क्लाइमेट चेंज कान्क्लेव के लोगो का किया अनावरण By (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)2021-10-26

14756

26-10-2021-
लखनऊ। प्रदेश के पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री दारा सिंह चौहान ने मंगलवार को एक होटल मेंउत्तर प्रदेश क्लाइमेट चेंज कान्क्लेव-2021 के लोगो का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जर्मन एजेंसी फॉर डेवलपमेन्ट कारपोरेशन (जीआईजेड) के सहयोग से आगामी 28 व 29 अक्टूबर को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में दो दिवसीय उत्तर प्रदेश क्लाइमेट चेंज कान्क्लेव-2021 का आयोजन किया जा रहा है जिसका उदघाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा।
वन मंत्री ने कहा कि कान्क्लेव में जलवायु परिवर्तन के प्रभावों, चुनौतियों तथा समाधानों पर शिक्षाविदें, वैज्ञानिकों तथा विद्वानों द्वारा विचार व्यक्त किये जाएंगे। सम्मेलन में कुल 11 सत्र आयोजित होंगे। प्रथम दिवस को 05 सत्र तथा द्वितीय दिवस को 6 सत्र रखे गये हैं। पहले दिन रोल आॅफ इनवायरमेंटल लीगल फ्रेमवर्क इन क्लाइमेट एक्शन, क्लाइमेट साइंस-डिकोडिंग 1.5 डिग्री सेंटीग्रेट एंड क्लाइमेट वलनेरेबिलिटी इन उत्तर प्रदेश, क्लाइमेट चेंज-पॉलिसीज एंड गवर्नेंस फॉर एडाप्शन, मिटिगेशन एंड ग्रीन एनर्जी, इंटीग्रेशन आॅफ सीसीए एंड डीपीआर इन डेवलपमेंट स्कीम्स/प्लानिंग (फोकस आॅन ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लानिंग/लोकल प्लानिंग) तथा नेचर बेस्ड सॉल्यूशन टु क्लाइमेट चेंज एंड नेचुरल डिजास्टर्स का आयोेजन होगा। इसी तरह दूसरे दिन सस्टेनेबल लाइफस्टाइल एण्ड कार्बन फुटप्रिंट, सर्कुलर इकॉनमी व रोल आॅफ मीडिया इन क्लाइमेट एडवोकेसी एण्ड अवेयरनेस आदि विषयों पर वक्तागणों द्वारा विचार व्यक्त किये जाएंगे। विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता अश्विनी कुमार चौबे, केन्द्रीय राज्यमंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, फगन सिंह कुलस्ते, केन्द्रीय राज्यमंत्री, इस्पात एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा अर्जुन राम मेघवाल, केन्द्रीय राज्यमंत्री, संसदीय कार्य एवं संस्कृति मंत्रालय आदि द्वारा की जाएगी। कहा कि जलवायु परिवर्तन ने वैश्विक पारिस्थितिक तंत्र, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति और मानव स्वास्थ्य को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित किया है। शिक्षाविदों, विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों और नीति-निमार्ताओं सहित विभिन्न विद्वानों के बहुमूल्य सुझावों और विचारों से  जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों से बचाव और समाधान खोजने की दिशा में यह सम्मेलन एक अद्वितीय मंच के रूप में कार्य करेगा।
श्री चौहान ने कहा कि भारत में ताइवान सरकार के आधिकारिक प्रतिनिधि राजदूत बौशुआन गेर ने सम्मेलन में शामिल होने के लिए अपनी सहमति दी है। साथ ही माननीय न्यायमूर्ति श्री आदर्श कुमार गोयल, चेयरमैन, राष्ट्रीय हरित अधिकरण, नई दिल्ली व डॉ. राजीव कुमार, उपाध्यक्ष, नीति आयोग भी सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे। कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय आदि के विभिन्न विशेषज्ञ इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रतिभाग करेंगे तथा अपने विचार व्यक्त करेंगे। लोगो अनावरण के दौरान पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सचिव सुनील पाण्डेय, प्रधान मुख्य वन संरक्षक पवन शर्मा, मुकेश कुमार, पंकज मिश्र, सुनील चौधरी सहित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव अजय कुमार शर्मा, मनीष मित्तल, आरके सिंह व जीआईजेड के मानस द्विवेदी, रोहित, पंकज आर्या, आर्थर डी लिटिल के स्टेट हेड व इंडो अमेरिकन चैम्बर आॅफ कॉमर्स के चेयरमैन, लखनऊ चैप्टर व एक्जीक्यूटिव काउंसिल मेम्बर मुकेश सिंह, पीएचडी चैम्बर आॅफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के रेजिडेंट डायरेक्टर अतुल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article