‘‘आ रहा है लोकतंत्र का पर्व इसमें, बढ़-चढ़ कर सभी की भागीदारी होनी चाहिए’’ By मोहम्मद बिलाल2021-11-20
सम्बंधित खबरें
20-11-2021-
बहराइच 20 नवम्बर। ‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी अर्ह नागरिकों को नाम सम्मिलित कराये जाने तथा आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान में जनपद के शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) अन्तर्गत शनिवार को देर शाम किसान महाविद्यालय के सभागार में काव्य संध्या का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने मतदाता जागरूकता को लेकर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ के माध्यम से आगामी विधानसभा चुनाव में शुचितापूर्ण मतदान कराए जाने की अपील करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने का आह्वान किया। काव्य संध्या के अवसर पर मतदाता पुनरीक्षण में लगे हुए सभी अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि अभी भी जनपद में कई क्षेत्रों में मतदान के लिए मतदाता सूची में महिला पुरुष अनुपात असंतुलित है।
जेण्डर रेशियों को संतुलित करने हेतु डीएम ने कहा कि पुनरीक्षण कार्य में लगे सभी कार्मिक महिला मतदाताओं को ध्यान में रखकर उन्हें अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में शामिल करें। डॉ. चन्द्र ने 18-19 वर्ष आयु वर्ग के युवक-युवतियों का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने हेतु निर्देशित किया किया 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा वर्ग का प्रपत्र-6 भरवाकर सूची में नाम शामिल कराया जाय। अपर जिला अधिकारी मनोज ने सभी कार्मिकों को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर मतदाता सूची के सम्बन्ध जागरूक कर नए लोगों को मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश दिया। तत्पश्चात आमंत्रित कवियों ने स्वीप कार्यक्रम के जनपद प्रभारी डॉ. दीनबन्धु शुक्ल के संचालन में मतदाता जागरूकता पर अपना काव्यपाठ का श्रीगणेश किया। लखनऊ से आए कवि लोकेश त्रिपाठी ने पढ़ा आ रहा है लोकतंत्र का पर्व इसमें, बढ़-चढ़ कर सभी की भागीदारी होनी चाहिए, राजा सुहेलदेव की वीरभूमि, मतदान के दिन भी रिकार्डधारी होनी चाहिए। मुरादाबाद की कवयित्री रश्मि प्रभाकर ने पढ़ा वोट करो घर से निकलो अब कर लो तुम मतदान, देश के हित में बहुत जरूरी है ये पावन काम, चलो मतदान करो जी, ये पावन काम करो जी। गोण्डा के अमर सिंह विशेन ने पढ़ा आया अभी चुनाव है करना है मतदान, ठोक बजाकर वोट दें रखना हम को ध्यान, रखना हम को ध्यान नहीं छूटे मतदाता, एक वोट का दान बदल दे भाग्य विधाता। लखनऊ के रोहित राहिल ने पढ़ा देखो न कभी तुम जात पात ये देश हमारा है, इस देश की ताकत मतदाता ये वेश हमारा है, करना है मतदान पूर्ण गौरवशाली प्रदेश बने, इतिहास तुम्हे अब रचना है ये प्रदेश तुम्हारा है। स्थानीय कवि प्रदीप बहराइची ने पढ़ा निर्भय होकर बूथ पे जाकर मत का दान जरूरी है, आवश्यकता बहुत बड़ी मत कहना कि मजबूरी है, स्थायी, मजबूत अगर सरकार वोट से चुन पाये, समझो अच्छे नागरिक की इक जिम्मेदारी पूरी है।
कवयित्री प्रतिभा मिश्रा ने पढा जाति धर्म ऊंच नीच भेदभाव छोड़ सब राष्ट्र धर्म प्रथम हेतु उत्थान.कीजिए, स्वीप के जागरण से प्रतिभा की प्रार्थना ये, स्व हित राष्ट्र हित में मतदान कीजिए। योगेन्द्र योगी ने पढ़ा मत देके अपने राष्ट्र का निर्माण कीजिए, ये स्वीप की आवाज है मतदान कीजिए। वहीं लाल नानपारवीं ने मतदाता जागरूकता को लेकर अपनी रचनाओं से सभी को प्रभावित किया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु पीसीएस अमन देओल, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चंद्रपाल ,ईओ नगर पालिका परिषद दुर्गेश्वर त्रिपाठी, मेजर डॉ. एस पी सिंह, डॉ. विनय सक्सेना, कार्यक्रम संयोजक विकास जायसवाल धोनी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के गायन से हुआ।
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article