लोक मंगल दिवस के जैसे ही उद्यमियों के लिये भी हर माह उद्यमी दिवस होगा : महापौर By (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)2021-10-19

14735

19-10-2021-
लखनऊ राजधानी के अमौसी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सिपेट इंस्टिट्यूट में  सरोजनी नगर इंडस्ट्रीयल एरिया और स्कूटर एंसीलरी के विभिन्न उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ महापौर संयुक्ता भाटिया ने सोमवार को बैठक कर उद्यमियों से संवाद किया। औद्योगिक क्षेत्र में होने वाली विभिन्न समस्याओं को लेकर औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्यों को महापौर के समक्ष रखा और ज्ञापन सौंपा। अमौसी इंडस्ट्रियल एरिया के अध्यक्ष शिव शंकर अवस्थी ने बताया कि 10 वर्षों से भी अधिक समय से उनकी समस्या का कोई समाधान नही हो पाया है। पूर्व की सरकारों ने भी इस क्षेत्र के लिए कई घोषणा की लेकिन धरातल पे कोई काम नहीं दिखा। अमौसी इंडस्ट्रियल एरिया का नगर निगम में अबतक ट्रांसफर नही हो पाया है जिस कारण यहां मूलभूत सुविधाओं की भी कमी है। अवस्थी ने बताया कि लखनऊ का अमौसी इंडस्ट्रियल एरिया भारत का एकमात्र इंडस्ट्रियल एरिया है जो एयरपोर्ट से मात्र दो मिनट की दूरी पर है। पैदल भी एयरपोर्ट से व्यक्ति मात्र 5 मिनट में इस औद्योगिक क्षेत्र में पहुंच जाएगा। एयरपोर्ट से यह औद्योगिक क्षेत्र इतना निकट स्थित है। यदि इस क्षेत्र की समुचित कार्ययोजना बने तो यह एक मॉडल इंडस्ट्रियल एरिया हो सकता है। इसपर अपर नगर आयुक्त अभय पांडेय ने बताया कि 20 अक्टूबर को मंडलायुक्त के समक्ष बैठक है जिसमें नगर निगम में कार्यों का बटवारा किया जाएगा। इसके उपरांत हैंड  ओवर की प्रक्रिया संभव हो सकेगी। महापौर ने जल्द प्रक्रिया पूर्ण कर नगर निगम को हस्तांतरित करने के लिए निर्देशित किया। वही उपाध्यक्ष एवं पूर्व में पार्षद रहे राधे लाल  ने बताया कि  1987 में ही यह क्षेत्र नगर निगम की सीमा में आ गया था। लेकिन तब से लेकर अबतक समस्याएं लगातार बनी हुई है। यहां की सबसे बड़ी समस्या जलनिकासी की है। जलनिकासी ना होने के कारण यहां सड़के भी खराब हो जाती है। अमृत योजनाओं का पैसा जल्द से जल्द लाने का प्रयास करेंगी। महापौर संयुक्ता भाटिया ने नगर अभियंता पी के श्रीवास्तव को जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। महामंत्री  रजत मेहरा ने ओ.टी.एस स्कीम फिर लाने की बात कही। जिसपर महापौर ने मुख्य कर निर्धारण बैठक में मौजूद अधिशाषी अभियंता  पी.के श्रीवास्तव  ने बताया कि नाला निर्माण के लिए हमने अमृत योजना के तहत लाने का प्रस्ताव शासन को दिया है, जलनिगम के साथ हमारा पत्राचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि अमृत योजना के अंतर्गत एस टी पी सहित जल निकासी हेतु सई नदी तक सीवरेज लाइन डालने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। जल्द ही इसका समाधान हो जाएगा। महापौर ने नगर अभियंता पी के श्रीवास्तव को तबतक तात्कालिक व्यवस्था हेतु अमौसी इंडस्ट्रीयल एरिया में पीछे बनी नहर में एस टी पी बना कर जल निकासी की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। महापौर ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया के समुचित विकास के साथ ही इसको आदर्श औद्योगिक क्षेत्र बनाने लिए समुचित प्रयास करेंगी। महापौर ने बताया कि जल्द ही टेक ओवर करने के साथ ही निरंतर संवाद के लिए लोक मंगल दिवस के जैसे ही उद्यमियों के लिये भी हर माह उद्यमी दिवस होगा, जिससे औद्योगिक क्षेत्र संबंधित समस्याओं का निस्तारण तत्काल संभव हो सके। इस अवसर पर महापौर सहित अमौसी इंडस्ट्रियल एरिया के अध्यक्ष शिव शंकर अवस्थी, सहित अन्य अधिकारी गण और उद्यमी बंधु उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article