सफाई कर्मी को अपनी धुन पर नचा रहे ग्राम प्रधान के कानों में नहीं रेगी जू By बलवंत कुमार 2021-11-20
सम्बंधित खबरें
20-11-2021-
बछरावां रायबरेली। विकास क्षेत्र के अंतर्गत थुलेडी ग्राम सभा में विगत कुछ दिन पूर्व गंदगी की समस्या को लेकर समाचार पत्र द्वारा खबर प्रकाशित की गई थी, खबर प्रकाशन के पश्चात खबर को जिम्मेदारों तक पहुंचाया गया। परंतु उनके कानों में जूं तक नहीं रेंगी। और गंदगी जैसी की तैसी पड़ी है। जबकि ग्राम सभा में नियुक्त सफाई कर्मचारी गंगाराम द्वारा यह पूर्व में ही बता दिया गया है कि ग्राम प्रधान अपने व्यक्तिगत व्यवहार को दृष्टिगत रखते हुए मुझे लोगों के यहां शादियों में सफाई करने के लिए भेज देते हैं। ग्राम सभा में गंदगी की समस्या को लेकर का क्या कहना है ग्राम प्रधान पति सानू खान का: ग्राम सभा में गंदगी की समस्या को लेकर जब संवाददाता ने दूरभाष के माध्यम से ग्राम प्रधान पति सानू खान से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत या व्यवहारिक रूप से गांव में जब किसी के यहां निकाह या विवाह होता है तो मुझे सफाई कर्मचारी को उसके यहां सफाई कर्मचारी को सफाई करने के लिए भेजना पड़ता है।
सफाई कर्मचारी के मौलिक अधिकारों को लेकर क्या कहना है उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नीरज चौरसिया का: ग्राम सभा की सफाई न होने एवं ग्राम सभा में नियुक्त सफाई कर्मचारी का शारीरिक रूप से ग्राम प्रधान द्वारा शोषण किए जाने को लेकर जब संवाददाता द्वारा दूरभाष के माध्यम से उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नीरज चौरसिया से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारियों के अपने मौलिक अधिकार होते हैं, अपने नियम होते हैं। किसी भी ग्राम सभा में नियुक्त सफाई कर्मचारी ग्राम प्रधान के व्यक्तिगत व्यवहार एवं व्यवहारिक दृष्टिकोण को दरकिनार रखते हुए केवल सरकारी स्थानों पर सफाई करने के लिए नियुक्त है। ग्राम प्रधान द्वारा सफाई कर्मचारी को अपना व्यक्तिगत व्यवहार अदा करने के लिए किसी के यहां कार्यक्रम में सफाई के लिए भेजा जाता है तो यह सरासर गलत है।
इस समस्या पर क्या कहना है एडीओ पंचायत प्रेमपाल सिंह का: संबंधित समस्या के संपूर्ण वृत्तांत को लेकर जब संवाददाता द्वारा दूरभाष के माध्यम से एडीओ पंचायत प्रेमपाल सिंह को अवगत कराया गया तो उन्होंने बताया कि अगर ग्राम प्रधान द्वारा सफाई कर्मचारी के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है तो यह गलत है क्योंकि सफाई कर्मचारी सरकार द्वारा नियुक्त कर्मचारी है न कि किसी भी ग्राम प्रधान का व्यक्तिगत कर्मचारी।
अब ऐसे में ग्राम प्रधान के रवैया को देखकर यह कहना कतई गलत नहीं होगा कि वह सफाई कर्मचारी को अपनी उंगली पर नचाने में तो कामयाब हो रहे हैं। लेकिन गांव में सफाई की समस्या दयनीय बनी हुई है और जनता अपने हाथों सफाई करने पर मजबूर है, यह एक यक्ष प्रश्न बना हुआ है?
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article