ठाकुर हुकुम सिंह इण्टर कालेज कैसरगंज में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम By मोहम्मद बिलाल2021-11-21
सम्बंधित खबरें
21-11-2021-
बहराइच 21 नवम्बर। ‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी अर्ह नागरिकों को नाम सम्मिलित कराये जाने तथा आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान में जनपद के शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) अन्तर्गत शनिवार को हुकुम सिंह इंटर कॉलेज परिसर, कैसरगंज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील मुख्यालय स्थित विद्यालय रामकृष्ण परमहंस पी.जी. कॉलेज, हुकुम सिंह इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज व सरदार पटेल इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि आधुनिक युग में किसी भी कार्यक्रम की प्रेरणा के मूल स्रोत छात्र ही हैं। इसलिए भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुसार मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित कार्यक्रमों अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाय ताकि अधिक से अधिक लोगों को नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किया जा सके साथ ही उन्हें मतदान के लिए प्रेरित भी किया जाय। डॉ. चन्द्र ने आहवान किया ऐसे सभी छात्र-छात्राएं जो 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्र पर जाकर अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य सम्मिलित करायें तथा दूसरों लोगों को भी प्रेरित करें।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने कहा कि सभी छात्र छात्राएं अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए लोगों को मतदाता पहचान पत्र बनवाने तथा मतदान करने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम के संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चंद्रपाल व तहसीलदार कैसरगंज शिव प्रसाद सहित अन्य लोगों ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लोगों से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अपील की। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित कविताएं प्रस्तुत करने पर डीएम डॉ. चन्द्र नकद धनराशि देकर छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को जिलाधिकारी द्वारा मतदाता शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के गायन से हुआ। इस अवसर पर हुकुम सिंह इण्टर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य तेज नारायण, प्रशासनिक अधिकारी आनन्द कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह, शिक्षक ज्ञान चंद कनौजिया, धु्रव राज सिंह, कमलेश कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार, डॉ. लतिका सिंह, डॉ. बबिता रानी श्रीवास्तव, शकुन्तजा सिंह, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कैसरगंज की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका पूनम रानी, रीता कुमारी वर्मा, अनुपमा चौधरी, सरदार पटेल इंटर कॉलेज के शिक्षक पवन कुमार सिंह, अनिल कुमार पाठक आदि अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article