गुरू कृपा डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम By मोहम्मद बिलाल2021-11-18

14872

18-11-2021-


बहराइच 18 नवम्बर। ‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी अर्ह नागरिकों को नाम सम्मिलित कराये जाने तथा आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान में जनपद के शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु गुरू कृपा डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने मतदाता शपथ दिलायी। 
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि लोकतन्त्र की मज़बूती एवं सुदृढ़ता के लिए जन-जन की सहभागिता ज़रूरी है। डॉ. चन्द्र ने छात्र-छात्राओं का आहवान किया जागरूकता कार्यक्रम का श्रीगणेश अपने परिवार से करें। परिवार के जिन सदस्यों का नाम यदि मतदाता सूची में नहीं है तो, आपकी जिम्मेदारी है कि सभी सदस्यों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ-साथ परिवार में दादा-दादी, नाना-नानी, माता-पिता, काका-काकी, ताया, भाई-भाभी सहित परिवार के साथ रहने वाले सेवकों को भी मतदान के साथ-साथ कोविड टीकाकरण के लिए अवश्य जागरूक करें। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने बच्चों से संवाद स्थापित करते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ष 01 जनवरी के आधार पर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्यक्रम संचालित किया जाता है। जिसका उद्देश्य यही है कि मतदाता बनने की अर्हता रखने वाले सभी नागरिकों को नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो सके। साथ ही यदि कोई त्रुटियॉ हैं तो उन्हें भी दुरूस्त कर लिया जाय। कार्यक्रम के माध्यम से डॉ. चन्द्र ने सभी का आहवान किया 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं तथा जेण्डर रेशियों बढ़ाये जाने के उद्देश्य से अधिक से अधिक युवक-युवतियों तथा महिलाओं का पंजीकरण कराये जाने में सहयोग प्रदान करें। डॉ. चन्द्र ने बच्चों को मादक पदार्थों से सदैव दूर रहें तथा फास्ट फूड के स्थान पर ताजे़ फल, सब्ज़ियों तथा अन्य पौष्टिक पदार्थों का सेवन करें। बच्चों से सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रयोग से दूर रहकर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग प्रदान करने की भी अपील की। 
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को डिप्टी कलेक्टर सुभाष सिंह धामी व प्रशिक्षु पीसीएस अमन देओल ने छात्र-छात्राओं के साथ अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि कभी भी कठिन परिश्रम से मुॅह न चुरायें। सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ ने विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए बच्चों का आहवान किया कक्षा 06 से कक्षा 12 तक की पढ़ाई कैरियर के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। विद्यालय के छात्र मोहम्मद सलमान, अभिषेक वर्मा, छात्रा माही सिंह, साक्षी लखानी सहित अन्य छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी ने पुरस्कृत किया। छात्र-छात्राओं से संवाद के दौरान छात्रा शिप्रा सिंह को पंजीकरण के लिए अर्ह पाये जाने पर डीएम ने तहसील प्रशासन को छात्रा का पंजीकरण कराये जाने का निर्देश दिया। राहत जनता इण्टर कालेज नानपारा के प्रधानाचार्य डॉ. दीनबन्धु शुक्ला ने भी कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। इस अवसर पर तहसीलदार न्यायिक सुनील कुमार, नायब तहसीलदार हबीबुर्रहमान, विद्यालय के प्रबन्धक प्रदीप रायतानी सहित अन्य सम्बन्धित लोग तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम के अन्त में कालेज की प्रधानाचार्या छवि रायतानी ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article