फ़कीर समाज देश में बिभिन्न धर्मो को एकसूत्र में बांधने कार्य किया By (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)2021-11-01
सम्बंधित खबरें
01-11-2021-
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संघ रक्षक इन्द्रेश कुमार ने कहा कि एक साधुसन्त फ़कीर की ये विशेषता होती है की उसे जनमानस की खूबियां ही नज़र आती हैं एवम वो अपने भक्तों के लिए सदैव मंगलकामना ही करता है।मोबाइल कॉल के माध्यम से सभा को किया सम्बोधित। मुख्य अतिथि रहें राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ज़नाब जमाल सिद्दीकी ने किया वादा सरकार देगी सुरक्षा एवं संरक्षण, दिल्ली,सूफ़ीसन्तफ़कीर शाह मलंग समाज महाबैठक के सुभअवसर पर देशभर से आये मलंग सूफ़ीसन्तों को मोबाइल पर ख़िताब करते हुए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संघ रक्षक इन्द्रेश कुमार जी ने कहा कि एक साधुसन्त फ़कीर की ये विशेषता होती है की उसे जनमानस की खूबियां ही नज़र आती हैं एवम वो अपने भक्तों के लिए सदैव मंगलकामना ही करता है।उन्होंने देश की एकता,अखंडता,अमनो-चमन में सूफ़ीसन्त फ़कीरों का महत्वपूर्ण योगदान का वर्णन करते हुए दीपावली की बधाई दी। त्यौहार पर सभी धर्मों को देश की ख़ुशहाली आपसी प्यार मुहब्बत के नाम दीप प्रज्वलित करने गाय के दूध पर आधारित मिठाईयां भेंट करने को कहा।
*महाबैठक के मुख्य अतिथि रहें राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ज़नाब जमाल सिद्दीकी जी ने कहा कि फ़कीर समाज देश में बिभिन्न धर्मो को एकसूत्र में बांधने कार्य किया है!* और यह कर भी रहा है फ़कीर समाज कभी किसी से कुछ नहीं मांगा हमेशा आशीर्वाद दुवाएं दी हैं।और हमें गर्व है फ़कीर समाज पर क्योकि हमारा वज़ीरेआजम भी फ़कीर है।इसलिए इस समाज की सुरक्षा एवं संरक्षण हमारे सरकार की पहली प्राथमिकता है।उन्होंने सूफीज्म को बढ़ावा देने एवं मलंगों की सुरक्षा हेतु गनर सहित उनकी बिरासत को भी बचाने के लिए अस्वासन दिया। शाह समाज ने भी उन्हें भरोशा दियाला कि यदि सरकार अपने वादे को पूरा करता है तो हम भारत वर्ष के सूफ़ी एक बड़ी सभा कर माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी को बधाई देंगे।परंतु जिस प्रकार मलंगों को मात्र एक फ़ोटो सेल्फी लेने के लिए पेश कर हमेशा से राजनीति की रोटियां सेंकी जा रही हैं वह गलत है।इसलिए 31अक्टूबर दिल्ली महाबैठक के बाद सूफ़ीसन्त फ़कीर शाह मलंग समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय सूफ़ी इस्लामिक बोर्ड ऑफ मलंग की अध्यक्षता में यह एलान करते हैं कि आज और अभी से हम पूरे देश में न कोई सभाएं करेंगे न ही किसी पार्टी या संगठन में शिरकत करेंगे।यदि इसके विपरीत कोई जाता है तो हमारे बड़े बाबा पीरे ला सानी महबूबे सुब्हानी सूफिये बा सफा हुज़ूर ताजदारे मलंगां शैखे तरीकत फिल हिन्द_ सरकार सैय्यद मासूम अली शाह मलंग मदारी की शान में गुस्ताखी एवं हुज़ूर फखरे मलंग सूफ़ी सैय्यद रफीक अली मलंग मासूमी मदारी तथा ज़ीनते सरताजे मलंगां सूफ़ी महमूद अली शाह मलंग फरमूदी मदारी के आदेश का अवहेलना होगा।इसलिए इस आदेश की अवहेलना कोई भी वास्तविक सूफ़ी नही करेगा। *राष्ट्रीय सूफ़ी इस्लामिक बोर्ड ऑफ मलंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफ़ी शाह सैय्यद जियारत अली मलंग हक्कानी मदारी जी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सूफियों ने हमेशा से दुनिया में शांति का पैगाम दिया है!* परंतु कुछ तथाकथित मुल्लों,कट्टरपंथीयों के गलत बयानबाजी से सूफ़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।इसलिए शाह समाज को एक जुट होकर राष्ट्रीय स्तर पर एक पैगाम देना होगा कि हम हमेशा से सर्व धर्म समभाव को तरज़ीह देने वाले पंथ हैं।
*बैठक में उपस्थित मुख्यवक्ता मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संगठन संयोजक गिरीश जुयाल जी ने संबोधित करते हुए कहा कि इंसानियत सबसे पहले है हमें एकजुट होकर भारतीयता का लक्ष्य विश्व को श्रेष्ठता की ओर ले जाना हैँ !* उन्होंने शाह समाज से मानवता को बढ़ाने वाले अनेक प्रकार के कार्यक्रम करने को लेकर चर्चा किया खासकर देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के अवसर पर इस दिवाली को अपने अपने घरों में चिराग करने के साथ-साथ देश के लिए कुर्बानी देने वाले अपने बुजुर्गों के मजार पर भी चिरागा करेगा।फकीर समाज कट्टरता के विरुद्ध रहा है।हुब्बल वतनी पर यकीन करता है। इसे एक अभियान में बदलने की जरूरत है अंत में उन्होंने ने कहा कि इस दिवाली को आत्मनिर्भर दिवाली के रूप में मनवाने पर जोर दें। *राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन के मार्गदर्शक ताहिर शाह सांई बाबा फ़कीर ने कहा कि राष्ट्रीय शाह समाज विद्यालय सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं हस्तांतरण में राष्ट्र के आदर्शों और विचारधाराओं को फैलाने के लिए है।* सूफ़ीसन्तफ़कीर शाह मलंग परिवार की दीनी और दुनियावी तालीम को जोड़ने वाली कड़ी है। जो विद्यार्थियों के बहुमुखी प्रतिभा विकास का महत्वपूर्ण साधन होगा।
*ज़ीनते सरताजे मलंगां सूफ़ी महमूद अली शाह मलंग फरमूदी मदारी जी ने देश में खुशहाली के लिए शाह समाज को एकजुट होने का पैगाम देते हुए कहा कि कट्टरता कट्टरपंथी इस्लाम का हिस्सा नहीं है हम सूफ़ी मानवता को सर्वोपरी मानते है।*
हजरत आमीन बाबा मलंग मासूमी मदारी गुजराती जी ने सूफियों की परंपरा संस्कृति से समाज को अवगत कराया और आम आवाम के लिए दुवाएं की।
*हिंदुस्तान-ए-ताज हुज़ूर फखरे मलंग सूफ़ी सैय्यद रफीक अली मलंग मासूमी मदारी जी ने देश की उन्नति,एकता,अमन-चैन के लिए दुवाएं की।*
बैठक में तेरह अलग-अलग राज्यों से सूफ़ीसन्तफ़कीर शाह मलंग समाज सहित पूरे देश से संगठन पदाधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि हाज़ी जहीर अहमद पूर्व केंद्रीय मंत्री बीजेपी उर्दू एकेडमी सदस्य उत्तर प्रदेश सरकार भी मौजूद रहें।
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article