरी दिलाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम एडीएम सतीश त्रिपाठी और एसपी देहात श्रीचंद को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष सोनवीर चौधरी अंशू नौहवार शिवकुमार तोमर योगेश तोमर सत्यवीर सिंह साधु प्रधान मनीष ठाकुर उदयवीर सिंह ब्रजेश राघव शिवकुमार तोमर आदि मौजूद रहे।
सपा नेताओं ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि लखीमपुर खीरी में किसानों के ऊपर भाजपा सरकार के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पुत्र द्वारा गाड़ी चढ़ा कर नरसंहार किया गया है वह घोर निंदनीय है क्योंकि किसान अपना शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन आंदोलन कर रहे थे देश में लगातार तीनों कृषि काले कानूनों को लेकर किसान दिल्ली के चारों ओर धरने पर बैठे हैं लेकिन केंद्र की सरकार के द्वारा लगातार किसानों की अनदेखी जुल्म अत्याचार किए जा रहे हैं अब तक सैकड़ों की तादात में किसान अपनी जान दे चुके हैं लेकिन केंद्र की गूंगी बहरी सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही है जिससे देश के किसान के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। आज किसानों के परिवारों से हिम्मत बढ़ाने हेतु समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मिलने जा रहे थे लेकिन इस लोकतंत्र की हत्यारी सरकार ने उन को घर पर ही रोकने का काम किया। प्रदर्शन में महानगर अध्यक्ष अबरार हुसैन महासचिव रवि यादव सुभाष पाल तनवीर अहमद बृजेश सिंह तुलसीराम शर्मा प्रदीप चौधरी प्रहलाद यादव चौधरी शहीद अशोक जाटव श्याम मुरारी चौहान अरुण दिक्षित और विभोर गौतम जागेश्वर यादव अनिल अग्रवाल भगवती चतुर्वेदी जितेन सिंह सेंगर गौरव किशनपुरिया अजय सिंह बर्गर देवकीनंदन कश्यप जगदीश निषाद विजय पाल सिंह कमल किशोर शर्मा मुनेश प्रधान चांद भाई सिराज खान गुड्डू खान डॉ. मदन लाल मुरारी लाल कटारा रघुराज यादव शेरा यादव रवि कुमार जाटव मोनू गुप्ता इमाम हुसैन राजू बौद साधना शर्मा ओमवीर चौधरी दाऊ दयाल शर्मा यशपाल सिंह मुस्कान चौधरी माला अलका अग्रवाल ओमवती दीपक धनगर आदि मौजूद रहे।
लखीमपुर खीरी में भाजपा नेताओं द्वारा किसानों के नरसंहार के विरोध में आज कांग्रेस के वरिष्ठ व युवा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने होली गेट पर जवर्दस्त प्रदर्शन किया। होली गेट कांग्रेस कार्यालय पर पुतला बना रहे कार्यकताओ की पुलिस से झड़प भी हुई। कुछ ही देर में कांग्रेस के काफी युवा कार्यकता कार्यालय में पहुच गए और पुलिस से धक्का मुक्की हो गई बाद में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा महानगर अध्यक्ष मनमोहन शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष यतेंद मुक़द्दम गुड्डू गोस्वामी अभिलाष सक्सेना युवा जिलाध्यक्ष प्रवीण ठाकुर आदि सभी कांग्रेस जन होली गेट चौराहे पर जाकर बैठ गए और करीब 20 मिनट तक योगी मोदी हाय हाय के नारे लगाये।

इस अवसर पर मुख्य रूप से महानगर युवा अध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी मोहन सिंह शिशुपाल चोधरी दुर्गेश बघेल यथार्थ यादव गोविंद पंडित दीपक सोनी हाशिम हुमेर विनोद चतुर्वेदी आदि सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article