यूपी के 217 स्थानों पर दीपावली मेले का शुभारम्भ, लांच हुआ लोगो By (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)2021-10-26

14755

26-10-2021-


लखनऊ। राजधानी समेत 16 निगमों और 2 सौ नगर पालिका में एक साथ दिवाली मनाने का योगी सरकार ने मन बना लिया है। इसके लिए नगर विकास विभाग ने लोगो लांच  किया। बता दें कि विकास विभाग की ओर से 28 से 3 नवंबर के बीच होने वाले विज्ञान दीपोत्सव के लोगों का मंगलवार को नगर निकाय निदेशालय सभागार गोमती नगर में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान पूरे यूपी में 200 नगर पालिका और 17 नगर निगमों में एक साथ विकास दीपोत्सव मनाया जाएगा।कार्यक्रम में एकीकृत रूप से उत्तर प्रदेश सरकार का लोगो, स्वच्छ भारत मिशन का लोगो, चौरी-चौरा घटना से संबंधित लोगो तथा आजादी का अमृत महोत्सव ’75 वर्ष’ के लोगो का अनावरण किया गया। साथ ही 6 नगर निगम यथा लखनऊ नगर निगम, अयोध्या नगर निगम, गोरखपुर नगर निगम, वाराणसी नगर निगम, आगरा नगर निगम, गाजियाबाद नगर निगम के लोगो का अनावरण किया गया। कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव, महापौर लखनऊ, नगर आयुक्त लखनऊ उपस्थित व अन्य गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे। अपर मुख्य सचिव, उ.प्र. द्वारा कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री, महापौर लखनऊ तथा उपस्थित पत्रकार बंधुओं व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया गया। अवगत कराया गया कि विकास दीपोत्सव का आयोजन विकास की श्रृंखला में अभिनव प्रयोग है। मंत्री आशुतोष टंडन ने अपने उद्बोधन में कहा गया कि मुख्यमंत्री  की प्रेरणा से प्रदेश के  विकास दीपोत्सव के माध्यम से कुल 217 स्थानों पर दीपावली मेले का शुभारम्भ होगा। इस मेले के माध्यम से स्थानीय स्तर कार्य करने वाले पथ विक्रेताओं को अपनी आय बढ़ाने के लिए एक वृहद बाजार उपलब्ध होगा तथा अपनी आय में वृद्धि करने का बहुत अच्छा मौका मिलेगा। इस मेले में पथ विक्रेताओं को स्टॉल के साथ-साथ अनेक सुविधाएं एक साथ दी जायेगी। पथ विक्रेताओं को इस मेले के माध्यम से अपने उत्पाद विक्रय करने के साथ-साथ आम नागरिकों को मनोरंजन के साथ-साथ आवश्यक वस्तुएं क्रय हेतु उपलब्ध होगी। परिवार व बच्चों के लिए मेले में आकर्षण झूले लगाये गये है तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।  आशुतोष टंडन ने बताया कि इस दौरान लखनऊ में आयोजित मेले में फेरी नीति के तहत काम शुरू करने वाले पटरी दुकानदारों को स्पेशल जगह दी जाएगी। इसमें प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना से लोन लेने वाले लोगों को विशेष जगह दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन करेंगे। इस दौरान सफाई कर्मचारियों, स्वयं सहायता सहूम समेत कई लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा। नगर विकास मंत्री के साथ मेयर आयुक्त टंडन, अपर मुख्य सचिव नगर विकास रजनीश दुबे और नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी समेत कई लोग मौजूद रहे। इसके अलावा सुर के बादशाह और कैलाश खेर भी अपनी अपनी प्रस्तुती देंगे। लखनऊ के लोगों को 28 से 4 नवंबर तक प्रतिदिन नाइट में फुल मनोरंजन मिलेगा। नगर निगम की ओर से झूलेलाल वाटिका में स्वनिधि दीपोत्सव में यह कलाकार आएंगे। मेले में बॉलीवुड नाइट के साथ कॉमेडी का तड़का दिखेगा। इसमें बादशाह, कैलाश खेर, राजू श्रीवास्तव, मालिनी अवस्थी समेत कई बॉलीवुड शख्सियत अपना आ रहे हैं। इसके साथ ही मेले में गोबर से बनी मूर्तियां और कई सामान की ऑनलाइन बुकिंग होगी। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि मेले का मकसद पटरी दुकानदारों की आय बढ़ाने के लिए उपयुक्त प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना है। इसमें मैजिक शो, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली के अलावा स्थानीय लोक गायन, कला और कौशल प्रदर्शन का प्रदर्शन किया जाएगा।इसके अलावा प्रत्येक जोन से दुकानें लगेगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कान्हा उपवन में गाय के गोबर से एक लाख दीये तैयार किए गए हैं जो दीपावली के एक दिन पहले गोमती तट पर जलाए जाएंगे। यह आयोजन पिछले साल भी हुआ था। बताया कि गाय की गोबर से लक्ष्मी माता, गणेश भगवान, कुबेर भगवान समेत कई मूर्तियां बनाई जा रही हैं। अधिकारियों के मुताबिक, मूर्तियों को बेचने के लिए फन मॉल, हजरतगंज, अमीनाबाद समेत अन्य बाजारों में स्टॉल लगाए जाएंगे। इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।
------------------------------------------------

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article