आयुक्त ने स्वास्थ्य सेवाओं को जिम्मेदारी के साथ संचालित करने के दिये निर्देश By विष्णु सिकरवार 2021-12-13

15098

13-12-2021-


आगरा। मण्डलायुक्त अमित गुप्ता ने आयुक्त सभागार में मण्डलीय विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में परिवार नियोजन कार्यक्रम में प्रगति न पाये जाने पर मुख्य चिकित्साधिकारी आगरा, मथुरा तथा फिरोजाबाद को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को पूर्ण क्षमता के साथ संचालित किया जाय, जिससे इनका लाभ जरूरतमंदों को समय से मिल सकें। उन्होंने आरटीपीसीआर की टेस्टिंग को लैब द्वारा बढ़ाये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की सतत समीक्षा करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को पुनः निर्देशित किया कि स्वास्थ्य कर्मियों (आशा व एएनएम) द्वारा भ्रमण के दौरान भरे जाने वाले प्रपत्रों की समय-समय पर चेकिंग की जाय, ताकि कार्य की समीक्षा हो और प्रपत्र भी पूर्ण हो सकें। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान गोल्डन कार्ड तेजी से बनवाए जाने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग आदि को बढ़ाने के निर्देश दिए। समय-समय पर एंटी लार्वा छिड़काव व फागिंग आदि कराए जाने को भी कहा।
आयुक्त ने शास्त्रीपुरम व नरायच में आवास आवंटन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की, जिसमें बताया गया कि आवंटन के लिये 34 आवास शेष हैं, जिनका आवंटन शीघ्र कर दिया जायेगा। उन्होंने कांशीराम योजना के अन्तर्गत निर्मित भवनों में पानी, विद्युत आदि की व्यवस्था शीघ्र कराये जाने के निर्देश दिये, जिससे आवंटियों को लाभ मिल सकें। उन्होंने निर्माणधीन परियोजनाओं से सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि जिन परियोजनाओं में किसी कारणवश व्यवधान उत्पन्न हो रहा है, उसके लिये तत्काल पत्राचार कर आवश्यक कार्यवाही करें, जिससे कार्य समय से पूर्ण हो सकें। उन्होंने गौशालाओं में रक्षित दुधारू गोवंश को जरूरतमंदों को दिये जाने के सम्बन्ध में की जाने वाली कार्यवाही करते हुये नियमानुसार उनको सुपुर्द कराये जाने का कहा।
बैठक में श्री गुप्ता ने विद्यालयों के भवनों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि शेष जर्जर भवन में कक्षायें न चलायी जायें और उनका शीघ्रता के साथ ध्वस्तीकरण कराया जाय। आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालयों को आवश्यक सुविधाओं से संतृप्त कराया जाय। उन्होंने सड़क कार्य की समीक्षा में बोदला तथा अलबत्तिया रोड को 20 दिसम्बर तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि 50 लाख से 50 करोड़ की लागत के मध्य की परियोजनाओं का नियमित तकनीकी परिक्षण किया जाय और अब तक पायी गयी कमी के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही की आख्या तीन दिन में प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देशित किया कि नगर-निगम यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी कूड़ा अधिक समय तक न रहने पाये और सड़क के किनारे पर उड़ने वाली धूल को रोकने के लिये स्थायी समाधान निकाला जाय। उन्होंने अनाथ आश्रमों का भी निरीक्षण करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया।
बैठक में जिलाधिकारी आगरा प्रभु एन सिंह मथुरा, फिरोजाबाद एवं मैनपुरी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article